Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : आठ न्याय पंचायतों का पंचायत राज व्यवस्था पर दो दिवसीय...

पिथौरागढ़ : आठ न्याय पंचायतों का पंचायत राज व्यवस्था पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

पिथौरागढ़, । पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायती व्यवस्था की रीढ़ उप प्रधान,वार्ड सदस्य तथा आशाओ को पंचायती राज के टिप्स दिए गए। ग्राम पंचायतों में कैसे करें कार्य इस विषय पर भी इनको बताया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया।

जिले के आठ विकास खंड के आठ न्याय पंचायतो में गुरुवार से शुरु हुए प्रशिक्षण का आज विधिवत समापन किया गया।
डीडीहाट विकास खंड के दुर्लेख न्याय पंचायत का प्रशिक्षण पंचायत घर जौरासी में हुए प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत सदस्यो ने पहले सत्र में अपने अनुभव सुनाए। सोसायटी फाँर एक्सन इन हिमालया के प्रमुख प्रशिक्षक प्रभात गौतम, गोर्कण राम, अजय बोथियाल, ग्राम पंचायत अधिकारी विजेन्द्र महर,ग्राम विकास अधिकारी कविन्द्र भण्डारी, ने विषय पर बोला। एडीओ पंचायत शुभमराज ने कहा कि प्रशिक्षण की बातो को मानव जीवन में उतारना चाहिए।

धारचूला में न्याय पंचायत सोसा तथा गुंजी का प्रशिक्षण विकास खंड सभागार में हो रहा है। खंड विकास अधिकारी श्याम चंद ने कहा कि आशा, उप प्रधान, वार्ड सदस्य को आपसी तालमेल से पंचायतो को चलाने के लिए इस प्रशिक्षण से सीख लेनी चाहिए। सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया की प्रमुख प्रशिक्षक रेखा रानी, कला नगन्याल, दोपद्री, मंगल ग्वाल,खंड विकास अधिकारी श्याम चंद, एडीओ पंचायत सोहन लाल मौजूद रहे।

मुनस्यारी में सेविला न्याय पंचायत का प्रशिक्षण विकास खंड के सभागार में हुआ। प्रशिक्षण में एडीओ पंचायत गोपाल राम ने बताया कि ब्लाक के नौ न्याय पंचायतो में इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।ग्राम पंचायत अधिकारी गीता पिमोली द्वारा अधिक प्रतिभागियो की भागेदारी कराए जाने पर उनकी प्रशंशा की गई।
प्रशिक्षण में आज सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के प्रमुख प्रशिक्षक चरन बोथियाल, श्याम दत्त मिश्रा, दीपक पंवार, गणेश फरसवान, पंचायत अधिकारी चन्द्र राम, गीता पिमोली मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments