Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowलघु व्यापारियों ने किया एमएनए कार्यालय का घेराव

लघु व्यापारियों ने किया एमएनए कार्यालय का घेराव

हरिद्वार 13 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा)  रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटाए जाने के विरोध में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में तुलसी चौक पर इकट्ठा होकर नगर निगम कार्यलय तक पंचपुरी क्षेत्र के रेडी पटरी लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया।

एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा एक तरफ तो केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत 10,000    दस हजार रूपये की कर्ज के रूप में सहायता राशि दी जा रही है, वही उसके विपरीत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग द्वारा उनके कारोबारी स्थानों से जबरन हटाया जाना न्यायपूर्ण रवैया नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा के पूर्व की 22 सितंबर की फेरी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया था कि दो सप्ताह के अन्दर वेडिग जोन में लघु व्यपारियो को को स्थापित किया जाएगा लेकिन अभी तक उन्हे स्थापित नही किया गया है यदि जल्द ही इनके लिए व्यवस्था नही की जाती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे,

जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। इस मौके पर नगर संयोजक मनोज मंडल तस्लीम अहमद प्रभात चौधरी ने भी अपने विचार रखे तथा अपर नगर आयुक्त तनवीर सिंह को ज्ञापन सौपा।
टपन नगर आयुक्त तनवीर सिंह ने प्रर्दषनकारीयो को सम्बोधित करते हुए कहा की वह षीघ्र ही उच्चाधिकारियो को इस मामले में अवगत करा उनकी समस्या का जल्द निस्तारण करने की दिषा में प्रयास करेगें।
इस मौके पर जय भगवान सिंह, अकरम, अमरजीत सिंह, धर्मपाल कश्यप, चुन्नी चौधरी, वीरेंद्र कुमार, मोहनलाल, छोटे लाल शर्मा, श्याम जीत, साधु शरण पंडित, रवि शर्मा, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश कालियान, आशा देवी, सुमन गुप्ता, सुमित्रा देवी, आशा नौटियाल, पुष्पा दास आदि शामिल रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments