(देवेंन्द्र चमोली)
रूद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग पर स्कूटी व यूटीलिटी की टक्कर होने से स्कूटी सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गयी व एक ब्यक्ति घायल हो गया। मृतक डाक विभाग में पोस्ट मास्टर बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुशार सतेराखाल के पास एक स्कूटी संख्या UK13A 1117 विपरीत दिशा में आ रही यूटीलिटी संख्या Uk13 CA0496 से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें स्कूटी चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया व स्कूटी में सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना होने पर स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया जहां इलाज के दौरान एक ब्यक्ति की मौत हो गई।
- मृतक मान सिंह भंडारी पुत्र इंद्र सिंह भंडारी उम्र (56) वर्ष ग्राम बावई जो कि मयकोटी पोस्ट आफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था।
जबकि स्कूटी चालक पंकज सेमवाल पुत्र टीका राम उम्र (35) निवासी पुनाड़ रूद्रप्रयाग जो कि मयकोटी पोस्ट आफिस में कार्यरत है गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में चल रहा है।