Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowराजाजी टाइगर रिजर्व पार्क 15 नवम्बर से खुलेगा, अंतिम चरण में सफारी...

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क 15 नवम्बर से खुलेगा, अंतिम चरण में सफारी ट्रैक की साफ सफाई

देहरादून, उत्तराखंड़ में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क पर्यटकों के लिए 15 नवंबर से खुल जाएगा। पार्क खोलने से पहले सफारी ट्रैक तैयार करने और उसकी सफाई का कार्य अंतिम चरण में है। 31 अक्तूबर तक पार्क के अंदर अलग-अलग रेंजों में 30 किमी के सफारी ट्रैक तैयार हो जाएंगे।

राजाजी नेशनल पार्क में हाथी, तेंदुए, बाघ, सांभर, चीतल, पैंगोलिन और भालू समेत कई जंगली जानवर हैं। पार्क हर साल 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोला जाता है। 15 जून तक खुलने वाले पार्क में देशी और विदेशी पर्यटक सफारी करने पहुंचते हैं | कोरोना वैश्विक महामारी काल में इस साल पार्क चार महीने पहले यानी मार्च में लॉकडाउन के बाद बंद हो गया था। अनलॉक-5 में पार्क को पर्यटकों को खोलने की जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। पार्क के चीला, रानीपुर, मोतीचूर, मोहंड और आशारोड़ी रेंज में पर्यटक सफारी का लुत्फ उठा पाएंगे। इनमें ट्रैक तैयार किए जा रहे हैं। उसकी सफाई हो रही है और 31 अक्तूबर तक पूरा कार्य हो जाएगा। पर्यटकों के पार्क की सफारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा होगी। देशी पर्यटकों के लिए 150 रुपये का टिकट होगा, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 550 रुपये का होगा। अभी एडवांस ऑनलाइन बुकिंग खोले जाने की तिथि निर्धारित नहीं है शायद नवंबर पहले सप्ताह से खुलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments