Wednesday, April 24, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड (कोरोना अपडेट): राज्य में 24 घंटे में मिले 263 नए संक्रमित,...

उत्तराखंड (कोरोना अपडेट): राज्य में 24 घंटे में मिले 263 नए संक्रमित, सात की हुई मौत, 629 मरीज हुए ठीक

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण से राहत मिलनी शुरू हो गई, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 263 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं सात मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 629 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 31168 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 8, चमोली में 11, चंपावत में 11, देहरादून में 67, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 23, पौड़ी में नौ, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 15 और उत्तरकाशी में 22 मामले सामने आए हैं।

कोरोना के प्रदेश में अब तक कुल मामलों की संख्या तीन लाख 36 हजार 879 हो गई है। इनमें से तीन लाख 19 हजार 559 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4633 पहुच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6935 लोगों की जान जा चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments