Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowभीमताल (ओखलकांडा) : दूरस्थ क्षेत्र ढोलीगांव में श्रद्धा सोसायटी ने बांटी खाद्य...

भीमताल (ओखलकांडा) : दूरस्थ क्षेत्र ढोलीगांव में श्रद्धा सोसायटी ने बांटी खाद्य सामग्री

कोरोना संकट में लगातार श्रद्धा सोसायटी संस्था जरूरतमंदों की कर रहीं है मदद

(चंदन सिंह बिष्ट)

भीमताल/ ओखलकांडा,
श्रद्धा सोसाइटी समाजसेवी कई महीने से लगातार गरीब बस्तियों व भीमताल भवाली ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्र ढोलीगांव में भोजन के पैकेट, राशन के साथ ही दैनिक उपयोग की वस्तुएं गरीब व कोरोना से पीड़ित लोगों को राशन की किट वितरित कर रहे हैं। श्रद्धा सोसायटी भीमताल ने ढोलीगांव 10, पजैना 15,कांडा 2, लोहाघाट40 व रीठा साहिब 25 में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री और रीठा साहिब और लोहाघाट की 12 आशा कार्यकर्ताओं को पीपी किट रीयूस इंफ्रारेड थर्मामीटर ऑक्सीमीटर एन 95मास्क ग्लवस हेड केप्ट फेस शिल्ड आशा कार्यकर्ताओं को वितरित किए गये ।

भीमताल ओखलकांडा में समाजसेवी डॉ आशीष बिष्ट के नेतृत्व में लोगों ने श्रद्धा सोसाइटी का लोहाघाट रीठा साहिब ढोलीगांव के ग्रामीणों ने जताया आभार।

श्रद्धा सोसायटी में जज्बा ऐसा कि अपने परिवार से अधिक फिक्र उन गरीब बेसहारा कोरोना ग्रस्त लोगों घर घर जाकर खाद्य सामग्री व दवाइयां बांट रहे हैं । बेसहारा लोगों के बीच कभी भोजन के पैकेट तो कभी दवाइयां बांटने का सिलसिला लॉकडाउन की शुरूआत से शुरू हुआ जो तृतीय चरण में दाखिल हो गया । जरूरतमंद परिवारों ने श्रद्धा सोसाइटी का आभार जताया । और श्रद्धा सोसायटी टीम में डॉ आशीष बिष्ट , डॉ मुकेश लाल शाह , डॉक्टर तीरथ कांबोज विपिन विश्वकर्मा , रोहित चतुर्वेदी ( पार्षद मेहरागांव भीमताल)नीरज रैकुनी ,हर्षिता रैखोला ,पवन सिंह रैखोला मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments