Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowरुद्रप्रयाग : कोविड-19 को लेकर परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

रुद्रप्रयाग : कोविड-19 को लेकर परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

रुद्रप्रयाग , परिवहन विभाग के द्वारा जनपद के अंतर्गत सभी यूनियनों व वाहन चालकों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरुक किया गया। इस दौरान टैक्सी, मैक्सी, बसों व अन्य यात्री वाहनों में मास्क नही तो सीट नही स्टीकर लगाए गए तथा यूनियन पदाधिकारियों को भी उनसे संबंधित यूनियनों में जागरुकता फैलाने का आह्वान किया गया।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद की सभी टैक्सी, मैक्सी व बसों में प्रवर्तन दल के द्वारा अलग-अलग स्थानों में मास्क नही तो सीट नही स्टीकर लगाए गए। तथा वाहन चालकों को हिदायत दी गयी है कि बिना मास्क के किसी भी यात्री को वाहन में न बैठाएं। साथ ही अन्य सावधानियों जैसे मास्क का उपयोग व वाहनों को सैनिटाइजेशन करने को कहा गया है।

कहा कि वाहन चालकों से ये भी अपील की गयी है कि कोविड-19 जैसे किसी भी लक्षण के महसूस होने पर स्वयं की अनिवार्य रूप से जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि आगे भी परिवहन विभाग के द्वारा यह अभियान जारी रहेगा ताकि सारे वाहन कवर किए जा सकें। मंगलवार को हुए इस अभियान के तहत करीब 400 वाहनों पर मास्क नही तो सीट नही के स्टीकर चिपकाए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments