Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowरुद्रप्रयाग : नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बेचे माल्टा, विकास भवन पर लगाये...

रुद्रप्रयाग : नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बेचे माल्टा, विकास भवन पर लगाये सरकार विरोधी नारे

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड़ की बेरूखी से नाराज रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के सदस्यों ने ग्राम औरिग के माल्टा काश्तकार के माल्टा लाकर बेचे और सरकार विरोधी नारे लगाए,
ओरिग गाँव के काश्तकार अजीत सिंह के 200 से ज्यादा माल्टे के पेड़ है, जिनमें लगभग 20 से 30 कुंतल माल्टा लगे हैं, जो कि खरीद न होने के चलते बर्वाद हो रहे हैं, जिससे दुःखी होकर इन्होंने पेड़ काटने की बात कही। इसको गंभीरता से लेते हुए यूथ कांग्रेस रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष संतोष रावत व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत के साथ काश्तकार के गाँव ओरिग जाकर पेड़ों को न काटने की अपील की।

आज विकास भवन में अजीत सिंह के पेड़ों से लाये तीन बोरे माल्टा अधिकारियों के सामने रखे और खरीदने को कहा। कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी से समर्थन मूल्य 7 रुपये से बढ़ा कर 30 रुपये करने को कहा।

उद्यान अधिकारी ने कहा कि सी ग्रेड का मूल्य सात रुपया विपणन केंद्र पर लाकर तय है। यह शासन से निर्धारित होता है।
कांग्रेस के सदस्यों ने 3 कुंतल माल्टा 30 रुपये /किलो सभी अधिकारीयों को बेचा।
विकास भवन में मात्र आधे घंटे में ही सभी माल्टे बेच दिये।

ठेली लगा कर बेचने वालो में यूँथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष रावत, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र विष्ट, कुलदीप कंडारी, महिला महामंत्री लक्ष्मी नेगी, सोनू, विकास, मोहित आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments