Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandलघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर वेडिंग जान में स्थापित...

लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर वेडिंग जान में स्थापित किया जायेगाः एमएनए

हरिद्वार 12 नवंबर (कुल भूषण शर्मा) रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को पूर्व के चिन्हित वेंडिंग जॉन में स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा रुड़की, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सभागार में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक का  आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने की, संचालन अपर नगर आयुक्त तनवीर सिंह मालवा ने किया।

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा नगर निगम क्षेत्र में 15 वेंडिंग जॉन पूर्व से प्रस्तावित है, कुंभ मेला आयोजन से पूर्व 15 के 15 वेंडिंग जॉन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को और गतिमान किया जाएगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में टाउन वेंडिंग कमेटी के सुझाव पर जो नगर निगम से जुड़े हैं उन क्षेत्रों में भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सर्वे करा कर प्राथमिकता के आधार पर वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किया जाएगा।

 

टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य संजय चोपड़ा ने कहा राज्य फेरी नीति नियमावली, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को रोजगार चिन्हित स्थानों पर ही नगर निगम प्रशासन द्वारा मान्यता प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए ताकि रेड़ी पटरी का लघु व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपना स्वरोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

 

टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में सम्मलित हुए पुलिस प्रशासन की और से सीओ सदर यातायात संजय विश्नोई, कर अध्यक्ष राहुल केन्थोरा, लिपिक वेदपाल सिंह, ईई दिनेश उनियाल, सिटी मेंशन से रकित रमोला, लीड बैंक प्रबंधक संजय संत,  सिंचाई विभाग ऐई एसपी सिंह, रेडी पटरी वालो के प्रतिनिधियों में विमल वार्षनिये, तस्लीम अहमद, कमल कुमार, नरेश कुमार (मोनू), कुमारी पिंकी ठाकुर, सुमन गुप्ता, आशा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments