Sunday, October 13, 2024
HomeTrending Now'संसदीय देशाटन' कार्यक्रम : नैनीताल संसदीय क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर...

‘संसदीय देशाटन’ कार्यक्रम : नैनीताल संसदीय क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर सांसद भट्ट ने नमो ऐप के वॉलिंटियर्स के साथ किया संवाद

देहरादून/ हल्द्वानी, उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद श्री अजय भट्ट ने नमो ऐप के वॉलिंटियर्स के साथ “संसदीय देशाटन” कार्यक्रम में नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा के विषय में संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा में चल रहे विकास कार्यों के विषय में तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर नमो ऐप के वॉलिंटियर्स के साथ संवाद किया.
इस वर्चुअल मीट कार्यक्रम में वॉलिंटियर्स के द्वारा संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों तथा भविष्य की योजनाओं, राम मंदिर आंदोलन इत्यादि विषयों पर माननीय सांसद अजय भट्ट से संवाद किया.
सांसद अजय भट्ट ने विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के उपरांत उत्तराखंड प्रदेश के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से पैरवी करने वाले जनसंघ के संस्थापक सदस्य
प्रसिद्ध कानूनविद,समाजसेवी और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय सोबन सिंह जीना जी की 111वीं जयंती पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्री भट्ट ने बताया कि अविभाजित उत्तर प्रदेश में रहते हुए स्वर्गीय श्री सोबन सिंह जीना जी ने सन् 1980 के दशक में तत्कालीन शीर्ष नेतृत्व में स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी,श्री लालकृष्ण आडवाणी जी तथा श्री मुरली मनोहर जोशी जी से मिलकर उत्तरांचल को अलग राज्य बनाने की मांग की थी.
उस समय कुछ असामाजिक तत्व दिल्ली दूर और बीजिंग पास के नारे लगाते थे, उन राष्ट्र विरोधी ताकतों को परास्त करते हुए स्वर्गीय श्री सोबन सिंह जीना जी के अथक प्रयासों से श्री लालकृष्ण आडवाणी जी ने अल्मोड़ा में आयोजित एक विशाल सभा में उत्तरांचल को अलग राज्य बनाए जाने की मांग को जायज ठहराया था और तब ही हम पृथक राज्य उत्तरांचल को पाने में सफल हुए.!
श्री भट्ट ने कल अयोध्या भगवान श्री राम के मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय के पश्चात कल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं यहां एक सपने के सच होने जैसा है.!
सांसद श्री अजय भट्ट ने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण में अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले हजारों कार्यकर्ताओं / कारसेवकों को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सभी लोग आपसी सौहार्द को बनाते हुए कल अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव अवश्य मनाएं.!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments