Thursday, March 28, 2024
HomeUncategorizedकोविड 19 के चलते अभी नहीं खोले जाये स्कूल: चन्द्रमोहन

कोविड 19 के चलते अभी नहीं खोले जाये स्कूल: चन्द्रमोहन

हरिद्वार 13 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा)भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को पत्र लिखकर उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप के कारण स्कूलों के अभी ना खोले जाने की मांग की ! भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने कहां की उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप निरंतर जारी है ऐसे में स्कूलों के खोले जाने से बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा स्वभाविक है !

उन्होंने कहा कि बच्चों में पूर्ण रूप से परिपक्वता एवं सूझबूझ के अभाव के कारण कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाना भी संभव नहीं होगा जिसके दुष्परिणाम के कारण बच्चों में कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना अधिक है! उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा को ही जारी रखा जाए क्योंकि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का जीवन अत्यधिक मूल्यवान है! उन्होंने कहा कि स्कूलों के खोले जाने से पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल कॉलेजों का निरीक्षण कर सभी स्कूलों में कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments