Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowपौड़ी : जनपद के समस्त बैंक शाखाओं में ऋण मेले के आयोजन,...

पौड़ी : जनपद के समस्त बैंक शाखाओं में ऋण मेले के आयोजन, जिलाधिकारी ने जारी किया रोस्टर

पौड़ी, जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति पौड़ी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद पौड़ी के समस्त विभागों के विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों हेतु ऋण वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाने व ऋण वितरण के लक्ष्यों की पूर्ति समयान्तर्गत सुनिश्चित करने हेतु समस्त बैंक शाखाओं में ऋण मेले के आयोजन हेतु रोस्टर जारी किया है। बैंक ऋण मेलों में विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत ऋण आवेदनों के निस्तारण के साथ-साथ क्षेत्रान्तर्गत समस्त पात्र किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से तैयार कराये जायेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड तैयार कराने में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कास्तकारों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। मुख्य कृषि अधिकारी एवं संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु लक्ष्य प्रदान किये जायेंगे। इसी प्रकर समस्त बैंक शाखाओं द्वारा उक्त ऋण मेले में माइक्रो इन्श्योरेंस, मुद्रा ऋण एवं स्टेण्ड-अप ऋण भी अनिवार्य रूप से स्वीकृत कराये जायेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त संबंधित विभागों एवं बैंक शाखा प्रबन्धकों द्वारा इस ऋण मेले को सफल बनाने हेतु पूर्ण प्रयास किया जायेगा तथा अधिक से अधिक संख्या में लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि ऋण मेला कार्यक्रम आयोजन के दौरान भारत सरकार, उत्तराखण्ड शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देश एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से अनुपालन करते हुए ऋण मेलों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।

जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के अन्तर्गत प्रथम चरण में दिनांक 19 अगस्त से 15 सितम्बर, 2020 तक बैंक शाखावार ऋण मेले का आयोजन जाना है, जिसके तहत विकासखंड दुगड्डा के अन्तर्गत 19 अगस्त को जिला सहकारी बैंक दुगड्डा, एसबीआई पोखाल व एसबीआई दुगड्डा, 20 अगस्त यूजीबी दुगड्डा, 21 अगस्त यूजीबी लैंसडाउन, यूजीबी काण्डाखाल व एसबीआई बल्ली, 25 अगस्त एसबीआई पोखाल, 03 सितबंर जिला सहकारी बैंक देवी रोड़ कोटद्वार, यूजीबी सुखरौं व यूजीबी कोटद्वार, 04 सितबंर जिला सहकारी बैंक शायंकालिन शाखा कोटद्वार, यूजीबी लालपुर, यूजीबी देवीखाल, यूजीबी कुम्भीचैड़, एसबीआई कालागढ़, एसबीआई कोटद्वार, केनरा बैंक भेल कोटद्वार, बैंक ऑफ़ इण्डिया कोटद्वार, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया कोटद्वार, बैंक ऑफ़ इण्डिया मोटाढांक व आईओबी बैंक कोटद्वार में आयोजित होगा। इसके अलावा 07 सितबंर को एसबीआई केशरपुर, एसबीआई दुर्गापुरी, बैंक ऑफ़ इण्डिया कोटद्वार, आन्ध्रा बैंक कोटद्वार, ओबीसी बैंक कोटद्वार, सिडिकेंट बैंक कोटद्वार, पंजाब एंड सिंडिकेंट बैंक कोटद्वार, नैनीताल बैंक कोटद्वार, आईसीआईसीआई बैंक कोटद्वार, एचडीएफसी बैंक कोटद्वार, एक्सेस बैंक कोटद्वार, यूको बैंक कोटद्वार, एयूसीबी बैंक कोटद्वार, विजया बैंक कोटद्वार, देना बैंक कोटद्वार व आईडीबीआई बैंक कोटद्वार में ऋण मेला लगाया जायेगा।

विकासखण्ड यमकेश्वर के अन्तर्गत 19 अगस्त को एसबीआई भृगुखाल, 21 अगस्त यूजीबी किमसार, 25 अगस्त जिला सहकारी बैंक काण्डी व पीएनबी स्वर्गाश्रम, 26 अगस्त को पीएनबी गैंडखाल व एसबीआई स्वर्गाश्रम, 27 अगस्त जिला सहकारी बैंक स्वर्गाश्रम, 28 अगस्त यूजीबी यमकेश्वर, 28 अगस्त यूजीबी दिउली तथा विकासखण्ड थलीसैंण के अन्तर्गत 19 अगस्त को जिला सहकारी बैंक तरपालीसैंण व एसबीआई थलीसैंण, 21 अगस्त एसबीआई थलीसैंण व एसबीआई पैठाणी, 04 सितबंर यूजीबी बुंगीधार एवं 09 सितबंर को यूजीबी बुंगीधार में ऋण मेले आयोजित होगा।

विकासखण्ड कोट के अन्तर्गत 19 अगस्त को यूजीबी खोलाचैरी व पीएनबी खाण्डूसैंण, 20 अगस्त को यूजीबी देहलचैरी, जिला सहकारी बैंक कोटमहादेव व एसबीआई घुड़दौड़ी, 21 अगस्त एसबीआई कोट, 25 अगस्त एसबीआई सबदरखाल, 26 अगस्त एसबीआई सतपुली व जिला सहकारी बैंक सतपुली, 27 अगस्त यूजीबी बाहबजार देवप्रयाग, 04 सितबंर जिला सहकारी बैंक कोटमहादेव व 07 सितबंर को यूजीबी सतपुली में तथा विकासखण्ड पौड़ी के अन्तर्गत 19 अगस्त को जिला सहकारी बैंक पौड़ी, एसबीआई प्रेमनगर पौड़ी व एसबीआई पौड़ी, 20 अगस्त यूजीबी पौड़ी व आईडीबीआई बैंक पौड़ी, 21 अगस्त बैंक ऑफ़ बडौदा पौड़ी व एसबीआई घुड़दौड़ी, 24 अगस्त एसबीआई परसुंडाखाल, 25 अगस्त यूजीबी देहलचैरी, 26 अगस्त यूनियन बैंक पौड़ी, 27 अगस्त पीएनबी खाण्डूसैंण, इलाहबाद बैंक पौड़ी व सेंन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया पौड़ी, 03 सितबंर आईसीआईसीआई बैंक पौड़ी व 04 सितबंर को राज्य सहकारी बैंक पौड़ी में ऋण मेले का आयोजन किया जायेगा।

विकासखण्ड पाबौ के अन्तर्गत 19 अगस्त को यूजीबी विडोली व एसबीआई पोखरीखेत, 20 अगस्त पीएनबी पौड़ी, जिला सहकारी बैंक पौड़ी व एसबीआई सैंजी, 21 अगस्त यूजीबी पाबौ, एसबीआई पाबौ व एसबीआई सैंजी व 25 अगस्त यूजीबी चिपलघाट तथा विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत 19 अगस्त को कैनरा बैंक बैंजरों, 20 अगस्त यूजीबी बैंजरों, 21 अगस्त यूजीबी उफरैंखाल, 24 अगस्त केनरा बैंक फरसाड़ी, 25 अगस्त यूजीबी मेठानाघाट, 26 अगस्त जिला सहकारी बैंक बीरोंखाल, 27 अगस्त केनरा बैंक भरोलीखाल व 28 अगस्त को पीएनबी दिगोलीखाल में ऋण मेले लगेगा। विकासखण्ड रिखणीखाल के अन्तर्गत 19 अगस्त को यूजीबी सिद्वखाल, 20 अगस्त जिला सहकारी बैंक रिखणीखाल, एसबीआई देवियोंखाल व यूजीबी रथवाढावा, 24 अगस्त यूजीबी कोटलीसैंण, 27 अगस्त पीएनबी रिखणीखाल, 28 अगस्त यूजीबी सिद्वखाल, 03 सितंबर जिला सहकारी बैंक रिखणीखाल व 04 सितंबर यूजीबी सिद्वखाल तथा विकासखण्ड जहरीखाल के अन्तर्गत 19 अगस्त को यूजीबी गूमखाल व अगस्त एसबीआई दुधारखाल, 20 अगस्त यूजीबी लैन्सडाउन व एसबीआई जयहरीखाल, 21 अगस्त यूजीबी सतपुली, 26 अगस्त यूजीबी ढौंटियाल, 03 सितम्बर पीएनबी दुगड्डा, 04 सितम्बर पीएनबी लैंसडौन, 08 सितम्बर एसबीआई लैंसडोन, 09 सितम्बर जिला सहकारी बैंक लैंसडोन, विकास खण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत 19 अगस्त को एसबीआई द्वारीखाल, 20 अगस्त यूजीबी काण्डाखाल, 21 अगस्त यूजीबी गुमखाल, 24 अगस्त पीएनबी चैलूसैंण, 25 अगस्त एसबीआई डाडामण्डी, 26 अगस्त एसबीआई सिलोगी, 27 अगस्त जिला सहकारी बैंक चैलूसैंण, 08 सितम्बर जिला सहकारी बैंक सतपुली व यूजीबीआई सतपुली, विकासखण्ड एकेश्वर के अन्तर्गत 19 अगस्त जिला सहकारी बैंक नौंगांवखाल, 20 अगस्त एसबीआई एकेश्वर, 21 अगस्त एसबीआई पाटीसैंण, 25 अगस्त पीएनबी नौगांवखाल, 26 अगस्त पीएनबी किर्खू, 27 अगस्त बैंक ऑफ़ इण्डिया रीठाखाल, 28 अगस्त को यूजीबी सतपुली, 04 सितम्बर यूजीबी सतपुली तथा विकासखण्ड पोखड़ा के अन्तर्गत 19 अगस्त पीएनबी पोखड़ा, 21 अगस्त पीएनबी सैड़ियाखाल, 24 अगस्त जिला सहकारी बैंक पोखड़ा, 26 अगस्त यूजीबी ग्वाणी, 27 अगस्त यूजीबी दमदेवल, 28 अगस्त एसबीआई चैबट्टाखाल, 04 सितम्बर एसबीआई संगलाकोटी में ऋण मेले आयोजित किये जायेंगे।

विकासखण्ड नैनीडाण्डा के अन्तर्गत 19 अगस्त जिला सहकारी बैंक नैनीडांडा, 20 अगस्त को एसबीआई धुमाकोट, 21 अगस्त को एसबीआई उठीण्डा, 24 अगस्त को कैनरा बैंक जडाऊखान, 25 अगस्त कैनरा बैंक सल्ड महोदव, 26 अगस्त कैनरा बैंक खीडीखाल, 27 अगस्त पीएनबी दिग्गोलीखाल, 28 अगस्त एसबीआई क्र्याकी मल्ली व शंकरपुर तथा कैनरा बैंक गोलीखाल, विकाखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत 19 अगस्त को जिला सहकारी बैंक कांसखेत व एसबीआई कल्जीखाल, 20 अगस्त को यूजीबी घण्डियाल, 21 अगस्त यूजीबी अगरोड़ा व एसबीआई परसुण्डाखाल, 24 अगस्त को सिंडीकैंट बैंक सतपुली, 25 अगस्त यूजीबी घण्डियाल, 26 यूजीबी अगरोड़ा व एसबीआई मिर्चचैड़ा, 27 अगस्त जिला सहकारी बैंक कल्जीखाल, 03 सितम्बर एसबीआई मिर्चचैड़ा व 08 सितम्बर यूजीबीआई सतपुली में ऋण मेला आयोजित किया जायेगा। वहीं विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत 19 अगस्त को एसबीआई खिर्सू, जिला सहकारी बैंक श्रीनगर व बैंक ऑफ़ बड़ोदा श्रीनगर, 20 अगस्त एसबीआई सुमाड़ी, जिला सहकारी बैंक श्रीनगर, यूजीबी श्रीनगर, कैनरा बैंक श्रीनगर, यूनियन बैंक श्रीनगर, 21 अगस्त पीएनबी श्रीनगर, एसबीआई श्रीनगर, पीएनबी वी.मार्ग श्रीनगर, 24 अगस्त एसबीआई श्रीकोट गंगानाली, 25 अगस्त जिला सहकारी बैंक महिला शाखा श्रीनगर, 27 अगस्त यूजीबी श्रीकोट, जिला सहकारी बैंक श्रीकोट, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया श्रीनगर, इलाहाबाद बैंक श्रीनगर, 28 अगस्त यूनियन बैंक श्रीनगर, आईओबी श्रीनगर, 03 सितम्बर ओबीसी श्रीनगर, सिंडीकेंट बैंक श्रीनगर, पंजाब एण्ड सिंडीकैंट बैंक श्रीनगर, 04 सितम्बर नैनीताल बैंक श्रीनगर, आईसीआईसीआई बैंक श्रीनगर, एचडीएफसी बैंक श्रीनगर व यूको बैंक श्रीनगर में ऋण मेले आयोजित किये जायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments