Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowपौड़ी : एनएसए अजीत डोभाल पहुँचे अपने गांव, कुलदेवी की पूजा कर...

पौड़ी : एनएसए अजीत डोभाल पहुँचे अपने गांव, कुलदेवी की पूजा कर ग्रामीणों का जाना हाल चाल

पौड़ी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपनी कुलदेवी की पूजा करने अपने गांव पहुंचे, शनिवार को गांव पहुंचे डोभाल पुस्तैनी घर के अवशेष देख कुछ देर के लिये भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने गांव में घर में बनाने की इच्छा जाहिर की,
एनएसए डोभाल ने कहा कि जल्द ही मकान का नक्शा तैयार कर लिया जाएगा। साथ ही मंदिर के पास एक गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा | उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंच एनएसए अजीत डोभाल ने नवरात्र के मौके पर अपनी कुलदेवी मां बालकुमारी देवी की पूजा की, पूजा के बाद वह गांव वालों से मिले और उनका हालचाल जाना। वह यहां अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे और उनका ये निजी दौरा था, वह करीब ढाई घंटे तक गांव में रुके और ग्रामीणों से बातचीत की।

एनएसए बनने के बाद अजीत डोभाल का अपने पैतृक गांव में यह तीसरा दौरा रहा।
पूजा के बाद एनएसए डोभाल ने ग्रामीणों से बात करते वक्त गांव में अपना घर बनाने की इच्छा भी जताई। उन्होंने चाय के दौरान ग्रामीणों से बात भी की, इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने लिंक रोड को गांव के बीच तक पहुंचाने, स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ किए जाने, शिक्षा आदि की व्यवस्था किये जाने की मांग की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments