Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowलाॅकडाउन में जरूरत मदों को राहुल ने बांटा सामान, पुलिस विभाग ने...

लाॅकडाउन में जरूरत मदों को राहुल ने बांटा सामान, पुलिस विभाग ने दिया सम्मान

देहरादून । कोविड 19 महामारी में लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक राशन, सेनेटाईजर, साबुन, मास्क, ग्लब्स बांटे जा रहे थे। उसी क्रम में नेशविला रोड़ निवासी राहुल दयाल ने भी इस महामारी के दौरान असहाय लोगों की हरसंभव मदद की। इसके अलावा उन्होंने देहरादून पुलिस विभाग जो इस महामारी के समय लोगों की मदद कर रही थी उनको भी जरूरत का सामान जैसे मास्क, साबुन व सेनेटाईजर आदि दिये।

राहुल दयाल के इस प्रयास के लिए गुरूवार को डीआईजी/एसएसपी देहरादून श्री अरूण मोहन जोशी व एसपी क्राईम श्री लोकजीत सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

राहुल दयाल ने इस अवसर पर कहा कि वे आगे भी पुलिस विभाग व देहरादून के नागरिकों की हरसंभव सेवा करने का प्रयास करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments