Friday, April 19, 2024
HomeStatesDelhiPetrol-Diesel Price: जानिए 9 अगस्त को क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, आपके...

Petrol-Diesel Price: जानिए 9 अगस्त को क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, आपके शहर में किस रेट से हो रही बिक्री

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के दामों में कई दिनों से बदलाव नहीं देखने को मिला है। तेल की कीमतें स्थिर हैं। जुलाई महीने में सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही थीं। डीजल की कीमत में 25 और 26 जुलाई को आखिरी बार तेजी देखी गई थी। रविवार (9 अगस्त) को दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.05 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल 77.06 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये बिक रहा है। बीते महीने 10 किस्तों में जो डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं, उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें एक महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (9 अगस्त, 2020)

आगरा- 80.84 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 77.93 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 81.10 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 88.36 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 83.11 रुपये/लीटर
भोपाल- 88.11 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 81.03 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 77.44 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (9 अगस्त, 2020)

आगरा- 73.51 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 79.11 रुपये/लीटर
प्रयागराज- 73.86 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 81.28 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 77.88 रुपये/लीटर
भोपाल- 81.26 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 80.03 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 73.21 रुपये/लीटर

पेट्रोल की कीमत 2018 में पहुंची थी सबसे ऊपर

तेल कंपनियां पूरे देश में समान रूप से दाम बढ़ाती हैं लेकिन राज्यों में इन दोनों ईंधनों पर अलग अलग दर से बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) लगने से खुदरा दाम अलग अलग होते हैं। 16 अक्ट्रबर, 2018 को दिल्ली में डीजल का दाम 75.69 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। अब डीजल कीमतों ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क और वैट

पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है। इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है। वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है। यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है। इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है।

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments