Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowअतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी, दोपहर तक 50 से ज्यादा अतिक्रमण...

अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी, दोपहर तक 50 से ज्यादा अतिक्रमण तोड़े

देहरादून, राजधानी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज गुरुवार को टीम ने डीएवी के पास से होते हुए डीबीएस के नजदीक का अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही डीएल रोड की तरफ भी अतिक्रमण हटाया गया । टीम को आज कौलागढ़ भी अतिक्रमण हटाने था, लेकिन वहां नहीं जा पाए। यहां पर दोपहर तक 50 से ज्यादा अतिक्रमण तोड़े गए। सुबह 11 बजे से टीम ने अभियान शुरू क़िया। इस दौरान किसी प्रकार का विरोध टीम को नहीं झेलना पड़ा, इस दौरान जगह जगह जाम भी लगा |

पलटन बाजार में तोड़े गए 176 अवैध निर्माण दून के पलटन बाजार में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने इसे सीधे सीधे उनके साथ अन्याय करार दिया और अभियान को त्योहारी सीजन में शुरू करने की मांग की। विरोध बढ़ते देख वहां पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई और शाम तक विरोध के बावजूद टीम ने लगभग 176 अतिक्रमण ध्वस्त कराए।

दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर अब फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। यह पहला मौका था जब पलटन बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए टीम वहां पर पहुंची थी। इससे पहले चलाए गए लगभग चार अभियानों में चौक, चौराहों और सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया गया था।

पलटन बाजार के व्यापारी इसका काफी दिनों से विरोध भी कर रहे थे, लेकिन बुधवार को जैसे ही टीम वहां पहुंची तो व्यापारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कई व्यापारी अपनी माली हालत को बताते हुए कुछ समय मांग की मांग कर रहे थे व्यापारियों का विरोध देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

कुछ देर बाद एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ सिटी शेखर सुयाल और कई थाना प्रभारी भी अपनी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। कुछ देर के लिए जेसीबी को रोका गया, लेकिन फोर्स बढ़ते ही अभियान फिर शुरू कर दिया गया। इस बीच व्यापारी इधर उधर फोन घुमाते रहे, लेकिन टीम ने वहां कोई राहत नहीं दी। जानकारी के अनुसार यहां पर कुल 176 दुकानों और शोरूम के सामने अतिक्रमण ध्वस्त किए गए हैं।

आज कर्जन रोड, डीएल रोड, कौलागढ़ में चलेगा अभियान

टास्क फोर्स प्रभारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि टीम आज गुरुवार को कर्जन रोड, डीएल रोड और कौलागढ़ में अभियान चलाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह खुद ही अपना अतिक्रमण तोड़ लें। अगर टास्क फोर्स अतिक्रमण तोड़ेगी तो उसमें आने वाला खर्च संबंधित व्यक्ति से वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान में लोगों और व्यापारियों का पूरा समर्थन मिल रहा है। वह खुद ही अतिक्रमण तोड़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments