Tuesday, April 16, 2024
HomeTrending Nowचौड़ीकरण के लिए भेजा नितिन गडकरी को जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन

चौड़ीकरण के लिए भेजा नितिन गडकरी को जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन

(हरीश पाण्डे) दन्या अल्मोड़ा। देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को जोड़ने वाला तथा कैलाश मानसरोवर यात्रा का मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 309 बी सरकार की उदासीनता के कारण बूरे दौर से गुजर रहा है। अल्मोड़ा,घाट, पनार पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़े गड्ढे कब भीषण दुर्घटना को दावत दे कहा नहीं जा सकता।

जनपद पिथौरागढ़ में सटे भारत,तिब्बत चीन की सीमाओं को जोड़ने वाला यह मार्ग लगभग साढ़े चार पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग को हस्तांतरित हुआ तब से अब तक इस मार्ग में सरकार द्वारा एक पैसा ख़र्च नहीं किया गया कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा एन एच विभाग को इस सम्बन्ध में वार्ता की तो विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया की उपरोक्त मार्ग का डामरीकरण अति शीघ्र होना है। जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा फिलहाल मार्ग में पड़े गड्ढों के पेच भरने के लिए आग्रह किया जिस पर पेच भरने का कार्य तो प्रारम्भ हुआ,

किन्तु दो तीन दिन में ही भरे गये पेचों की स्थिति की तस हो गई। क्षेत्र के सामाजिक व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीश दरम्वाल द्वारा इस मार्ग के त्वरित चौड़ीकरण के लिए केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा गया है जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्या दन्या भगवती पन्त,ग्राम प्रधान मानूं बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान मनोहर सिंह,ग्राम प्रधान बिरकोला आदि लोगों द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments