Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : एसडीएम से वार्ता के बाद आपदा प्रभावितों ने कुमाऊँ आयुक्त...

पिथौरागढ़ : एसडीएम से वार्ता के बाद आपदा प्रभावितों ने कुमाऊँ आयुक्त का घेराव लिया वापस

मुनस्यारी, । एसडीएम बीएस फोनिया से आज हुई वार्ता के बाद रांथी, बलौटा, गरघनियां के आपदा प्रभावितो ने कुमांऊ कमीश्नर का 12 अगस्त को घेराव करने का फैसला वापस ले लिया. अब घेराव की जगह आयुक्त से हर बिन्दू पर विस्तार से बातचीत होगी.
जिप सदस्य जगत मर्तोलिया की आपदा प्रभावित क्षेत्र में हुई बैठक के दौरान अपनी उपेक्षा से तंग आ चुके आपदा प्रभावितो ने मुनस्यारी आ रहे कुमांयू आयुक्त का घेराव करने की घोषणा की थी.
इस घोषणा के बाद आज प्रशासन हरकत में आ गया. एसडीएम बीएस फोनिया ने आज रांथी सहित आपदा प्रभावित गांवो का दौरा कर समस्याओ के समाधान के लिए बी.आर.ओ. सहित अन्य विभागो की नकेल कसा. एसडीएम फोनिया ने कहा कि जो विभाग आपदा प्रभावितों के मामले में कोताही बरतेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.
एसडीएम फोनिया व जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया के बीच इस संदर्भ में बातचीत हुई. मर्तोलिया ने कहा कि बी.आर.ओ.तो प्रशासन की भी नहीं सुन रहा है. जिससे हमारे क्षेत्र की समस्याए विकराल रूप ले चुकी है.
एसडीएम फोनिया ने कहा कि सभी दिक्कतों को कमीश्नर के सामने ऊठाया जाए, ताकि बातचीत से इसका हल निकाला जा सके.
जिपं सदस्य मर्तोलिया ने सुरिंग की ग्राम प्रधान ललिता मर्तोलिया, दरांती के ग्राम प्रधान लवराज से बात करने के बाद घेराव का कार्यक्रम स्थिगित करते हुए बातचीत करने की हामी भरी.प्रशासन ने बातचीत सफल होने पर राहत की सांस ली है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments