Wednesday, April 17, 2024
HomeNationalSBI ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने बंद की सभी ATM की ये...

SBI ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने बंद की सभी ATM की ये ट्रांजेक्शन, जानिए

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और साथ ही डेबिट कार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके लिए है. देश के पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक देश में लेन-देन की सुविधाएं तो मुहैया करता ही साथ ही अन्य देशों में भी इसकी सेवाएं ग्राहकों मिलती है. पिछले दिनों बैंक ने इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए एक सूचना जारी की थी, जिमसें कहा गया था कि अगर किसी भी ग्राहक को इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में दिक्कत पेश आ रही है तो फटाफट अपने पैन कार्ड से जुड़ा विवरण बैंक अकाउंट में अपडेट करा लें. तो अब ये काम कैसे होगा आइए जान लेते हैं.

एसबीआई ने ट्वीट कर सूचना दी, जिसके साथ एक फोटो भी अटैच है. इस फोटो पर लिखा है- एटीएम, पीओएस/ ई-कॉमर्स के जरिए इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए अपने एसबीआई डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए कृप्या अपने पैन विवरण बैंक में अपडेट करा लीजिए.

कैसे खाता से लिंक करें अपना पैन

बैंकबाजार.कॉम के मुताबिक कोई भी एसबीआई ग्राहक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से एसबीआई अकाउंट के साथ अपना पैन कार्ड लिंक करा सकते हैं.

इसके लिए आपको www.onlinesbi.com पर जाकर My Accounts ऑप्शन के नीचे Profile-Pan Registration पर क्लिक करना होगा.

यहां एक नया पेज खुलेगा.अगर आपका पैन खाता आपके बैंक खाते से पहले से ही लिंक है तो यह आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

अगर आपका खाता पैन से लिंक नहीं है तो आपसे वो खाता नंबर मांगा जाएगा जिसको आपको अपने पैन कार्ड से लिंक करना चाहते हैं.

इसपर अपने खाता नंबर सलेक्ट करें और पैन नंबर को वहां दिख रहे विकल्प में भर दें. इसके बाद सबमिट कर दें. इस प्रक्रिया से आप अपने अकाउंट में पैन नंबर ऐड करा सकते हैं.

ऑफलाइन पैन कार्ड लिंक

अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप सीधे ब्रांच जाकर अपना पैन नंबर अपने खाता में अपडेट करा सकते हैं. वहां आपको एक पैन अपडेशन फॉर्म भरना होगा. जरूरी दस्तावेज के साथ पैन कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जरूर लगाएं. आपके बैंक खाते के साथ पैन को जोड़ने के सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक को सम्बोधित किया हुआ एक आवदेन पत्र भी लगाएं. इस आसान प्रक्रिया के बाद आपके खाते से पैन नंबर लिंक हो जाएगा.

 

क्यों जरूरी पैन का खाता से लिंक होना

परमानेंट अकाउंट नंबर एक 10 डिजिट का कोड है, जिसे आमतौर पर पैन कहा जाता है, जिसका उपयोग व्यक्तियों या कंपनियों द्वारा आर्थिक लेन-देन करने के लिए किया जाता है और सरकारी छूटों (सब्सिडी) का भी लाभ उठाया जाता है.अगर आप अपने खाते से 50 हजार रुपये से ज्यादा की लेनदेन करते हैं तो इसके लिए आपका पैन नंबर लिंक होना जरूरी है. इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न पाने के लिए भी पैन नंबर का अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments