Thursday, April 18, 2024
HomeTrending Nowआरटीआई कानून को तोड़ मरोड़ने तथा आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल

आरटीआई कानून को तोड़ मरोड़ने तथा आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल

देहरादून, आरटीआई क्लब उत्तराखंड द्वारा तस्मिया हाउस एक इंदर रोड देहरादून में आरटीआई की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोशल डिस्टेंस के साथ एक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आरटीआई कार्यकर्ताओं के साथ आ रही समस्याओं तथा लोक सूचना अधिकारियों और आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए कार्यकर्ताओं तथा क्लब के सदस्य द्वारा मांग की गई की आरटीआई क्लब द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में व्याप्त अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था जिसमें उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने हस्तलिखित बिल माननीय उच्चन्यायालय में प्रस्तुत किए हैं और कंप्यूटर से निकाले गए बिल नहीं उपलब्ध कराए गए विभाग द्वारा वह बिल उपलब्ध कराए गए जिनकी सत्यता संदिग्ध है इसकी जांच करने की मांग की गई सम्मेलन में इस बात पर भी चर्चा की गई आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्याओं के पश्चात उनके परिवार को क्षतिपूर्ति दिए जाने के संबंध में शासन को लिखने का भी निर्णय लिया गया।

और यह भी तय किया गया कि आरटीआई कार्यकर्ता श्री अजय नारायण शर्मा का पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न तथा आरटीआई कार्यकर्ता श्री कलगराम चौहान जी तथा अन्य कार्यकर्ताओं का स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए उत्पीड़न तथा झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने के विरुद्ध की जाने वाली आगामी कार्रवाई उत्तराखंड आरटीआई क्लब द्वारा स्वयं की जाएगी ।
यह भी निर्णय लिया गया कि प्रश्नगत अधिनियम की धारा 5/4 तथा 6/3 के अंतरण में लोक सूचना अधिकारियों द्वारा गलत अंतरण किए जाने का संज्ञान आयोग को कराया जाए तथा देरी से सूचना देने वाले लोक सूचना अधिकारियों के विरुद्ध अनिवार्य रूप से शास्ती तथा विभागीय कार्यवाही करने की मांग की गई है ।

क्लब के द्वारा आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी अपनी बात कही गई और आरटीआई पर एक विस्तृत चर्चा की गई जिसमें क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर बीपी मैठानी तथा महासचिव अमर एस धू-ता और यज्ञभूषण शर्मा एसएस थापा अशोक वर्मा पीडी जोशी अमरसिंह कश्यप प्रदीप गैरोला अजय नारायण शर्मा आदि ने विचार रखें जिसमें क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर बीपी मेंठाणी द्वारा सभी सदस्यों के सवालों के जवाब दिए गए तथा आरटीआई कानून को कमजोर करने वाली ताकतों के विरुद्ध पूरे राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर समस्त आरटीआई कार्यकर्ताओं से कार्य करने के लिए आह्वान किया गया कार्यक्रम में लोक सूचना अधिकारियों तथा भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के द्वारा आरटीआई कार्यकर्ताओं को धमकाने जान से मारने की धमकी दिए जाने या अन्य गलत ढंग से सूचना दिए जाने के प्रकार को बदलने के प्रकरणों पर भी आरटीआई क्लब द्वारा कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरटीआई क्लब के संस्थापक अमर एस धून्ता अध्यक्ष बीपी मैठाणी प्रोफेसर यज्ञ भूषण शर्मा प्रोफेसर अशोक वर्मा एस एस पापा पीडी जोशी अमर सिंह कश्यप प्रदीप गैरोला अजय नारायण शर्मा सुनीता ठाकुर असलम खान तथा आरटीआई एक्टिविस्ट शामिल रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments