Saturday, December 14, 2024
HomeTrending Nowतोताघाटी में मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे फिर बंद

तोताघाटी में मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे फिर बंद

देवप्रयाग , बदरीनाथ हाईवे रडांग बैंड में बुधवार को सातवें दिन दोपहर बाद सुचारू हो गया। बता दें कि कई दिन से बीआरओ की मशीनें हाईवे सुचारू करने में जुटी हुई थीं।

क्षेत्र में जगह-जगह भारी मात्रा में मलबा अटका हुआ था रडांग बैंड में एक वर्ष से ऑलवेदर रोड परियोजना का कार्य चल रहा है, जिससे क्षेत्र में जगह-जगह भारी मात्रा में मलबा अटका हुआ था। बीते 20 मई को भारी बारिश के दौरान यहां हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया था और हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई थी। यहां नदी साइड पुश्ता निर्माण के लिए भी जगह न बचने के कारण बीआरओ ने हिल कटिंग कर हाईवे बनाने का काम शुरू किया।

हिल कटिंग का कार्य अब अंतिम चरण में, जल्द सुचारू कर दिया जाएगा हाईवे

बुधवार को भी हाईवे को सुचारू करने का काम जारी रहा। बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि अब नए समरेखण के साथ हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र की विकट भौगोलिक परिस्थितियों के कारण हाईवे को सुचारू करने में देरी हुई है। सोमवार को दोपहर बाद क्षेत्र में बारिश भी हुई, जिससे कार्य प्रभावित हुआ। हिल कटिंग का कार्य पूरा होने के बाद हाईवे सुचारू कर दिया गया है।

तोताघाटी में हाईवे पर गिरी चट्टान, चालकों ने भागकर बचाई जान

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी में सोमवार रात लगभग आठ बजे भारी भरकम चट्टान हाईवे पर गिर गई। इस दौरान दो वाहनों के ऊपर भी मलबा गिर गया। दोनों वाहनों के चालकों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments