Tuesday, April 23, 2024
HomeTrending Nowरुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी एवं सीएमओ की मौजूदगी में वैक्सीन लगाने की हुई...

रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी एवं सीएमओ की मौजूदगी में वैक्सीन लगाने की हुई विधिवत शुरुआत

रुद्रप्रयाग, देश के साथ उत्तराखंड़ में भी आज से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में जनपद रुद्रप्रयाग में भी सुबह 11 बजे जिलाधिकारी मनुज गोयल एवं सीएमओ बीके शुक्ला की मौजूदगी में वैक्सीन लगाने की विधिवत शुरुआत हो गयी | कोरोना महामारी के पूरे एक साल बाद कोविड-19 बीमारी को समाप्त करने के लिए कोरोना वैक्सीन भारत में तैयार हो पाई और इसी के तहत आज पूरे देश में वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है।

जनपद रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में नव निर्मित आयुष विभाग के भवन को कोरोना वैक्सीन के लिए तैयार किया गया है। वैक्सीन लगाने से पहले जिलाधिकारी मनुज गोयल ने पूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व सभी तैयारियों की जानकारी ली।
रुद्रप्रयाग में 2 जगहों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। जिला अस्पताल में पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के 84 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, वहीं जखोली सीएससी में 86 लोगों को लगाई जायेगी।

जिले में पहले व्यक्ति आशुतोष बेंजवाल व दूसरी संगीता डोभाल तथा विजेंद्र प्रसाद डिमरी को वैक्सीन लगाई गई। 10-10 लोगों की टोली बनाकर टीका लगाया जा रहा है, ताकि सभी को सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगे व देख रेख भी हो सके।
वैक्सीन लगाने के बाद सभी को निगरानी कक्ष में 30 मिनट तक डाक्टर की निगरानी में बैठाया जा रहा है, ताकि किसी को कोई रिएक्शन आदि न हो।
जिलाधिकारी ने सभी लोगों का 30 मिनट बाद हाल चाल पूछा और सभी को बधाई दी। जिले में 2000 वैक्सीन के टीके पहुंच गये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments