Friday, April 19, 2024
HomeStatesUttarakhandपिथौरागढ़ : मदकोट और सेरा में गंधक के स्रोत में दो जल...

पिथौरागढ़ : मदकोट और सेरा में गंधक के स्रोत में दो जल कुण्डों के निर्माण में घोटाला, जिप सदस्य मर्तोलिया की जांच की मांग

मुनस्यारी, ।  पर्यटन विभाग ने गौरी कुण्ड की तर्ज पर हिमनगरी में बढ़ रही पर्यटको की आवाजाही को देखते हुए मदकोट तथा सेरा में गधंक के गर्म जल स्रोत में 47- 47 लाख रुपए के दो जल कुण्डो का निर्माण फिर घोटाला बाजो के हाथ लग गया है. सरकार की मंशा पर पलीता लगा दिया गया है. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने एमडी केएमवीएन को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. कहा कि जांच नहीं हुई तो वे नैनीताल जाकर एमडी के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे.
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पर्यटन विभाग ने मदकोट तथा सेरा में दो गर्म जल कुण्डो को नयी पहचान देने के लिए बजट जारी किया. एक कुण्ड के निर्माण के लिए 47 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है. अभी पहली किस्त 25- 25 लाख रुपये की जारी हो गई थी. इस लागत से अभी तक जो काम हुआ है, उसने मुख्यमंत्री के पर्यटन विकास के सोच पर ही धब्बा लगा दिया है.
पहले चरण के काम में ही घोटाला होने की संभावना है. कुमांऊ मंडल विकास निगम इसकी कार्यदायी संस्था है.निगम के जेई व एई विभाग के प्रति कम ठेकेदार के प्रति ज्यादा जबाबदेही दिखाते है.
कुण्ड के निर्माण कार्य में घटिया किस्म की निर्माण सामाग्री लगायी गयी है, जिसकी निशानी दिखने लगी है. दूरगामी विकास के लिए बनने वाले इस निर्माण कार्य पर बट्टा लगने से पंचायत प्रतिनिधि बेहद नाराज है.
जिपं सदस्य व त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने ईमेल से केएमवीएन के एमडी, जीएम व सहायक अभियंता सहित बंगापानी के एसडीएम को पत्र लिखकर निर्माण कार्य में उपयोग की गई निर्माण सामाग्री का नमूना लेकर अधिकृत प्रयोगशाला से जांच करने की मांग की. कहा कि निर्माण कार्य को जांच की अवधि तक बंद रखा जाय. जिला स्तरीय टैक्नीकल जांच कमेटी से इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की ताकि सरकारी धन का दुरुप्रयोग करने वालो को दंड मिल सके.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments