Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 706

पूर्व सीएम हरीश रावत ने युवा बेरोजगारों के प्रति एकजुटता व समर्थन में नंगे पांव की पदयात्रा

0

देहरॎदून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड में सर्वाधिक बेरोजगारी है यहां भर्तियों के नाम पर नौजवानों को ठगा जा रहा है। उन्‍होंने युवा बेरोजगारों के प्रति एकजुटता व समर्थन में नंगे पांव पदयात्रा की। बेरोजगारों के समर्थन में डिस्पेंसरी रोड में स्थापित राजीव गांधी की प्रतिमा से गांधी पार्क स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा तक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नंगे पांव पैदल मार्च किया। रोजगार मामले में प्रदेश सरकार को घेरते हुये हरीश रावत ने कहा कि बेरोजगारी की वृद्धि दर बढ़कर साढ़े आठ प्रतिशत के करीब पहुंच चुकी है। उत्तराखंड में सर्वाधिक बेरोजगारी है, यहां नौकरियों में भर्तियों के नाम पर नौजवानों को ठगा जा रहा है | उन्होंने कहा, मुझे बहुत कठोर शब्द प्रयोग करना पड़ रहा है। कभी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के झमेले, कभी विधानसभा के तो कभी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के विवाद बेरोजगारों के रास्ते के बाधक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से लोकसेवा आयोग की भर्तियां रुकी पड़ी हैं, अधियाचन होने के बाद भी पद वापस ले लिए जाते हैं। जिन युवाओं ने डिप्लोमा किया है, वह बेरोजगार घूम रहे हैं और धरना दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि राज्य के उन बेरोजगार नौजवानों, शिक्षित बेरोजगारों, जिनकी दिल की धड़कन हर दिन बढ़ती जा रही है। मैं उन बच्चों के लिए चिंतित हूं, जिनका मैं अभिभावक हूं। यह मेरा भूतपूर्व मुख्यमंत्री के नाते कर्तव्य है, वह मुझे बाध्य कर रहा है। इस पदयात्रा को पार्टीगत न समझा जाए, इसलिए मैंने अपने प्रदेश अध्यक्ष को भी सूचित नहीं किया। इस अवसर पर पृथ्वीपाल चौहान, डा. जसविंदर सिंह गोगी, अशोक वर्मा, सुनील कुमार बांगा, गरिमा दासोनी, ओम प्रकाश सती बब्बन, वीरेंद्र पोखरियाल, सुशील राठी आदि मौजूद रहे।

 

हरदा के कार्यकाल में तमाम भर्ती घोटाले हुए, लेकिन वे चुपचाप व अंजान बने रहे : मनवीर चौहान

 

देहरॎदून, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के मंडुवा-झंगोरा के माध्यम से पहाड़ प्रेम और स्वयं को बेरोजगारों का हितैषी बताने को आडंबर करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस आड़ में वह कांग्रेस हाईकमान के समक्ष अपने नंबर बढ़ाने की जुगत में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हरदा के राज में मंडुवा, झंगोरा केवल भाषणों तक सिमटे रहे। अलबत्ता, खनन और आबकारी को प्रोत्साहन मिलता रहा।
भाजपा नेता चौहान ने हरदा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे आज बेरोजगारों की चिंता करते हुए पदयात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन अपने कार्यकाल में मौन व आंखे मूंदे रहे। हरदा के कार्यकाल में तमाम भर्ती घोटाले हुए, लेकिन वे चुपचाप व अंजान बने रहे। उन्होंने कहा कि हरदा के मंडुवा, झंगोरा व मेरा गांव जैसे नारों को कांग्रेसी ही पसंद नहीं करते। कई मौकों पर रावत स्वीकार चुके हैं कि उनके विधायकों ने उनकी योजनाओं पर आवाज नहीं उठाई। इसका प्रमुख कारण ये रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत अपने कार्यकाल में गांव पर भाषण तो देते रहे, लेकिन खनन और शराब को प्रोत्साहित करते रहे।

पहाड़ी उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो पहचान : हरदा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार को पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी ब्रांडिंग भी करनी चाहिए, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन सके, सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने राजपुर स्थित अपने आवास में नये साल पर उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद व व्यंजनों को समर्पित मंडुवा वर्ष 2023 कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मंडुवा वर्ष मनाने का संकल्प लिया। बाजरा, झंगोरा, भटवाणी, कंडाली का साग, भांग की चटनी का स्वाद लेने के साथ ही उन्होंने सरकार पर एक तीर से कई निशाने साधे। इस मौके पर पूर्व आइएएस एसएस पांगती, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, मंत्री प्रसाद नैथानी, अभिषेक भंडारी, आशा टम्टा, उर्मिला थापा, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, सुशील राठी, शांति रावत, विनोद चौहान, पृथ्वीपाल चौहान आदि मौजूद रहे।

सीएम धामी ने चमोली के जिलाधिकारी से विशेषज्ञ कमेटी की विस्तृत रिपोर्ट मांगी

0

देहरादून, जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जिलाधिकारी से विशेषज्ञ कमेटी की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि रिपोर्ट मिलने पर बिना देरी के उचित कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि प्रभावित नागरिकों की यथासंभव मदद की जाए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार को मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के बाद मीडिया से यह जानकारी साझा की। भट्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि रिपोर्ट मिलने पर बिना देरी के उचित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि जोशीमठ में हो रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने भूधंसाव के संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की, साथ ही भूधंसाव के कारण भवनों में दरारें पडऩे की वर्तमान व पूर्ववर्ती घटनाओं के बारे में बताया। उन्होंने प्रभावितों को अधिक से अधिक मदद व राहत पहुंचाने और समस्या के समाधान के लिए विस्तृत नीति बनाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया।
श्री भट्ट ने बताया कि चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने चमोली के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर विशेषज्ञ कमेटी की विस्तृत रिपोर्ट भेजने और प्रभावितों को सभी संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि रिपोर्ट के आधार पर प्रभावितों का जोशीमठ अथवा अन्यत्र स्थान पर पुनर्वास या फिर कोई अन्य उपाय, जो भी बेहतर होगा उस पर अमल किया जाएगा।

जिला स्तरीय खेल-कबड्डी में तिलवाड़ा व वालीवाल मे पॉजणा ने मारी बाजी

0

रुद्रप्रयाग-नेहरू युवा केन्द्र, (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में विकासखण्ड जखोली के तुनेटा में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिले के युवा मण्डलों की टीमों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। समूह खेल कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम युवा मंडल तिलवाडा एवं उपविजेता हरियाली यूथ क्लब टीम रही तथा वालीबाल प्रतियोगिता में पांजणा युवा मण्डल टीम विजेता तथा युवा मण्डल जखोली उपविजेता रही।
इसी क्रम में एकल खेल प्रतियोगिता रस्सी कूद महिला वर्ग में प्रथम स्थान आईशा ने प्राप्त किया तथा पुरूष वर्ग में प्रथम मोहित, द्वितीय अंकित एवं तृतीय स्थान उपेन्द्र ने प्राप्त किया।
400 मी. दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष, द्वितीय स्थान अयनीश तथा तृतीय स्थान अंकित नें प्राप्त किया। इसी के साथ लम्बी कूद में प्रथम स्थान अनुज, द्वितीय स्थान धनंजय एवं तृतीय स्थान नितेश ने प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट कोच, क्रिकेट एसोसिएशन रूद्रप्रयाग प्रशान्त बिष्ट ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी युवा अनुशासन के साथ खेल को खेले तथा अपने खेल को निरन्तर अभ्यास कर उसे और बेहतर बनाये ताकि रूद्रप्रयाग जिले का नाम वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम आयोजक जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी, टी-शर्ट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विजयपाल, मयंक, सुमित एवं युवा मण्डल अध्यक्ष अंकित, मन्दीप एवं गौरव मौजूद रहे।

मुख्य सचिव ने ली जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत देशी-विदेशी प्रतिभागियों द्वारा मई एवं जून 2023 में प्रस्तावित दौरों के सम्बन्ध में बैठक

0

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत् देशी-विदेशी प्रतिभागियों द्वारा मई एवं जून 2023 में प्रस्तावित दौरों के सम्बन्ध में बैठक ली।

मुख्य सचिव ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के दौरान हमारे पास देश-विदेश से आए लोगों के समक्ष अपने प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को दुनिया के कौने-कौने तक पहुंचाने का एक महत्त्वपूर्ण अवसर है। इसके लिए हमें अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की आवश्यकता है। पर्यटन, संस्कृति, योगा और आयुष हमारी विशेषताएं हैं। प्रदेश के पास इन क्षेत्रों को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा मौका है।

मुख्य सचिव ने कहा कि हर प्रतिभागी के साथ लाइजनिंग ऑफिसर के साथ ही उन्हीं की भाषा का एक गाइड भी उपलब्ध कराया जाए, जो यहां की कोई भी जानकारी उन्हें उपलब्ध करा सके। साथ ही, पर्यटन विभाग उन सभी देशों की भाषा का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करवाए। साथ ही, जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल के पास ही अच्छे योगा अनुदेशकों को भी लगाया जाए ताकि यदि कोई योगा सीखना या समझना चाहे तो उन्हें जानकारी मिल सके।

मुख्य सचिव ने कहा कि सम्मेलन के दौरान आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशी प्रतिनिधिमण्डल के रहने खाने एवं सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था के लिए विदेश मंत्रालय से लगातार सम्पर्क में रहते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। प्रतिनिधिमण्डल के दौरे के दौरान जिन-जिन विभागों की भूमिका रहेगी, उन विभागों द्वारा अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु समितियां भी गठित कर ली जाएं।

इस अवसर पर सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर, सचिन कुर्वे, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, आर. राजेश कुमार एवं विनोद कुमार सुमन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग के साथ पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में भावी सम्भावनाओं पर की विस्तृत चर्चा

0

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में पर्यटन विभाग के साथ पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में भावी सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव ने सचिव पर्यटन को पर्यटन प्रदेश में आर्थिकी और रोजगार का महत्त्वपूर्ण साधन है। चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश के पर्यटक स्थल इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सप्ताहांत में पूरे सालभर अधिकतम पर्यटक दिल्ली एनसीआर से आते हैं, और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद जब दिल्ली-एनसीआर के पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, उसके लिए हमें अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए हमें पर्यटकों को नए पर्यटक स्थल और नए साहसिक खेलों को शामिल करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में अभी पर्यटन के क्षेत्र में क्या-क्या नया हो रहा है, और उन में से उत्तराखण्ड में क्या-क्या किया जा सकता है, इसकी एक लिस्ट तैयार की जाए। प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से यहां की भौगोलिक एवं प्राकृतिक स्थिति के अनुसार पर्यटन गतिविधियों की 02 कैटेगरी तैयार किए जाने के निर्देश दिए, जिसमें कैटेगरी ‘ए‘ में ऐसी गतिविधियों को रखने के निर्देश दिए जिन्हें तुरन्त शुरू किया जा सकता है एवं कैटेगरी ‘बी‘ में ऐसे गतिविधियां रखी जाएं जिन्हें शुरू किए जाने के लिए पहले कई प्रकार के कार्य किए जाने हैं। प्रदेश में हाई-एंड टूरिस्म को बढ़ावा देने के लिए सम्भावनाएं तलाशी जाएं। फाईव स्टार होटल और रिजॉर्ट्स के क्षेत्र में प्राईवेट क्षेत्र को आकृषित किए जाने के लिए कार्य किया जाए। प्रदेश के शुद्ध वातावरण में ऐस्ट्रॉ विलेज की भी काफी सम्भावनाएं हैं। प्रदेश भर में इसके लिए 5, 10 जगहें चिन्हित कर इसे शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स में प्रदेश में अत्यधिक सम्भावनाएं हैं। दिल्ली एनसीआर से अधिकतर पर्यटक राफ्टिंग एवं क्याकिंग आदि साहसिक खेलों के कारण वर्षभर उत्तराखण्ड आते हैं। टिहरी झील में वाटर बाईकिंग, पैरासेलिंग, आदि को तुरन्त शामिल किया जा सकता है। बंजी जम्पिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, वाईल्ड लाईफ सफारी, पैरा ग्लाईडिंग आदि जैसी तुरन्त शुरू की जा सकने वाली गतिविधियों को तुरन्त शुरू कर लिया जाए। इसके लिए प्राईवेट क्षेत्र से आने वाले लोगों को इंटरेस्ट सबवेंशन देकर बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खूबसूरती को दिखाने के लिए हैलीकॉप्टर, हॉट एयर बलून आदि से प्रदेश के विभिन्न खूबसूरत पर्यटन स्थलों की एरियल व्यू की व्यवस्था की जा सकती है। इसके लिए ऋषिकेश हरिद्वार जैसी जगह पर लंडन आई (London Eye) जैसी संरचनाओं पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने पर्यटन विभाग को बड़े शहरों में 5 से 10 जगहों पर स्केटिंग रिंग, आईस हॉकी, लाईट एंड साउंड शॉ आदि के लिए व्यवस्थाएं किए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि इन गतिविधियों के शुरू होने के लिए प्रशिक्षित लोगों की भी आवश्यकता होगी। इसके लिए पर्यटन विभाग को प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी संचालित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को प्रदेश में होने वाली समस्त पर्यटन गतिविधियों की जानकारी एक जगह मिल सके इसके लिए पोर्टल को लगातार अपडेट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। यदि पॉलिसी में कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता होगी, वह भी किया जाएगा, ताकि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिले और यहां के युवाओं को रोजगार मिले।

इस अवसर पर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत में हो रहा सुधार, लिगामेंट इंजरी के उपचार के लिए ले जाया जा सकता है मुंबई

0

देहरादून, कार दुर्घटना में घायल भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी चोट से उबर रहे हैं। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द व सूजन अभी बनी हुई है। जिसके लिए उन्हें पेन मैनेजमेंट थेरेपी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि ऊपरी चोटों से उबरते ही लिगामेंट इंजरी के उपचार के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया जा सकता है। जिस पर अंतिम निर्णय बीसीसीआइ की सहमति से ही होगा।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित नारसन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। भीषण कार हादसे में ऋषभ के शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थीं। उनके माथे पर दो कट हैं। वहीं दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है। दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे व शरीर के पिछले हिस्से में भी रगड़ लगने से घाव हैं। दून स्थित मैक्स अस्पताल के हड्डी रोग, स्पाइन, न्यूरो, प्लास्टिक सर्जन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है। उनकी स्पाइन व ब्रेन की एमआरआइ रिपोर्ट सामान्य आई थी। पर टखने व घुटने की एमआरआइ पांच दिन बाद भी नहीं हो सकी है।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, ऋषभ रिकवर कर रहे हैं। दर्द से राहत के लिए फिलहाल पेन मैनेजमेंट पर ध्यान दिया जा रहा है। बताया गया कि हालिया स्थिति में उन्हें अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया जाएगा। स्वजन भी इसके पक्ष में नहीं हैं। इधर, ऋषभ से मिलने अस्पताल पहुंचे खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि अभी तक की जानकारी के अनुसार लिगामेंट के उपचार के लिए बीसीसीआइ उन्हें मुंबई भेज सकती है।

मैक्स अस्पताल में भर्ती ऋषभ से मिलने वालों की भीड़ कुछ कम हुई है। एक दिन पहले ही अस्पताल के चिकित्सकों ने भी अपील की थी कि ऋषभ को आराम करने दिया जाए, ताकि उनकी रिकवरी जल्द हो सके। यह जरूरी है कि ऋषभ को आराम करने के लिए पर्याप्त समय मिले। शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें आराम की जरूरत है |

प्रशासन की तैयारी पूरी : गरजेंगी 20 जेसीबी और 20 पोकलैंड धवस्त करेंगी अतिक्रमण प्रशासन की पूर्ण तैयारी

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश आनंद भरणे के अनुसार अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जिला प्रशासन के साथ सभी तैयारियां पूरी की जा रही है उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों के समर्थन में आ रहे संदिग्ध लोगों के जांच पड़ताल की जा रही है
लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की एक्स्ट्रा यूनिट बुलाई गई है। साथ ही सोशल मीडिया में भी किसी प्रकार की भड़काऊ व हिंसात्मक पोस्ट पर निगरानी रखी जा रही है। किसी भी कीमत पर बाहरी एलिमेंट तत्वों को यहां नहीं आने दिया जाएगा। इसके अलावा सत्यापन अभियान भी पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है।
साथ ही स्थानीय सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है । हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की अतिक्रमित की गई 78 एकड़ भूमि से 4365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है ।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से 10 जनवरी से अतिक्रमण हटाना है इसको लेकर रेलवे और जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तैयारियां शुरू कर दी है। हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती देने के लिए कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट को गए हैं जहां 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है । देखने वाली बात है कि सुप्रीम कोर्ट से अतिक्रमणकारियों को राहत है या हाईकोर्ट के इस फैसले को बरकरार रखता है।

नीलेश आनंद भरणे के द्वारा जानकारी दी गई कि जो भी संदिग्ध व्यक्ति अतिक्रमणकारियों को भड़काने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संदिग्धों पर नजर बनाई जा रही है। बाहर से समर्थन देने पहुंच रहे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है , कोई भी किसी तरह के कोई भ्रामक अफवाह ना फैलाएं ।
कुमाऊं रेंज के आईजी ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा 14 कंपनी पीएसी जिनमें पांच कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की मांग की है। इसके अलावा गढ़वाल रेंज से 1000 महिला पुरुष सिपाही की डिमांड की गई है। इसके अलावा बड़ी संख्या में होमगार्ड और कुमाऊं रेंज के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी बुलाए गए हैं। साथ ही अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जेसीबी पोकलैंड वेरेगेटिंग का सामान सहित अन्य महत्वपूर्ण आवश्यक चीजों को भी प्रशासन से उपलब्ध कराने को कहा गया है। उधर अतिक्रमण क्षेत्र में रह रहे लोगों को उकसाने के लिए असामाजिक तत्व पर भी पुलिस पूरी तरह निगरानी रख रही है।

अतिक्रमण हटाने के लिए 20 जेसीबी और बीच पोकलैंड मशीन भी मंगाई गई है । साथ ही हल्द्वानी क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया है अतिक्रमण हटाने के दौरान सभी व्यवस्था रहेंगी। रेलवे प्रशासन के सहयोग से कुछ जगह पर बैरिकेडिंग का भी काम चल रहा है जिससे कि अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों को रोका जाए । कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

निष्ठा और समर्पित भावना से कार्य करने वाले कार्यकर्ता को मिलेगा उचित सम्मान : कुंवर सजवाण

0

रुद्रप्रयाग (ऊखीमठ), कांग्रेस ब्लॉक कमेटी की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष राकेश नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन की मजबूती सहित अनेक सुझाव पारित किये गये। बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने कहा कि निष्ठा और समर्पित भावना से कार्य करने वाले कार्यकर्ता को पार्टी में उचित सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भारत जोडो यात्रा के समापन के बाद हाथ से हाथ जोडो़ यात्रा के लिए प्रभारी नियुक्त किये गये हैं और सभी प्रभारी तैयारियों में जुट गये हैं। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को हाथ से हाथ जोडो़ यात्रा में भरपूर सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी को मजबूती मिली है इसलिए पार्टी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्टी में उचित सम्मान दिया जायेगा और किसी भी कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सलाह ली जायेगी । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभी से नगर निकाय चुनाव के लिए कमर कसने की अपील की। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, महंगाई व बिजली की बढ़ती दरों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण का जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ऊखीमठ आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर ऊखीमठ प्रभारी गणेश तिवारी,अगस्तयमुनि प्रभारी विनोद राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनन्द सिंह रावत, पूर्व प्रदेश सदस्य रीता पुष्वाण, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कुवर लाल आर्य, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसन्ती रावत, सुनील झिक्वाण, रणजीत रावत, हरि कृष्ण गोस्वामी, कैलाश पुष्वाण, दिनेश चन्द्र सेमवाल केदारनाथ विधानसभा प्रभारी दिव्याशु बर्त्वाल, गिरीश चौहान, धर्मेन्द्र पुष्वाण, कुवर सिंह रावत, प्रदीप उखियाल सहित दो दर्शन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

अब नहीं भरना होगा भारी-भरकम टोल टैक्स! नितिन गडकरी ने किया ऐलान, जारी हो गई नई लिस्ट.

