Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowटिहरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलेश्वर का जिलाधिकारी ने किया औचक...

टिहरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलेश्वर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, रोगियों एवं तीमारदारों से की बातचीत

नई टिहरी :-जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों, एवं साफ-सफाई इत्यादि का जायजा लिया। बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वार्डो में भर्ती रोगियों एवं तीमारदारों से भी वार्ता की।

वार्ता के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती रोगियों एवं तीमारदारों ने चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। वहीं परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ कूड़े एवं बायोमेडिकल वेस्ट के एकत्रीकरण एवं उचित प्रबंधन पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला में विभिन्न जांचों संबंधी उपकरण, एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन इत्यादि सक्रिय अवस्था मे पाई गई वहीं स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक सहित समस्त पैरामेडिकल स्टाफ मौके पर उपस्थित पाया गया।

इस अवसर पर बताया गया कि बुधवार को दो महिलाओं जिसमे एक ऑपरेशन (सिजेरियन) द्वारा एवं दूसरा प्रसव सामान्य रूप से सफलतापूर्वक कराया गया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं स्वछता के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत यह स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की आमजन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसी प्रकार जनपद के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए मुहैय्या करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा है। मौके पर उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी, प्रभारी चिकितिसाधिकारी डॉ श्याम विजय सिंह, डॉ नीरज कर्दम के अलावा अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments