Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 833

यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी मदरसों का होगा सर्वे : सीएम धामी

0

देहरादून, उत्तराखंड में मदरसों को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे होगा। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं, इन शिकायतों को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत प्रदेश के सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने शादाब शम्स ने पद संभालते ही उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से अवैध निर्माण ढहाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने प्रदेश के गैर पंजीकृत मदरसों की यूपी की तर्ज पर जांच की मांग की थी, जिसके बाद सीएम ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए प्रदेश में मदरसों का सर्वे जरूरी बताया है।

दुर्घटना : हाईवे पर हुआ हादसा, पिता- पुत्र दोनों की मौत, परिवार में छाया मातम

0

टिहरी, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर स्कूटी रपटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। जिससे उनके घर में मातम पसर गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 94 (ऋषिकेश- गंगोत्री ) पर आमसेरा के पास एक स्कूटी रपट गई। हादसे में स्‍कूटी सवार पिता और पुत्र की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक स्कूटी (संख्या यूके17 एच 5663) सवार चम्बा से ऋषिकेश जा रहे थे। स्‍कूटी पर दो लोग सवार थे। वहीं घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।

रमेश दत्त कोठारी, उम्र 55 वर्ष, निवासी- ग्राम हड़म, थाना चम्बा
विकाश कोठारी पुत्र रमेश दत्त कोठारी, उम्र 35 वर्ष
मृतक रमेश दत्त हरिद्वार में उद्यान विभाग का कर्मचारी थे। उनका बेटा विकास रुड़की में प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों आज सुबह गांव से हरिद्वार के लिये निकले थे।
पुलिस के मुताबिक स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने के कारण स्कूटी सड़क पर रपट गई। दोनों ही स्कूटी सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। जिस कारण सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सीएम धामी ने दून मेडिकल कॉलेज एवं दूून अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया धामी ने आज दून मेडिकल कॉलेज एवं दूून अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर भोजन का गुणवत्ता को परखने हेतु मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद लेने के साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और फीडबैक लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि स्वच्छ माहौल से ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है। मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है। लिहाजा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि इलाज के लिए आने वालों को अधिक इंतजार न करना पड़े। मरीजों के साथ साथ आने वाले उनके तीमारदारो को भी परेशानी न हो। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम धामी का मुख्य सचिव को शीघ्र भ्रष्टाचार मुक्त चयन प्रक्रिया बनाने का निर्देश

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में भविष्य में पारदर्शी एवं सुचिता पूर्ण ढंग से चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि योग्य युवाओं का चयन हो सके। उन्होंने इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग तथा अन्य चयन एजेंसियों को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जिन पदों के रिजल्ट घोषित कर दिये हैं किंतु संस्तुति अभी नहीं भेजी गई है उस संबंध में भी केस टू केस निर्णय लेने हेतु मुख्य सचिव एवं सचिव कार्मिक को निर्देश दिये हैं। ऐसी परीक्षायें जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जा चुके हैं तथा कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की गई है उनमें लोक सेवा आयोग के स्तर पर नियम संगत कार्यवाही कर चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की जो परीक्षायें लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानी हैं उसके लिये शीघ्र विज्ञापन निर्गत कर चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जाय। मुख्यमंत्री ने परीक्षा परिणाम घोषित पुलिस रैंकर्स भर्ती परीक्षा के संबंध में भी शीघ्र कार्यवाही हेतु सचिव कार्मिक को निर्देश दिये हैं।

 

गुणवत्तापरक शिक्षा को लेकर मदरसों का सर्वे, धामी सरकार की बेहतर पहल : चौहान

घटिया दर्जे की राजनीति कर रही हैं आप: चौहान - Loksaakshya
देहरादून, भाजपा ने प्रदेश में मदरसों का सर्वे कराये जाने की सरकार की योजना को शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर पहल बताया।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मदरसे तालीम का केन्द्र रहे तो यह बेहतर है, लेकिन यह पड़ताल जरूरी है की क्या सभी मदरसे शिक्षा के मिशन में पूरी कर्तव्यनिष्ठा से लगे है या नही। उनकी शैक्षिक, सामजिक गतिविधियां क्या है और वह देश के भावी कर्णधारों को क्या परोस रहे है इस ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
चौहान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की ओर से भी जागरुक नागरिक आवाज उठा रहे है और इस बात के पक्षधर है की मदरसों में भी गुणवत्तापरक शिक्षा और अनुशासन की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कई बार असमाजिक या राह भटक रहे युवकों के बारे में यह सोच उभरकर आती रही है कि वहां पर धार्मिक कट्टरपंथी के वातावरण को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के व्यवसायिक दौर में नये परिवेश में ढलना ही होगा। इसके अलावा बेहतर कार्य कर रहे पंजीकृत संस्थान के साथ ऐसे भी भीड़ को बढ़ा रहे है जो कि न शिक्षा का हिस्सा है न उनका कोई सामाजिक योगदान। महज अनुदान लेने और अन्य गतिविधियों में लिप्त संस्थानों पर इससे रोक लग सकेगी। चौहान ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और शिक्षा के नाम पर गैर शैक्षिक और समाज विरोधी तथा देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल रहे है शिक्षा के क्षेत्र में सुधारों को लेकर अहम निर्णय ले रहे है। सरकार की यह पहल शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में अहम बदलाव लाएगी।

उक्रांद युवा प्रकोष्ठ का अनिश्चितकालीन धरना जारी : भर्तियों में घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की रखी मांग

0

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का अनिश्चितकालीन धरना अभी भी जारी है, धरने के 15 वे दिन पूरे होने के बाद क्रमिक अनशन के दूसरे दिन विभिन्न भर्तियों में घोटाले एवं सीबीआई जांच को लेकर क्रमशः प्रमिला रावत, किरण रावत, शकुंतला रावत, तरूणा जगूड़ी तथा विक्रम राठौर भूख हड़ताल पर बैठे l

आज सहायक अध्यापक परीक्षाओं में धांधली को लेकर 2018 तथा 2021 बैच के अभ्यर्थियों ने युवा उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट को समर्थन पत्र सौंपकर एलटी परीक्षाओं में घोटाले की सीबीआई जाँच की मांग की, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि एल टी भर्ती परीक्षा भी अन्य भर्तियो की भाँति संदिग्ध कंपनी (RMS) द्वारा ही संपन्न कराई गयी,इससे यह स्पष्ट होता है कि इस परीक्षा में भी पूर्ण रूप से फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, अतः इन परीक्षाओं की सी बी आई जाँच होनी चाहिए, युवा प्रकोष्ठ से प्रीति थप्लियाल ने कहा आज 15 दिन होने पर भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है l

अब यह लड़ाई सिर्फ घोटालों की सीबीआई जांच तक सीमित नहीं रह गई है अपितु अब उत्तराखंड राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए आंदोलन किया जाएगा l बारी बारी से दोनों राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड राज्य के जल, जंगल और जमीन को लूटा हैl यदि जांच की जाए तो दोनों राष्ट्रीय दलों के अधिकांश सफेदपोश सलाखों के पीछे होंगे , यही वजह है कि माननीय मुख्यमंत्री सीबीआई जांच के आदेश नहीं दे पा रहे हैं l जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है l कार्यकारी जिलाध्यक्ष देहरादून किरन रावत ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में जिस प्रकार से अपने सगे संबंधियों को और आर एस एस के सदस्यों को फर्जी तरीके से नियुक्त किया गया है, अब शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे स्तीफा दे, युवा जो कि किसी राज्य का मजबूत स्तंभ होते हैं सड़कों पर नारे लगा रहे हैl वह राज्य मजबूत कैसे होगा जहां के युवा लगातार सड़कों पर है जहां की महिलाओं के अधिकार छीन लिए गए हैं l

अब तो यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार चाहती ही नहीं है कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार दिया जाए l उक्रांद ने भर्ती की सीबीआई जांच की मांग की थी, माननीय मुख्यमंत्री जी ने पांच परीक्षाओं को निरस्त करके ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है l धरने में दीपक मधवाल, प्रमिला रावत, उत्तम रावत ,प्रीति थपलियाल ,उत्तरा पंत बहुगुणा, राजेश रावत,मीनाक्षी घिल्डियाल ,सोमेश बूढ़ाकोटी, पुष्कर सिंह चौहान दीपक घिल्डियाल, सतीश जुयाल आदि उपस्थित थेl

नेशनल हाइवे पर कट गए फलदार पेड़, कृषि भूमि पर विकसित हो रही है कॉलोनी

0

(सलीम मलिक) रामनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक कृषि भूमि पर खड़े फलदार पेड़ों को काटकर प्लाटिंग की तैयारी का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार ने अधिनस्थों को जांच के आदेश दे दिए हैं।
मामला तहसील रामनगर के रामनगर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम गंगापुर पहाड़ी का है। जहां भूमिधरी जमीन के खतौनी संख्या 53 में दिल्ली निवासी महेश चंद्र पुत्र शंकरलाल की कृषि भूमि है। कागजों में इस भूमि पर करीब डेढ़ लाख रुपए के फलदार पेड़ (20 पेड़ आम व 20 पेड़ लीची) दर्ज हैं। लेकिन वर्तमान में यहां के सभी पेड़ों को काटकर ठिकाने लगाते हुए कॉलोनी विकसित की जा रही है। नेशनल हाइवे स्थित फलपट्टी क्षेत्र में खुलेआम प्लॉटिंग कर राजस्व की हानि पर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत का कहना है कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बिना अनुमति की कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि जिस भूमि पर कॉलोनी विकसित की जा रही है वह पुलिस द्वारा वांछित भी है। जिसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी पर न्यायालय ने रोक लगा रखी थी। कोर्ट का स्टे ब्रेक होने के बाद आरोपी के दिल्ली स्थित दो पते पर कुर्की कार्यवाही की जा चुकी है। जबकि एक पते पर कार्यवाही की जानी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नई शिक्षा नीति के व्यापक परिणाम पांच साल में सामने आएंगे- डॉ निशंक

0

हरिद्वार 13 सितम्बर (कुलभूषण) पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री सांसद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा की नई शिक्षा नीति के ठोस परिणाम अगलेपांच साल में सामने आने लगेंगे उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति भारतीय भाषाओं को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देगी और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगले पांच वर्ष के भीतर सुप्रीम कोर्ट में हिंदी में बहस होने लगे लगेगी।
चमन लाल महाविद्वालय लंढौरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भविष्य का भारत विषय पर आधारित शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया स मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉण्रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की। डॉण्निशंक ने अपने व्याख्यान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत में उस समय नालंदा तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय थे जब दुनिया में कोई भी ज्ञान का बड़ा केंद्र नहीं था स उस समय भारतवर्ष में स्थापत्य कला एआयुर्वेद एवं योग के क्षेत्र में चरम पर था स उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का यह स्वरूप भारत को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगास कुछ सालों के भीतर ही नई शिक्षा नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगेंगे।
उन्होंने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान प्रदान करेगी। कुछ ही वर्षों के भीतर भारत रिसर्च के क्षेत्र में अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ने की स्थिति में होगा। डॉ निशंक ने कहा की नई शिक्षा नीति प्राथमिकए माध्यमिक उच्च शिक्षा और रिसर्च इन सभी पर समान रूप से फोकस करती है। इस नीति का उद्देश्य केवल शिक्षित पीढ़ी का निर्माण करना ही नहींए बल्कि ऐसे नागरिक तैयार करना है जो आगामी दशकों में भारत का हर क्षेत्र में नेतृत्व कर सके।
इस अवसर पर डॉण् निशंक ने शिक्षकों छात्र छात्राओं के साथ संवाद भी किया तथा उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इससे पहले उन्होंने विधि विभाग के छात्र. छात्राओं से अलग से मुलाकात की और भारत में विधि के क्षेत्र में ग्रामीण तथा हिंदी माध्यम के युवाओं के रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की।
इस क्रम में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका चमन संदेश के नई शिक्षा नीति विशेषांक का विमोचन डॉण्निशंक ने किया ।महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष पंडित ईश्वर चंद्र शर्मा ने सभी प्रकार की बौद्धिक एवं शैक्षिक गतिविधियों के साथ युवा वर्ग को और व्यापक स्तर पर जोड़े जाने पर जोर दिया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति पर यह संवाद छात्र. छात्राओं के हित में अहम भूमिका निभाएगा और उनमें नई शिक्षा नीति के विषय में समझ का स्तर बढ़ेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉण् सुशील उपाध्याय ने कहा कि नहीं शिक्षा नीति दुनिया की सबसे श्रेष्ठ नीतियों में से एक हैए लेकिन असली चुनौती यह है कि इस नीति का किस ढंग से क्रियान्वयन किया जाता है। क्रियान्वयन के आधार पर ही इसके सुखद परिणाम प्राप्त हो सकेंगे।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरुण हरित एवं कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने डॉण्निशंक एवं हिमालयी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर राजेश नैथानी को सम्मानित किया स कार्यक्रम का समन्वय डॉ मीरा चौरसिया और संचालन डॉण् तरुण गुप्ता ने किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति डॉ मधु डॉ सुप्रिया रतूड़ी गौरव कौशिक लक्सर के नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नायक रजत गौतम असगर अली प्रधान तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

वन विभाग का सघन चेकिंग अभियान : अवैध रूप से रेता ले जाते हुए तीन ट्रक किये सीज

0

उधमसिंह नगर,  जनपद में प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग कुंदन कुमार के दिशा निर्देशन में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा, सघन चेकिंग अभियान के तहत बीती रात्रि वन विभाग की संयुक्त टीम ने काशीपुर रेंज अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 पर उप खनिज को अवैध रूप से लेकर जाते हुए तीन वाहनों को पकड़ने ने सफलता पाई है पकड़े गए वाहनों के पास उपखनिज के अभिवहन हेतु कोई भी वैध प्रपत्र नही था जिस पर संयुक्त टीम ने तीनों वाहनों को भारतीय वन अधिनियम, 1927 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर उपखनिज सहित उन्हें सीज़ कर दिया गया। पकड़े गए वाहनों में एक 14 टायरा तथा दो 12 टायरा ट्रक हैं। उन सभी वाहनों को हल्दुआ बैरियर पर खड़ा कर जांच प्रारंभ कर दी गई है यह उप खनिज कहां से आया और कहां जा रहा था वन विभाग की टीम यह भी जांच कर रही है। वन विभाग की टीम में वन सुरक्षा दल, दक्षिणी जसपुर रेंज तथा काशीपुर रेंज के कार्मिक मौजूद थे।

सजायाफ्ता कैदी की हार्ट अटैक से मौत

0
सितारगंज। संपूर्णानंद शिविर जेल में बंद कैदी कि बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह हत्या के मामले में जेल में बंद था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गदरपुर का मूल निवासी 56 वर्षीय चंद्रमोहन बाद में रम्पुरा रुद्रपुर में रहने लगा था। 1997 में हुए एक हत्याकांड में कोर्ट से उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। साथ ही 26 नवंबर 1097 में नैनीताल से आजीवन कारावास की सजा के साथ एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया था। इस मामले में वह सितारगंज स्थित संपूर्णानंद केंद्रीय कारागार में सजा काट रहा था। उसने 12 साल 3महीने की सजा पूरी कर ली थी। उसके अच्छे चाल चलन की वजह से जेल प्रशासन ने शिविर जेल में शिफ्ट कर दिया था। बुधवार को उसकी तबियत खराब हो गई। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। केंद्रीय कारागार के अधीक्षक अनुराग ने बताया कि कैदी की हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारणों का पता चल सकेगा।

बड़ी खबर : चंपावत के लापता चल रहे एसडीएम अनिल चन्याल शिमला में मिले

0

चंपावत, प्रदेश के चंपावत जिले से दो दिन से लापता चल रहे एसडीएम सदर अनिल चन्याल का पता चल गया है। वह हिमाचल की राजधानी शिमला में हैं और स्वस्थ हैं, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि उनसे बात हो गई है। उन्होंने बताया कि उनका कहना है कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे इलाज के लिए वे अचानक शिमला के लिए निकल गए थे। अनिल चन्याल इससे पहले भी पौड़ी में एसडीएम रहते हुए कुछ दिनों के लिए लापता हो गए थे।

मामले के जांच अधिकारी कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि सुबह एसडीएम की लोकेशन ट्रेस की गई थी। जिससे पता चला कि वे शिमला में हैं। इसके बाद उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया गया | गौरतलब है कि एसडीएम चन्याल 10 सितंबर को पंत जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने आवास पर आए थे। लेकिन अगले दिन रविवार काी शाम से वे लापता हो गए थे। उनके लापता होने का खुलासा सोमवार को हुआ। अनिल चन्याल चंपावत में सितंबर 2021 से तैनात हैं।