0

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स (Nitin Gadkari On Toll Tax) को लेकर बड़ी जानकारी दी है. अगर आप भी भारी-भरकम टोल टैक्स (Toll Tax Rules) से परेशान हैं तो बता दें कि देश में कई लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

इसको लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी कर बताया गया है. सरकार ने बताया है कि नए नियमों के तहत टोल टैक्स में छूट का फायदा मिलेगा. इसको लेकर पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है.

इन लोगों को नहीं देना होता है टैक्स
आपको बता दें टोल टैक्स को NHAI की तरफ से वसूला जाता है. अगर आप हाइवे पर चार पहिया वाहन से सफर करते हैं तो आपको यह टैक्स देना होता है. वहीं, अगर आप दोपहिया वाहन से सफर करते हैं तो आपसे टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाती है. दोपहिया वाहन खरीदते समय ही ग्राहकों से रोड टैक्स ले लिया जाता है. फिलहाल टोल टैक्स की राशि वाहन की लंबाई पर निर्भर करती है.

चेक करें पूरी लिस्ट-
>> भारत के राष्ट्रपति
>> भारत के प्रधान मंत्री
>> भारत के मुख्य न्यायाधीश
>> भारत के उपराष्ट्रपति
>> राज्य के राज्यपाल
>> संघ के कैबिनेट मंत्री
>> सुप्रीम कोर्ट के जज
>> लोक सभा के अध्यक्ष
>> संघ राज्य मंत्री
>> संघ के मुख्यमंत्री
>> एक केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल
>> पूर्ण सामान्य या समकक्ष रैंक का पद धारण करने वाला चीफ ऑफ स्टाफ
>> किसी राज्य की विधान सभा के अध्यक्ष
>> एक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
>> किसी राज्य की विधान परिषद के अध्यक्ष
>> एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
>> भारत सरकार के सचिव
>> राज्यों की परिषद
>> संसद सदस्य आर्मी कमांडर ,वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ
>> संबंधित राज्य के भीतर एक राज्य सरकार के मुख्य सचिव
>> किसी राज्य की विधान सभा के सदस्य
>> राजकीय यात्रा पर विदेशी गणमान्य व्यक्ति

इन लोगों को भी नहीं देना होता टैक्स
ऊपर दी गई लिस्ट के अलावा अर्धसैनिक बलों और पुलिस सहित वर्दी में केंद्रीय और राज्य सशस्त्र बल, अग्निशमन विभाग या संगठन, एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट, राष्ट्रीय राजमार्गों के निरीक्षण, सर्वेक्षण, निर्माण या संचालन, शव वाहन, रक्षा मंत्रालय और दिव्‍यांगों के लिए बनाए गए मेकेनिकल वाहन को भी यह टैक्स नहीं देना होता है.

जर्नी के हिसाब से भरना होता है टैक्स
बता दें सिंगल जर्नी के लिए टोल की कीमत अलग होती है. वहीं, आपके पास रिटर्न टोल टैक्स लेने का भी ऑप्शन होता है. इसके अलावा हर दिन हाइवे पर सफर करने वाले लोग पास की सुविधा का भी फायदा ले सकते हैं.

SMS से भी चेक कर सकते हैं लिस्ट
sms के जरिए आप टोल टैक्स की लिस्ट पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से TIS < Toll Plaza ID टाइप करके 56070 नंबर पर मैसेज भेजना है. sms करते ही टोल टैक्स रेट लिस्ट की सूची आपके फ़ोन पर आ जाएगी.

पाठकों की पहली पसंद

पहाड़ से लेकर मैदान तक पड़ रही कड़ाके की ठंड, दिन में धूप खिलने पर मिल रही राहत

0

देहरादून, उत्तराखंड में सुबह और शाम को पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड बेहाल कर रही है। हालांकि, सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन में धूप खिली रहने से राहत रही। मगर, शाम होते ही पारा गोते लगाने लगा और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि छह जनवरी तक प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में बहुत अधिक कोहरा छाने की संभावना है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून एयरपोर्ट पर घने कोहरे से सुबह की हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को भी कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा जो बाद में निरस्त हो गई। वहीं दो फ्लाइट विलंब से एयरपोर्ट पर पहुंची। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर संचालित होने वाली हवाई सेवाओं पर कोहरे का असर पड़ रहा है।

सोमवार को क्षेत्र में घना कोहरा था जिससे एयरपोर्ट कम दृश्यता के कारण दिल्ली से सुबह 7.20 पर आने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा जिससे बाद में रद कर दिया गयाय।वहीं सुबह 8.45 पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 11.50 पर पहुंची। प्रातः 10 बजे तक एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट नहीं उतर सकी थी।

इसके बाद इंडिगो की सुबह 10.30 पर अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट भी डेढ़ घंटे बाद 12 बजे एयरपोर्ट पर पहुंच सकी। इससे पूर्व रविवार को भी एक फ्लाइट जहां एक घंटा लेट एयरपोर्ट पहुंची थी तो दूसरी को डायवर्ट करना पड़ा था।हवाई सेवाओं का समय गड़बडाने से हवाई सेवा का लाभ लेने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में मौसम साफ होने पर अन्य फ्लाइट रोजाना की भांति संचालित होती रही।

घने कोहरे का असर रेल सेवाओं को भी प्रभावित कर रहा है। पुरी व योगनगरी ऋषिकेश के बीच संचालित होने वाली कलिंगा उत्कल (पुरी एक्सप्रेस) भी सोमवार को कोहरे के कारण करीब चार घंटे लेट हो गई। पिछले दिनों भी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस कोहरे के कारण विलंब से योगनगरी ऋषिकेश पहुंची थी। यह ट्रेन प्रतिदिन ऋषिकेश-पुरी के बीच संचालित होती है। यह ट्रेन रात्रि 9:50 बजे योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर पहुंचती है। जबकि प्रात: 5:35 बजे यहां से रवाना होती है |

 

सेब काश्तकारों की 4 जनवरी को बैठक, प्रदेश के काश्तकारों को किया गया आमंत्रित

‘सेब के काश्तकार लगा पाएंगे अपनी पसंद की सेब की सीडलिंग या क्लोनल रूटस्टॉक की वैरायटी’

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री जोशी ने उद्यान विभाग द्वारा शीतकालीन सीजन में सेब के पौधों वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा पौधा किसानों की आत्मा होती है और सेब बागवानों को अच्छी पैदावार और उच्च गुणवत्ता युक्त पौध सेब बागवानों को वितरित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सेब पर विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री जोशी ने कहा सेब कास्तकारों कि जो मांग है उनके अनुसार उन्हें सेब के रूटस्टॉक क्लोनल की वैरायटी या सीडलिंग सहित अन्य विभिन्न प्रजाति के जो भी पौधे सेब कास्तकार मांग करता है उन्हें वही पौधे उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा मंत्री जोशी ने नर्सरियों पर लगने वाले जीएसटी को भी हटाने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा सेब के पौधों के गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय।
मंत्री जोशी ने कहा 4 जनवरी को सेब के काश्तकारों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी काश्तकारों को आमंत्रित किया ताकि उनके सुझाव लिए जा सकें। मंत्री जोशी ने कहा इस बैठक के माध्यम से जो भी सुझाव किसानों के आएंगे निश्चित ही उन्हें शामिल किया जाएगा। आने वाले समय में जब सेब कास्तकार अपनी पसंद के सेब की वैरायटी लगाएगा निश्चित ही यह योजना मिल का पत्थर साबित होगी। मंत्री जोशी ने कहा कि जो सरकार का संकल्प है कि किसानों की आय दुगनी हो उस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

इस अवसर पर सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, सचिव नितिका खंडेलवाल, उद्यान निदेशक एचएस बवेजा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

आप कार्यकर्ताओं को धरने से उठाने पहुंची पुलिस, जमकर हंगामा

देहरादून, यूकेएसएसएससी भर्तियों में उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घंटाघर स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरना दिया। यहां धरना देने की अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए पुलिस आप कार्यकर्ताओं को उठाने पहुंची। इस दौरान पुलिस और आप पदाधिकारियों के बीच तीखी झड़प हुई।
पुलिस का कहना है कि बिना परमिशन के धरना दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि युवाओं के साथ छल किया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उसकी मांग हम उठा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल कुमार, महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन, गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद आदि शामिल रहे।

 

हल्द्वानी में वनभूलपुरा बस्ती के हजारों परिवारों को बेघर होने से बचाए सरकार : कांग्रेस

देहरादून, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राज्य सरकार हल्द्वानी के वनभूलपुरा बस्ती में बेघर होने की कगार पर खड़े हजारों परिवारों को बचाए। सरकार अदालत में जनता का पक्ष रखे।

कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को पत्रकारवार्ता करते हुए पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि साढ़े चार हजार परिवारों का बेघर होना गंभीर विषय है। सरकारें बेघर को घर देने की बात करती है, लेकिन यहां जो घर वाले लोग हैं, उन्हें बेघर किया जा रहा है। रेलवे के अनुसार यह उसकी जमीन है। जिस जगह को अतिक्रमण बताया जा रहा है, वहां विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थल हैं। ओवरहैड टैंक बना है। सीवर लाइन डली हुई है। सरकारी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और धर्मशाला है। इतनी चीजें वहां मौजूद हैं, ऐसे में सरकारी जमीन पर यह कैसे हुआ। शत्रु संपत्ति बताते हुए निलामी पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां की। ऐसे में तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि युवा विधायक सुमित हृदयेश बेघर लोगों के लिए लड़ रहे हैं। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस राज्य सरकार, रेलवे मंत्रालय और केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह हजारों परिवारों को बेघर होने से बचाए। उन्होंने यह भी कहा कि मलिन बस्ती अधिनियम के तहत पुनर्वास की योजना है। पहले सरकार ने उसे मलिन बस्ती घोषित किया था। अब बाहर कर दिया है। राज्य सरकार दोबारा सर्वेक्षण को मलिन बस्ती घोषित करे। न्यायिक सुनवाई में जनता का पक्ष रखा जाए। क्या कार्रवाई के पीछे राजनीतिक मंशा है, इसके जवाब में काजी ने कहा कि अगर राजनीतिक दृष्टिकोण से कार्रवाई की जा रही है तो यह गलत है। इस दौरान महामंत्री संगठन मायादत्त जोशी, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी आदि मौजूद रहे।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी

देहरादून, उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ शासन ने मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे दी है शासन ने एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर वित्तीय अनियमितताओं सरकारी धन के गबन के आरोप लगे थे मामले में मुकदमा दर्ज करने की अनुमति प्रदान कर दी है

गौरतलब हो कि बीते दिनों दीपक बिजल्वाण के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर नाराज होकर भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा दफ्तर में धरना प्रदर्शन भी किया था शासन ने अपने जारी आदेशों में मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच रिपोर्ट से शासन को भी अवगत कराने के निर्देश दिए हैं विशेष सचिव गृह रिदिम अग्रवाल ने यह आदेश जारी किए हैं

जनपद उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण द्वारा विभिन्न मदों के निर्माण कार्य में सरकारी धन का दुरूपयोग / गबन किये जाने सम्बन्धी प्रकरण की गहनता से जांच कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड के पत्र संख्या- डीजी-अपराध-188 (03)/2022. दिनांक 31.102022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से जनपद उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण द्वारा विभिन्न मदों के निर्माण कार्य में सरकारी धन का दुरूपयोग / गबन किये जाने सम्बन्धी प्रकरण की जांच विशेष अन्वेषण दल (एस०आई०टी०) से कराते हुए आख्या उपलब्ध करायी गई है।

02 अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्तु यह निर्णय लिया गया है कि प्रश्नगत प्रकरण में गम्भीर प्रक्रियात्मक अनियमितताओं के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराकर उक्त प्रकरण की विवेचना कराते हुए सुस्पष्ट आख्या यथाशीघ्र शासन की उपलब्ध कराने का कष्ट करें।