Friday, April 19, 2024
HomeNationalस्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित: ट्वीट कर कहा-जो लोग मेरे संपर्क में आए...

स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित: ट्वीट कर कहा-जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो भी जांच करा लें

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित बीजेपी नेताओं की सूची में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हो गई हैं। कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। ईरानी ने ट्वीट में लिखा, “बताते हुए शब्दों को ढूंढना मेरे लिए बहुत कठिन है, इसलिए मुझे सरलता से कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं और जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द अपने हाथों से जांच करवाएं। बता दें कि हाल में ही स्मृति बिहार चुनाव में प्रचार के लिए गईं थीं, जहां उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया था। वो भाजपा की स्टार प्रचारक की सूची में भी शामिल हैं। अब तक बिहार चुनाव में लगे भाजपा के 8 से अधिक नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सारंग से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

देश में 80 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 79 लाख 90 हजार 643 केस आ चुके हैं। आज यह आंकड़ा 80 लाख के पार जाना तय है। एक्टिव केस भी 6 लाख 11 हजार हैं, जो 6 लाख से नीचे जा सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को 43 हजार 34 केस आए, 58 हजार 428 मरीज ठीक हुए और 517 की मौत हो गई। अब तक 72 लाख 57 हजार 444 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 1 लाख 20 हजार 61 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments