Saturday, April 20, 2024
HomeNationalस्थगित हुई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की योजना, पहले दूर की...

स्थगित हुई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की योजना, पहले दूर की जाएंगी वाहन मालिकों की समस्याएं : कैलाश गहलोत परिवहनमंत्री, दिल्ली

नई दिल्ली,परिवहन मंत्री दिल्ली सरकार कैलाश गहलोत ने कहा कि वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की योजना फिलहाल स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उचित व्यवस्था लागू होने के बाद ही नंबर प्लेट लगाने के लिए समय सीमा तय की जाएगी। गहलोत ने कहा कि सरकार पहले वाहन मालिकों की समस्याएं दूर करेगी साथ ही वाहन मालिकों को कलर कोटेड स्टिकर लगाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) और कलर कोटेड स्टिकर से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में परिवहन विभाग, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अन्य हितधारक, जिसमें मूल उपकरण निर्माता (ओईएम), सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स और उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) निर्माताओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने लोगों की ओर से वाहन पर एसएसआरपी फिट करने के संबंध में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की।

उन्होंने वाहन निर्माताओं की शिकायतों के समाधान के लिए ओईएम निर्माताओं को एक सिस्टम बनाने का निर्देश दिया गया है। परिवहन विभाग को अगले आदेश तक एचएसआरपी नियम लागू नहीं करने के निर्देश भी दिए।

बैठक के बाद परिवहन मंत्री ने बताया कि सरकार का उद्देश्य जनता को सुविधा प्रदान करना है। एक वर्ग इसका गलत मतलब निकाल रहा है। तत्काल एचएसआरपी नियम लागू करने की बात बताई जा रही है जिससे वाहन मालिकों में खलबली मच गई है।

जनता तथा भाजपा के दबाव में स्थगित करना पड़ी योजना

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट योजना दिल्ली की जनता व भाजपा के दबाव के कारण सरकार को स्थगित करनी पड़ी है। कपूर ने उपराज्यपाल से वर्तमान में लगाई जा रही नंबर प्लेटों की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments