Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ को मिली सौगात : टनकपुर से दिल्ली तक पूर्णागिरि...

उत्तराखंड़ को मिली सौगात : टनकपुर से दिल्ली तक पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का विधिवत शुभारंभ हुआ

देहरादून, टनकपुर रेलवे स्टेशन से राज्यसभा सांसद  अनिल बलूनी, अल्मोड़ा से लोकसभा सांसद  अजय टम्टा, नैनीताल से लोकसभा सांसद  अजय भट्ट, लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, चंपावत के विधायक  कैलाश गहतोड़ी, खटीमा के विधायक  पुष्कर सिंह धामी, और नानकमत्ता से विधायक डॉ राणा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। सभी जनप्रतिनिधियों ने बनबसा और खटीमा तक ट्रेन में यात्रा भी की। लंबे समय से क्षेत्र की जनता की इस ट्रेन की मांग थी।

बलूनी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ राजनेता श्री किशोर उपाध्याय ने ट्वीट करके सांसद बलूनी की प्रशंसा की और कहा कि “जनोन्मुखी कार्यों की प्रशंसा दलगत राजनीति से उठकर की जानी चाहिए”। राजनीति में विपक्षी दल के नेताओं में एक दूसरे की प्रशंसा करने के ऐसे क्षण कम दिखते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments