Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowलॉकडाउन में शादी के बंधन में बंधे नवदंपती ने घरेलू कलह के...

लॉकडाउन में शादी के बंधन में बंधे नवदंपती ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र एक गांव के बाहर शनिवार को नवदंपती के शव एक ही पेड़ की डाल से लटकते हुए मिले। ग्रामीणों ने शवों को देख परिजनों को जानकारी दी और परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों के मुताबिक लॉकडाउन में 17 मई को दोनों शादी के बंधन में बंधे हुए थे और घरेलू के कलह के चलते दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र करते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महाराजपुर थाना क्षेत्र के हनिया गांव निवासी शिवनाथ पाल कृषि कार्य कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। शिवनाथ ने अपने 25 वर्षीय बेटे जीतू की शादी लॉकडाउन के दौरान 17 मई को साढ़ के असनिया निवासी रामबाबू पाल की बेटी अर्चना उर्फ रुमी से किया था। जीतू रुमा के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था और इन दिनों उसकी नौकरी भी छूट गयी थी। शनिवार को गांव के बाहर नवदंपती ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। पेड़ में शवों को लटकता देख ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी और स्वजन रो-रोकर बेहाल हो गये।

परिजनों के मुताबिक दोनों घरेलू कलह से मानसिक अवसाद में थे और इसी के चलते मौत को गले लगा लिये। बताया गया कि पांच अगस्त को रक्षाबंधन पर जीतू पत्नी अर्चना को लेकर उसके मायके गया था। मायके में ही अर्चना के जेवरात चोरी हो गए थे, जिसके बाद से घर वापस लौटने पर जेवरात चोरी होने को लेकर दोनों के बीच दो-तीन दिन से लड़ाई-झगड़ा हो रहा था। पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments