Thursday, April 18, 2024
HomeTrending Nowएसएमजेएन डिग्री कॉलेज ने प्रवेश हेतु लांच किया वेब पोर्टल

एसएमजेएन डिग्री कॉलेज ने प्रवेश हेतु लांच किया वेब पोर्टल

हरिद्वार 05 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) एस एम जे एन पीजी कॉलेज में अब प्रवेश के लिए  बुधवार को   कॉलेज प्रबंध समिति के मंहत लखन गिरी अध्यक्ष प्रबंध समिति, महंत रविंद्र पुरी सचिव प्रबंध समिति एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण हेतु वेब पोर्टल को   लांच किया गया । इस वेब पोर्टल पर जाकर प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना फार्म भर कर अपने को रजिस्टर्ड कर सकते हैं। बीए ,बी कॉम, एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए आज (2बजे दोपहर) से ऑन-लाइन https://online.smjn.org/  वेब पोर्टल को प्रारंभ कर दिया गया है । कोरोनावायरस महामारी के चलते महाविद्यालय द्वारा उठाया गया यह एक ऐतिहासिक कदम है।अब प्रवेश के लिये  किसी भी छात्र छात्रा को कॉलेज में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह आपने मोबाइल फोन , साइबर कैफे में जाकर के अथवा लैपटॉप के माध्यम से अपने फॉर्म को भर सकता है तथा अपना पंजीकरण करा सकता है । पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है। इस व्यवस्था के लागू होने से मैरिट प्रकिया अब पूर्णतया पारदर्शी हो गई है तथा प्रवेशार्थी को अपने मैरिट इंडेक्स फार्म भरते ही पता चल जाएगें।

प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एस.सी. (पी.सी.एम., सी.बी.जेड. तथा कम्प्यूटर साईंस) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के इच्छुक कुछ प्रवेशार्थियों को अनुसूचित जाति,जन जाति, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित प्रवेश में अधिभार लेना चाहते हैं तों वे निर्धारित तिथि तक अपना जाति प्रमाण-पत्र बनवाकर एडमिशन वेब पोर्टल पर अपलोड करें। इसी के आधार पर उन्हें आरक्षण का लाभ मिल पाएगा।मैरिट सूची का प्रकाशन 16 अगस्त के पश्चात वेबसाइट पर किया जायेगा।मैरिट सूची प्रकाशित होने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया में कालेज में आने की आवश्यकता नहीं होगी।आज इस अवसर पर प्रवेश समन्वयक डॉ संजय माहेश्वरी, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ सरस्वती पाठक, डॉ जे सी आर्य एवं डॉ सुषमा नयाल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments