कोरोना ब्रैकिंग : फिर हुआ महा विस्फोट, 1115 मिले कोरोना संक्रमित, आंकड़ा हुआ तीस हजार के पार

“दून बना कोरोना हॉटस्पॉट आज मिले 290, हरिद्वार में 269 और यूएस नगर में 180 कोरोना संक्रमित”

देहरादून, उत्तराखंड़ में लगता है अब कोरोना संक्रमण चरम पर पहुंच गया, पिछले कुछ दिनों के आंकड़े तो इसी ओर संकेत खर रहे हैं, अगर यही स्थिति रही तो सरकार के लिये यह एक चुनौती भरा प्रश्न के रूप में चिन्ता की लंकीरे पैदा कर देगी,प्रदेश सरकार को इस तरफ मुस्तैदी से ध्यान देना होगा, राज्य में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कोई भी राहत वाली खबर आज नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में फिर हुआ बंपर विस्फोट, आज शनिवार 13 सितम्बर को राज्य 1115 लोग कोरोना संक्रमित मिले है, जौ आबतक का सबसे अधिख आंकड़ा है, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 30336 हो गयी है | आपको बताते चले अभी तक 20031 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 9781 है |

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा

अल्मोड़ा 08, बागेश्वर 07 प्राईवेट लैब 06 कुल 13, चमोली 14, चम्पावत 10, देहरादून 50 प्राईवेट लैब 240 कुल 290, हरिद्वार 64 प्रा. लैब 205 कुल 269, नैनीताल 30 प्रा. लैब 80 कुल 110, पौड़ी गढ़वाल 12 प्रा. लैब 19 कुल 31, पिथौरागढ़ 14 प्राईवेट लैब 54 कुल 68, रुद्रप्रयाग 24 प्रा. लैब 01 कुल 25, टिहरी गढ़वाल 46, उधमसिंह नगर 22 प्राईवेट लैब 158 कुल 180, उत्तरकाशी 10 प्रा.लैब 41 कुल 51, टोटल 1115 कोरोना संक्रमित |