Wednesday, April 24, 2024
HomeStatesUttarakhandपिथौरागढ़ : नये वाहन पार्किग रोस्टर प्रणाली टेक्सी यूनियन नाराज, चक्का जाम...

पिथौरागढ़ : नये वाहन पार्किग रोस्टर प्रणाली टेक्सी यूनियन नाराज, चक्का जाम व हड़ताल जारी, बनी परेशानी का सबब

पिथौरागढ़, जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए गए नये वाहन पार्किंग के रोस्टर प्रणाली पर क्षेत्रीय टेक्सी यूनियन खासा नाराज नजर आ रहा है जिस कारण यूनियन का आज चक्का जाम व हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रहा, और प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग नजर आ रहा है | नगर से जाम एंव अतिरिक्त वाहनों की आवाजाही कम हो और जिससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहें इस प्रयास में प्रशासन द्वारा नयी पार्किंग व्यवस्था लागू की जा रही है , किंतु इस फैसले पर जनपद टेक्सी यूनियन खासा नाराज नजर आ रहा है ,

यूनियन का कहना है कि नगर में पुरानी ही व्यवस्था लागू की जाए , यूनियन अध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर ने कहा कि नयी पार्किंग व्यवस्था नगर से दूर बनायी गयी है जिससे कारोबार के साथ साथ यात्रियों को भी परेशान उठानी पड़ रही है जिस कारण टेक्सी यूनियन ने देवसिंह मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक जूलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी व्यवस्था लागू नहीं हो जाती तब तक यूनियन आन्दोलन करते रहेगा । इस बाबत आम जन यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है दुगने किराये में निजी वाहनों से गन्तव्य की और जाने को यात्रि मजबूर हो रहे हैं वहीं क्षेत्रीय जनता ने जन सुविधा हेतु परिवहन निगम की अतरिक्त बसें संचालित करने की मांग की है जिससे की जनपद में जरूरी तौर पर आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना ना उठाना पड़े धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में ,नवल किशोर, भुवन चंद्र, कैलाश पांडे, मुकेश कुमार समेत दर्जनों यूनियन कर्मी मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments