Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowक्षेत्रीय पार्षद ने किया गैस पाइप लाइन का शुभारंभ

क्षेत्रीय पार्षद ने किया गैस पाइप लाइन का शुभारंभ

हरिद्वार 15 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) भूमिगत गैस पाईप लाईन से हरिद्वार वासियों को सस्ती, सुलभ व सुरक्षित गैस की आपूर्ति निर्बाध रूप से प्राप्त होगी। जहां इससे समय की बचत होगी वहीं कम दाम पर गैस प्राप्त हो सकेगी। यह विचार क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने मुखिया गली में गैस पाईप लाईन कनेक्शन का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। ।

उन्होने कहा कि कांगे्रेस के शासन में दोगुने दामों पर सिलेंडर ब्लैक में उपलब्ध होता था व गैस एजेंसियों पर लम्बी-लम्बी लाईनें लगती थी। भाजपा शासन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना भेदभाव किये उज्ज्वला योजना के माध्यम से निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का काम किया। अब शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयास से आज तीर्थनगरी हरिद्वार में विश्व स्तरीय अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। ।

शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयास से क्षेत्र में निरन्तर विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह रावत, किरणपाल प्रजापति, तेजवन्त धीमान, अम्बूराम प्रजापति, भागीरथ प्रजापति, पीआरओ मोहित कुमार, हिमांशु शर्मा, राजेन्द्र यादव, मुकेश राणा, सुनील सैनी, बबलू कश्यप, वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments