Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowरुड़की : छात्र की संदिग्ध मौत, आईआईटी रुड़की के हॉस्टल में था...

रुड़की : छात्र की संदिग्ध मौत, आईआईटी रुड़की के हॉस्टल में था क्वारंटीन

हरिद्वार, उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे बेकाबू होता जा रहा है, लगातार बढ़ते आंकड़ों से पिछले एक हफ्ते से हड़कंप मचा हुआ है, खबन है कि आईआईटी रुड़की में हॉस्टल के अपने कमरे में क्वारंटीन एमटेक सेकंड ईयर का छात्र संदिग्ध हालात में बेहोश पाया गया। उसे पहले संस्थान के अस्पताल और फिर सिविल हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के बाद उसकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। डॉक्टरों का कहना है कि छात्र के मुंह से झाग निकल रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण पता चलेगा। आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल की प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि एमटेक सेकंड ईयर के छात्र प्रेम सिंह निवासी चंडीगढ़ 11 अप्रैल से कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के चलते अपने कमरे क्वारंटीन थे, लेकिन उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव थी। बुधवार दोपहर बाद वे अपने कक्ष में बेहोशी की हालत में पाए गए, संस्थान के दूसरे छात्रों ने कमरे में देखा तो प्रेम सिंह बेहोश पड़े थे। इसके बाद संस्थान प्रशासन को सूचित किया गया। आनन-फानन उन्हें आईआईटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

रुड़की शहर, नारसन और भगवानपुर में कोरोना के 164 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 46 संक्रमित आईआईटी रुड़की के शामिल हैं। जबकि, भगवानपुर में एक और नारसन में नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रुड़की में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इसके विपरीत बाजार में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। कोई न तो मास्क लगा रहा है और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार, बुधवार को भी रुड़की और आसपास इलाकों में कोरोना के 164 नए मामले सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा 46 मरीज आईआईटी रुड़की के हैं। इनमें कुछ छात्र और कुछ फैकल्टी के लोग शामिल हैं। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments