Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून शहर के दिव्यांग लोगों को निशुल्क व्यायाम की व्यवस्था

देहरादून शहर के दिव्यांग लोगों को निशुल्क व्यायाम की व्यवस्था

देहरादून, देहरादून के प्रेम नगर स्थित श्यामपुर में बॉडी इंपैक्ट फिटनेस जिम का शुभारंम्भ 26 अक्टूबर को होने रहा है, जो उत्तराखंड के लोगों को पुलिस एवं आर्मी की भर्ती के लिए खास तैयारी कराने के लिए समर्पित होने के साथ-साथ दिव्यांग व्यक्तियों को निशुल्क व्यायाम कराने की सुविधा प्रदान करेगा। इस तरह की तैयारी एवं सुविधाएं देने के लिए जिम में पर्याप्त जगह एवं आधुनिक मशीनें लगाई गई है । अभी तक उत्तराखंड में इस तरह का कोई भी जिम नहीं है जो दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एवं भर्ती की तैयारी करने वाले लोगों के लिए ऐसी सुविधाएं प्रदान कर रहा हो ।

सुधांशु वार्ष्णेय एवं धीरज कुमार के संयूक्त प्रयास से यह संभव हो सका है कि उत्तराखंड में इस तरह का कोई जिम खुल रहा हैं। सुधांशु वार्ष्णेय एवं धीरज कुमार ने पिछले 17 साल से निरंतर कई स्टेट एवं नेशनल लेवल के एथलीट को ट्रेन किया है।

सुधांशु वार्ष्णेय जी बताते है कि ’यह जिम खोलना फिट इंडिया मूवमेंट के तहत समाज को हमारा योगदान देना है। कई सालों से एथलीट को ट्रेन करते करते हमें महसूस हुआ कि फिटनेस के क्षेत्र में अभी तक उत्तराखंड में ऐसा कोई भी जिम नहीं बनाया गया है जो युवाओं को पुलिस एवं आर्मी की भर्ती की तैयारी कराने के लिए खास इंतजाम किया हो और यह देख कर भी हमें बहुत अफसोस होता था कि दिव्यांग व्यक्तियों को व्यायाम करने के लिए प्रेरित करने के लिए किसी भी जिम में कोई खास इंतजाम या किसी भी प्रकार की कोई निशुल्क सेवा प्रदान नहीं की जा रही है।

इन्हीं विचारों के तहत हमने फिट इंडिया मूवमेंट के लांच के वक्त ही सोच लिया था कि एक ऐसा जिम हम जरूर बनाएंगे जिसमें अन्य लोगों के साथ भर्ती की तैयारी करने वाले बच्चे एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए खास व्यवस्था हो। दिव्यांगों को ध्यान मे रखते हुए हमने पर्याप्त जगह का इंतजाम एवं सभी आधुनिक उपकरण लगाने का निश्चय किया’।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments