Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowकोविड नियमों के उल्लंघन पर पुलिस प्रशासन सख्त, बिना अनुमति धार्मिक आयोजन...

कोविड नियमों के उल्लंघन पर पुलिस प्रशासन सख्त, बिना अनुमति धार्मिक आयोजन करने वालों पर अभियोग पंजीकृत।

” 24 मार्च से अबतक पुलिस ने चालान कर वसूला 666550 का शमन। जनपद पुलिस की आम जनता से अपील कोविड नियमों का पालन कर महामारी से निपटने में सहयोग करें ऐसा कृत्य न करे जिसके चलते पुलिस को बैधानिक कार्यवाही करनी पड़े”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- एक ओर कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर की रोकथाम हेतु पुलिस व प्रशासनिक अमला दिन-रात एक किये हुए हैं, लेकिन बाबजूद इसके कुछ लोग कोविड नियमों की अवहेलना कर प्रशासन सहित आम जनता के लिये मुसीबत खड़ी कर रहे है।
बीते दिनों खांकरा में कोरोना पॉजटिव दो लोगों का सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम घूमने का मामला हो या अगस्त्यमुनी में एक महिला का आईसोलेशन कै लिये जंहा तहाँ घूमने का गैर जिम्मेदराना कृत्य आम जनता सहित प्रशासन के लिये परेशानी का सबब बना अब तहसील रुद्रप्रयाग के ग्राम बीना मे कोविड नियमों के उल्लंघन का ताजा मामला सामने आया है जहां पर दो भाईयों द्वारा बिना अनुमति के धार्मिक आयोजन करके अनावश्यक भीड़ एकत्र की गयी जिस पर पुलिस द्वारा उनके विरूद्व चौकी घोलतीर, कोतवाली रूद्रप्रयाग में आपदा प्रबन्धन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर से बचने के दृष्टिगत शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइनों का पालन न करने पर दिनांक 24 मार्च से आज तक 666550 रु. अर्थ दंड वसूला गया ।
पुलिस द्वारा मास्क न पहनने पर कुल 1669 व्यक्तियों का चालान कर 356600 रूपये शमन वसूला गया है , इसी प्रकार से सामाजिक दूरी का पालन न करने पर कुल 2346 व्यक्तियों का चालान कर 267700 रूपये शमन वसूला गया है इसी प्रकार पुलिस अधिनियम की धारा 81 व 83 का उल्लंघन करने पर 70 व्यक्तियों का चालान कर 42250 रूपये शमन वसूला गया है।

इस प्रकार से अब तक कुल 666550 रूपये शमन वसूलते हुए राजकोष में जमा किया गया है।
इसके अलावा पुलिस ने बिना मास्क पहने व्यक्तियों का अब तक चालान करने के उपरान्त कुल 6676 मास्क निःशुल्क वितरित किये गये हैं।
जनपद रूद्रप्रयाग पुलिस ने जनपद की सम्भ्रान्त जनता से अपील करते हुऐ कहा कि कोई भी ऐसा कृत्य न करें जिसके चलते जनपद पुलिस को आपके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करनी पड़े।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments