Thursday, April 25, 2024
HomeNationalकोरोना को मात देने का प्रण, सिर पर जौ उगा कर तपस्या...

कोरोना को मात देने का प्रण, सिर पर जौ उगा कर तपस्या में बैठे महंत शेरगिरी

बागपत, वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरा विश्व त्रस्त है, इससे बचने के लिये कई देश के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने की तैयारी में लगे हैं, परन्तु अभी तक पूर्ण सफलता नहीं मिल पायी है, ऐसे में कोई कहे कि उसने कोरोना से निजात का उपाय ढूंढ़ लिया तो है न आश्चर्य की बात, परन्तु कुछ भी हो साधु महाराज अपने तो लगे हैं कोरोना को भगाने में, यूपी के बागपत में एक साधु ने अपनी तपस्या के बल पर कोरोना को मात देने की ठानी है। यह साधु अपने सिर पर जौ की फसल उगाकर साधना में लीन है।

बागपत जनपद के तितरोदा गांव में मां काली देवी मंदिर के महंत शेरगिरी जी महाराज ने कोरोना को भगाने का संकल्प लेकर तपस्या शुरू की। उनका कहना है कि वह अपनी साधना और तपस्या तब जारी रखेंगे, जब तक देश को कोरोना से मुक्ति नहीं मिलेगी। उन्होंने कोरोना को अध्यात्म और साधना के बल पर भगाने का व्रत लिया है।

महंत का कहना है कि उन्होंने कोरोना काल शुरू होते ही अन्न का त्याग कर दिया था और मां काली की साधना में जुट गए थे। महंत ने वर्तमान में चल रहे गुप्त नवरात्र के पहले उपवास पर अपने सिर पर जौ बोये, जो अब अंकुरित हो कर लहराने लगे है। साधु की तपस्या की खबर मिलते ही दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में जुट रहे हैं। भजन-कीर्तन के बीच साधु अपनी साधना में लीन है। उनका कहना है कि मां काली के आशीर्वाद से देश से कोरोना को मुक्ति मिल जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments