Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 542

बेलडा निवासी पंकज की हत्या एवं अनुसूचित जाति के लोगों पर की जा रही पुलिस कार्यवाही की जांच के मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

0

हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद हरिद्वार के ग्राम बेलडा निवासी पंकज पुत्र श्री सुरेश की हत्या एवं अनुसूचित जाति के लोगों पर की जा रही पुलिस कार्यवाही की जांच 15 दिन के अन्दर किये जाने के निर्देश आयुक्त गढवाल मण्डल तथा पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र को दिये है। इस प्रकरण में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने भी मुख्यमंत्री से वार्ता कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया। इस अवसर पर उपस्थित मृतक पंकज के परिजनों को मुख्यमंत्री ने सात्वनां प्रदान कर इस घटना की निष्पक्षता के साथ जांच करने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में श्री अतर सिंह अपर सचिव गृह द्वारा आयुक्त गढ़वाल एवं पुलिस महानिरीक्षक को प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया गया है कि श्री सुरेश पुत्र श्री फुल्ला, निवासी-बेलडा, थाना कोतवाली सिविल लाईन, रूड़की, हरिद्वार द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में पंकज पुत्र श्री सुरेश की हत्या एवं अनुसूचित जाति के लोगों पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में बिन्दुवार कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है तथा जांच आख्या 15 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की है।
उक्त प्रार्थना पत्र पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रकरण की जांच 15 दिन के भीतर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है।

 

 

चोरी डकैती तो जनता के विश्वाश पर हुई, अब तो हो रही आरोपियों की जाँच : भट्ट

मुकदमा वापस लेने की बात करने वाले और आरोपी एक ही दल पर सीट के दावेदार

देहरादून, भाजपा ने सीबीआई के नोटिस पर हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चोरी, डकैती जनता के विश्वास पर की गई थी और अब आरोपियों की जांच चल रही है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने जारी बयान में स्पष्ट किया कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई पूरी निष्पक्षता से कर रही है और न्यायिक प्रक्रिया के तहत इस मामले का सच सामने आएगा । उन्होंने कहा कि अपनी सरकार बचाने के लिए कैमरे पर राज्य के संसाधनों और संपदा को लूटने का लाइसेंस देने वालों को सब ने देखा है। जनता भी दोषियों को सामने लाने और सजा दिलाना चाहती है । उन्होंने हरक सिंह रावत द्वारा केस खारिज करने की मांग वाले बयान को सिरे से नकारते हुए कहा कि आज मुकद्दमा वापिस लेने की बातें तब हो रही है जब आरोप लगाने वाले और आरोपी दोनों एक ही पार्टी और एक ही सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं । शायद इन्हें देवभूमि की महान जनता की याददाश्त और दृढ़ इच्छाशक्ति का अंदाजा नही है । प्रदेश की सवा करोड़ राष्ट्रवादी जनता राज्य की संपदा व संसाधनों को लूटने का लाइसेंस देने वालों को कभी माफ नही करने वाली है । इसके लिए ही उन्होंने भाजपा को भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार चलाने का जनादेश दिया है । उन्होंने इन तमाम आरोपियों पर कटाक्ष करते हुए कहा, बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होय”, लिहाज़ा जांच प्रक्रिया का सामना तो करना पड़ेगा और सच तो सामने आएगा ही ।

श्री भट्ट ने हरदा द्वारा खुद को चोरी, डकैती से पीड़ित और मुलजिम ठहराने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि चोरी, डकैती का प्रयास तो राज्य की संपदा और संसाधनों के साथ किया जा जा रहा था जिसे जनता ने स्टिंग ऑपरेशन में देखा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी कांग्रेस सीबीआई पर अविश्वास जताती है तो फिर कभी किसी अन्य प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग करती है और अब फिर सीबीआई की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रही है । फिलहाल सीबीआई जैसी संवैधानिक जांच एजेंसी पर कांग्रेस को भरोसा हो या नही लेकिन, जनता को कांग्रेस पर इंच मात्र भी भरोसा नही है । मीडिया में बयानबाजियों के बजाय उन्हें जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए ।

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस की पहल : कांवड़ यात्रियों के लिए मार्गदर्शक बनेगा क्यूआर कोड

0

हरिद्वार, जनपद पुलिस ने नई पहल को धरातल पर उतारते हुए कांवड यात्रा 2023 में भोले भक्तों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड़ जारी किया है। क्यूआर कोड़ स्कैन करते ही कांवड़ यात्रियों को निम्नलिखित सुविधाएं एक ही मंच पर बड़ी आसानी से उपलब्ध हो पाएंगी |

-रियल टाइम पार्किंग- पार्किंग तक आसान पहुंच के लिए रूट की समस्त जानकारी आपको आसानी से घर बैठे मिल पाएगी और जिस समय क्लिक किया जाएगा उस समय real-time पार्किंग की स्थिति नजर आएगी।
-डायवर्जन- भीड़ का दबाव बढ़ने पर यदि रूट प्लान को चेंज कर डायवर्जन लागू किया जाता है तो उसकी जानकारी आपको QR Code स्कैन कर मिल जाएगी।

-खोया-पाया- खोया पाया में गुमशुदा बच्चों की जानकारी एवं उनके परिजनों की जानकारी भी दी जाएगी जिसे स्कैन कर अपने किसी परिचित के खोने पर उसे आसानी से तलाश किया जा सकेगा।

-सोशल मीडिया प्लेटफार्म- इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप आसानी से कांवड़ मेले के दौरान सरकार पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइंस एवं अन्य निर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
-फोटो वीडियो गैलरी- यहां आप कांवड़ मेले के दौरान ली गई भोले के भक्तों की आकर्षक तस्वीरें और वीडियो देख पाएंगे।
-जिला दूरभाष संपर्क सूची- यहां पर आपको जनपद के सभी महत्वपूर्ण अधिकारीगण के मोबाइल नंबर एवं आने जानकारी बेहद आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।

इस क्यूआर कोड की सॉफ्ट कॉपी नजदीकी जनपदों से (जहां से शिव भक्त आते हैं) को भेजी जा रही है एवं हार्ड कॉपी बॉर्डर पर आने वाले डाक गाड़ियों और आसपास के राज्यों में भेजी जा रही है।

 

भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की व्यापारियों एवं विशिष्ट लोगों से मुलाकात

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान के तहत व्यापारियों  एवं विशिष्ट लोगों से मुलाकात की - Yash Vision24x7
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 34 राजपुर में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क अभियान में मनोज टंडन, राजेश कुमार, संदीप गुप्ता, शिल्पा खन्ना, शाहिल, प्रीतपाल सिंह सेठी आदि व्यापारियों एवं विशिष्ट लोगो से मुलाकात कर उन्हें मोदी सरकार द्वारा 9 वर्षों में कराये गये मुख्य विकास कार्यों की पुस्तिका भेट की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों एवं विशिष्ट लोगों से मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्षों की पूर्ण होने पर उनका फीडबैक लिया। जिसपर उपस्थित सभी व्यापारियों एवं विशिष्ट जनों ने मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जमकर सराहना की ओर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पिछले 9 वर्षों में करीब 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश में विकास के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है। उनको विदेशों में जो सम्मान मिल रहा है, वह हर भारतवासी का सम्मान है। समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। समाज के अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, मण्डल महामंत्री प्रभा शाह, जितेंद्र रावत, बूथ अध्यक्ष विशाल कुल्हान, मोहित अग्रवाल, मनजीत रावत, दीपक अरोड़ा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

जांच कमेटी में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ-साथ सुनार को भी किया जायेगा शामिल : महाराज

देहरादून, प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मण्डित करने से उठे विवाद और अफवाओं को विराम लगाते हुए सचिव धर्मस्व को निर्देश देकर गढ़वाल कमीशनर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को सचिव धर्मस्व को निर्देश देकर गढ़वाल कमीशनर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। जांच कमेटी में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ-साथ सूनार को भी शामिल करने की बात कही गई है।

सतपाल महाराज ने कहा कि विपक्षी दल आस्था से जुड़े इस मामले को अनावश्यक तूल देकर चारधाम यात्रा में खलल डालने की कुचेष्ठा न करे। गढ़वाल कमीशनर की अध्यक्षता में जांच कमेटी के गठित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक आस्था से जुड़े इस मामले को लेकर बेहद संवेदनशील है। मेरा विनम्र आग्रह है कि इस प्रकार के मामलों को विवादों में न डाला जाए। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अधिनियम-1939 में निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप ही दानी दाता से दान स्वीकारा गया है और श्री केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने के लिए प्रदेश शासन से अनुमति ली गई।

श्री महाराज ने कहा कि भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण विभाग के विशेषज्ञों की देख रेख में ही स्वर्ण मंडित करने का कार्य किया गया था। बीकेटीसी द्वारा केदारनाथ मन्दिर के गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाने की अनुमति दानी दाता की पावन भावना के अनुरूप दी गई।

मीडिया सलाहाकार की ओर जारी प्रेस बयान में यह भी स्पष्ट किया है कि गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने का कार्य स्वयं दानी दाता ने अपने स्तर से किया है। दानी दाता द्वारा अपने स्तर से ज्वैलर्स से तांबे की प्लेटें तैयार करवाई गई और फिर उन पर सोने की परतें चढ़ाई गईं। दानी दाता ने अपने ज्वैलर्स के माध्यम से ही इन प्लेटों को मंदिर में स्थापित कराया। सोना खरीदने से लेकर गर्भ ग्रह की दीवारों पर जड़ने तक का सम्पूर्ण कार्य दानी द्वारा कराया गया। मन्दिर समिति की इसमें कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी। स्वर्ण व तांबे की प्लेटों के आधिकारिक बिल व बाउचर भी बीकेटीसी को कार्य पूर्ण होने के पश्चात दे दिए गए थे। बहरहाल सच्चाई जो भी हो उसका पता लगाया जाएगा और जांच कमेटी की जांच के पश्चात ही आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

 

निजी कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करना विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं : डॉ सुनील अग्रवाल

देहरादून, एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट उत्तराखंड़ के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने एक वक्तव्य में विश्वविद्यालय की 30 मई को हुई कार्यपरिषद द्वारा निजी कॉलेजों की संबद्धता भी अगले सत्र से चरणबद्ध रूप से समाप्त करने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के 15 .1 2009 को राज्य विश्वविद्यालय से केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के समय पारित एक्ट के द्वारा यह व्यवस्था दी गई थी, जो कॉलेज गढ़वाल विश्वविद्यालय से राज्य विश्वविद्यालय के समय एफिलिएटिड थे वह केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने पर भी एफिलिएटिड रहेंगे और उस समय राज्य विश्वविद्यालय से केंद्रीय विश्वविद्यालय में कॉलेजों की संबद्धता हस्तांतरित की गई थी | इस एक्ट में अभी तक कोई परिवर्तन पार्लियामेंट द्वारा नहीं किया गया है और किसी भी एक्ट में परिवर्तन किसी बयान से नहीं संसद में संशोधन एक्ट पास करके ही किया जा सकता है, इस संबंध में 4 दिसंबर 2014 को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा रिट पिटिशन 2550 ऑफ 2014 के अपने निर्णय में स्पष्ट कहा गया है सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट में एफीलिएशन और डिएफीलिएशन का कोई प्रावधान ही नहीं है | एक्ट के द्वारा संबद्धता राज्य विश्वविद्यालय से केंद्रीय विश्वविद्यालय में हस्तांतरित की गई है इसलिए इस संबंध में कोई विवाद ही नहीं है | विश्वविद्यालय कॉलेजों का निरीक्षण कर कॉलेजों से नियमों का पालन करवा सकता है | डॉ. अग्रवाल ने कहा एक्ट के तहत कॉलेजों की संबद्धता बरकरार है और संबद्धता उसी कॉलेज की समाप्त होगी जो स्वयं विश्वविद्यालय से असंबद्ध होना चाहता है या फिर केंद्र द्वारा संसद में एक्ट में परिवर्तन करने पर ही संबद्धता समाप्त हो सकती है |
उन्होंने बताया कि अभी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद द्वारा10 अन् एडिट कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करने का प्रस्ताव पास किया गया है इसको लेकर भी विश्वविद्यालय और राज्य सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए जिससे छात्रों में भ्रम की स्थिति न रहेगी।

 

विश्व हिंदू महासंघ भारत, इकाई उत्तराखंड का 30 जून को होगा शपथ ग्रहण समारोहविश्व हिंदू महासंघ उत्तराखंड इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 30 जून को -  हिन्दुस्थान समाचार

‘हिंदू जागरण शुभारंभ यात्रा का शंखनाद’

हरिद्वार, विश्व हिंदू महासंघ भारत, इकाई उत्तराखंड का शपथ ग्रहण समारोह एवं हिंदू स्वाभिमान जागरण यात्रा का शंखनाद कार्यक्रम दिनांक 30 जून,2023 दिन शुक्रवार को स्थानीय होटल में आयोजित किया जाएगा। विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड सहित अन्य प्रांतों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे हैं। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अनुराग धीमान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कार्यक्रम को सफल बनाने के जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ गणमान्य संत समाज भी उपस्थित रहेगा। इस मौके पर
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी राजकुमार नाथ, उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर सत्यानंद गिरी, हिंदू हृदय सम्राट योग गुरु दीपांकर महाराज, राष्ट्रीय सचिव विक्रम गोस्वामी, हरीश वर्मा सहित उत्तर प्रदेश गो रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगिंद्र सिंह, यूपी प्रदेश मंत्री पंकज वालिया, बिल्लू प्रधान मेरठ मंडल प्रभारी , मातृ शक्तियों , व अनेकों गण मान्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत आनलाईन संबोधित करेंगे।

शर्मनाक : संपत्ति के लालच में बेटी ने माता-पिता को चार महीने तक बनाया बंधक, डंडों से की पिटाई

0

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां संपत्ति के लालच में एक हाई प्रोफाइल परिवार से संबंधित कलयुगी बेटी ने अपने माता-पिता को करीब चार महीने तक घर में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान कलयुगी बेटी अपने माता-पिता को क्रिकेट बैट और लाठी-डंडों से पीटता रहा। यह सिलसिला करीब चार महीने तक चलता रहा।

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपती सीएस सक्सेना और उनकी पत्नी कनक सक्सेना भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहते हैं। उनकी बेटी निधि सक्सेना का ससुराल में झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह अपने मां-बाप के पास आकर रहने लगीं। कुछ समय बाद निधि ने मां-बाप से 4 करोड़ रुपए की मांग की थी।

उनके माता-पिता ने असमर्थता जता दी थी, इससे गुस्‍साई निधि ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही मां-बाप की पिटाई कर दी। निधि ने अपने माता-पिता को घर में 4 महीने तक बंधक बनाकर भी रखा। इस बारे में पड़ोसियों को जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को छुड़ाया।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दो टूक, एक देश में नहीं चलेंगे दो विधान, दो प्रधान और दो निशान

0

जम्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री (पीएमओ) डॉ. जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस और अर्धसैनिक अधिकारियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जम्मू हवाई अड्डे पर गृह मंत्री का स्वागत किया। अमित शाह ने सबसे पहले शहर के भाजपा मुख्यालय में जाकर आरएसएस विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी। भगवती नगर जेडीए मैदान में बीजेपी की जनसभा में केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में नया कश्मीर बन रहा है। उन्होंने कहा कि आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ‘बलिदान दिवस’ है। पूरा देश जानता है कि उन्हीं की वजह से बंगाल आज भारत के साथ है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया। उन्होंने कहा था कि “एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे।”

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल थी। जबकि, मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी मामले का आरोप नहीं लगाया जा सकता।” बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1948 में जम्मू-कश्मीर में लागू परमिट कानूनों की अवहेलना करने वाले पहले भारतीय नेता थे, जब उन्हें ‘एक विधान, एक प्रधान, एक निशान’ आंदोलन के लिए गिरफ्तार किया गया था। 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त होने से पहले जम्मू-कश्मीर का अपना संविधान और झंडा था। शाह शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर इलाके में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। वह अपने जम्मू दौरे के दौरान कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ की आधारशिला भी रखेंगे। उनकी जम्मू शहर के बाहरी इलाके में स्थित श्री तिरूपति बालाजी मंदिर जाने की संभावना है। बता दें कि अमित शाह श्रीनगर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह वितस्ता उत्सव में भाग लेंगे और एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, शनिवार को वह श्रीनगर के ऐतिहासिक सिटी सेंटर लाल चौक से सटे प्रताप पार्क में ‘बलिदान स्तंभ’ की नींव रखेंगे।

 

राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

देहरादून, उत्तराखंड में भयंकर गर्मी से अभी राहत मिलने वाली है और इस हफ्ते मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 23 से 26 जून तक राज्य के जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की सलाह भी दी है। राज्य के 6 जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार 23 जून को राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उधम सिंह नगर, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार जिले में भी कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार झोकेंदार हवाएं चलने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 24 जून से 26 जून तक 72 घंटे भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

रेड अलर्ट के मुताबिक राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछार और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के जनपदों में 3 दिन कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना भी जताई है। वहीं, शुक्रवार की सुबह उत्तर भारत में बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली। पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली और तापमान में भी कुछ डिग्री की गिरावट आई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब में जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून आने की संभावना है। आईएमडी ने अपेक्षित प्रभाव और अनुशंसित कार्रवाई के साथ उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की। आईएमडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मौसम अपडेट वीडियो पोस्ट किया।

पहाड़ के छोटे से गांव पसालत की रहने वाली दादी मां प्रभा देवी पर्यावरण प्रहरी की बनी मिसाल, संवाद कार्यक्रम में हुई सम्मानित

0

देहरादून, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी के निकट के छोटे से गांव पसालत की रहने वाली दादी मां प्रभा देवी पर्यावरण प्रहरी की वह मिसाल हैं, जिन्हें अभी तक वह सम्मान नहीं मिल पाया, जिसकी वह हकदार हैं। सादा और संतत्व जीवन जीने वाली प्रभा देवी ने एक बंजर भूमि को हरे-भरे जंगल में तब्दील कर दिया है। उन्हें अपना जन्मदिन या जन्म का साल याद नहीं है, लेकिन वह अपने जंगल के हर पेड़-पौधे को अच्छी तरह पहचानती हैं। उम्र के 82 बसंत पार चुकीं प्रभा देवी सेमवाल मंच पर सम्मान लेने पहुंचीं तो उनकी आंखें डबडबा गईं। बहुत कुछ कहना चाहती थीं, लेकिन शब्द जैसे गले में अटक गए। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी इन भावनाओं के ज्वार-भाटे को गले लगाकर शांत किया। तालियों की गड़गड़ाहट ने प्रभा के काम और उनके संतत्व को तब तक सम्मान दिया, जब तक वह मंच पर रहीं।

पिछले 50 सालों से वह जंगलों को सहेजने में जुटी हैं। दशकों की मेहनत के बाद आज उनके पास अपना खुद का जंगल है। प्रभा देवी के जंगल में इमारती लकड़ी से लेकर रीठा, बांझ, बुरांस और दालचीनी के पेड़ हैं। प्रभा देवी के तीन बेटे और तीन बेटियां परिवार के साथ अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। वह मां को अपने साथ ले जाना चाहते हैं, लेकिन प्रभा अपने उन बच्चों (पेड़-पौधों) को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है, जिन्हें उन्होंने खुद के बच्चों की तरह पाला है। अमर उजाला ने अपने संवाद कार्यक्रम में प्रभा देवी के इस काम के लिए उन्हें सम्मानित किया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रभा देवी किसी बच्चे की तरह संकुचाई सी बैठी रहीं। जब उन्हें मंच पर सम्मान लेने के लिए आमंत्रित किया गया, वह भावुक हो गईं। बहुत आदर से उन्होंने मंच का प्रणाम किया और अपने बोली-भाषा में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हॉल में उपस्थित हर अतिथि का इस्तकबाल किया। यह एक बेहद भावुक क्षण था, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया ।

परम्परागत भोजन ‘गढ़ भोज’ को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए द्वारिका को मिला सम्मान

0

देहरादून, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत दो दशक से अधिक समय से उत्तराखण्ड के परम्परागत भोजन को ‘गढ़ भोज’ के नाम से देश भर में प्रचारित प्रसारित कर थाली व आर्थिकी का जरिया बनाने के कार्य के लिए द्वारिका प्रसाद सेमवाल को मुख्यमंत्री आवास में एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य बनने के साथ ही द्वारिका प्रसाद सेमवाल उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की अगुवाई करने वाले नारे कोदा झगोंरा खायेंगे उत्तराखण्ड बनायेंगे को साकार करने के काम में लग गए थे। आज उत्तराखण्ड का भोजन की चर्चा चारों तरफ है। किसी भी काम के लिए अगर मन बना लिया जाये तो संसाधन खुद ही जुट जाते हैं। श्री सेमवाल के द्वारा भोजन को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चलाए गया ‘गढ़ भोज अभियान’ एक भगीरथ प्रयास है। इनके द्वारा अनेकों नवाचारी काम किए जा रहे है बीज बम अभियान आज देश का अभियान बन चुका है वहीं जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे ‘कल के लिए जल अभियान’ ने जल संरक्षण को एक नई दिशा दी है। वर्तमान समय में पानी को बचाना भी चुनौती पूर्ण काम है पानी बचाने को लेकर किए जा रहे कार्य के लिए आप आने वाले समय में राज्य के ब्रांड एंबेसडर है।

मुख्यमंत्री जी ने अभियानों के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही साथ द्वारिका प्रसाद सेमवाल के कार्यों पर केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर एवं पर्वतीय शोध केंद्र द्वारा लिखी पत्रिका ‘गढ़ भोज अभियान एवं कल के लिए जल अभियान’ का विमोचन किया।
गढ़ भोज अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने सम्मान के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया । वर्ष 2000 से शुरू किया गढ़ भोज अभियान ने कई उतार चढाव देखे लेकिन निरन्तर प्रयास से आज अपने मुकाम पर पहुंचा। सरकार को गढ़ भोज को मिड डे मील योजना में शामिल करने के लिए आभार। गढ़ भोज को आर्थिकी से जोड़ने के लिएसात सुझावों वका पत्र भी सौंपा, जिसमें देहरादून सहित पूरे राज्य में गड़भोज परोसने के लिए मुख्य चौराहों पर स्थान आरक्षित किए जाए जहां पर पहाड़ के नौजवान स्थानीय भोजन बन के बेच सके।
सरकारी कार्यक्रम में आवश्यक रूप से गढ़ भोज परोसा जाए आदि की मांग की गई।

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. मोहन सिंह रावत गांव वासी, प्रो जे पी पचोरी, डॉ. अरविंद दरमोड़ा, चैतराम सेमवाल, प्रो. यतीश वशिष्ठ, एस पी चमोली रिटायर्ड डीआईजी, विकास पंत, गंगा बहुगुणा, संदीप रौथान, प्रेम पंचोली, उद्योगपति एचडी शर्मा, आदि मौजूद रहे।

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52वीं संभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन संपन्न

0

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52 वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज उत्तराखंड के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में शुभारंभ हुआ !
तीन दिन तकचलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न केंद्रीय विद्यालय के लगभग 2000 प्रतिभागी भाग ले रहे है ! क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए खेलभावना के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने का उन्होंने आह्वान उपायुक्त डॉ सुकृति रेवानी ने किया ! उन्होंने कहा इन खेलों के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य का विकास होता है एवं उन्हें जीत हार के साथ संघर्ष करने की प्रेणा मिलती है !
बीरपुर में आयोजित उद्दघाटन समारोह की शुरुआत स्वागत नृत्य के साथ हुई ,तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बसंती खम्पा द्वारा सभी अतिथियों एवं बाहर से आए छात्रों का स्वागत किया , क्षेत्रीय प्रतियोगिता की संक्षिप्त रूपरेखा श्री डी. एम. लखेड़ा द्वारा रखी गई ! मुख्य अतिथि मनीष मैठाणी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी, ने सभी खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचन दिये और खेलों में बुलंदियों को प्राप्त करने के गुरुमंत्र खिलाड़ियों को दिए !उन्होंने बच्चों को कहा निरन्तर अनुशाषित खेल प्रशिक्षण के माध्यम से आप खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है ! उन्होंने कहा जहाँ जीत हमें आगे बढ़ाती है वहीं हार सीखने के अवसर प्रदान करती है !
बीरपुर में आज खेले गये फुटबॉल के मुकाबलो में केंद्रीय विद्यालय बीरपुर और रायवाला के बीच मुकाबला ड्रा रहा दोनों ही टीमों की ओर से हसीन एवं अशरफ ने गोल किये , दूसरे मुकाबले में अपेरकैम्प ने आईएमए को आयुष रावत के गोल को बदौलत हराकर पूरे अंक प्राप्त किये , तीसरे लीग मुकाबले में आईएमए ने अपनी हार से सबक लेते हुए रायवाला को चार शून्य से पराजित किया , आईएमए की ओर से आदित्य सिंह ने दो एवं कृष्णा यादव व आदित्य नेगी ने एक एक गोल मारा !
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा, खेल प्रभारी डी एम लखेड़ा , नबील अहमद , प्रमोद कुमार , मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, गूँजन श्रीवास्तव , विनय कुमार, कादिर राना , सीमा श्रीवास्तव, वंदना धस्माना आदि शिक्षक साथी उपस्थित थे !

पिन रिसेट करने का झांसा दे ट्रांसफर कर लिए 91 हजार

0

देहरादून। क्रेडिट कार्ड पिन रिसेट करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 91 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर ठगी को लेकर नोकमातोगबा निवासी शंकर टॉवर, ओएनजीसी नॉर्थ कॉलोनी, कौलागढ़ ने तहरीर दी। कहा कि बीते 28 मई को अपने परिवार संग दिल्ली से दिमापुर के लिए हवाई यात्रा के लिए गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर लाउंड पर पीड़ित ने हाल में लिया क्रेडिट कार्ड एक्सेस करने की कोशिश की। इस दौरान पिन सही न होने के चलते एक्सेस नहीं हो पाया। पीड़ित को अगले दिन एक कॉल आया। कॉल पर लड़की ने बात की। उसने आईसीआईसीआई बैंक केडिट कार्ड विभाग से जुड़ा बताया। पीड़ित का कार्ड भी इसी बैंक का था। उसने मदद का झांसा देकर पीड़ित से ओटीपी पूछा। इसके बाद कार्ड से 91,674 रुपये ट्रांसफर कर लिए। इंस्पेक्टर कैंट सम्पूर्णानंद गैरोला ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिक्षक को निलंबित किया

0

पौड़ी। थलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना भारी पड़ गया है। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने बार-बार विभागीय नियमों की अवहेलना करने व छात्र हितों की अनदेखी करने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक को उपशिक्षाधिकारी थलीसैंण के कार्यालय में संबंद्ध किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण विवेक पंवार ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखोला के शिक्षक संजय कुमार को स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अधिगम के लिए प्रयास न करने, बिना अनुमति के स्कूल से गायब रहने व बाद में अनुपस्थित अवधि का मेडिकल प्रस्तुत करने, बिना अनुमति के स्कूल में कार्यभार ग्रहण करने, चेतावनी के बाबजूद भी एफएलएन प्रशिक्षण में अभ्रदता करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, आरटीई अधिनियम 2009 का उल्लंघन करने, कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित करते हुए उप शिक्षाधिकारी थलीसैंण कार्यालय में संबंद्ध कर दिया गया है।

देवप्रयाग स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में वेद शास्त्र अनुसंधान का सीएम धामी ने किया वर्चुअल शुभारम्भ

0

देवप्रयाग (टिहरी), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से देवप्रयाग स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में स्वामी करपात्री जी महाराज के स्मृति में वेद शास्त्र अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह देवभूमि के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है कि संस्कृत के क्षेत्र में श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर बहुत कम समय में बड़ा नाम बन गया है। यह परिसर केंद्र सरकार की उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात है। देव वाणी संस्कृत के प्रचार और प्रसार के लिए ऐसे विश्व विद्यालय महत्वपूर्ण हैं। आशा है क़ि यहां अध्ययन करने वाले छात्र स्वामी करपात्री जी महाराज की तरह ही दृढ़संकल्पी, एवं त्यागी बनेंगे । युवाओं को स्वामी करपात्री जी महाराज से त्याग, संकल्पबद्धता और धर्म रक्षा की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्राचीन ज्ञान के क्षेत्र में प्रसिद्ध उत्तराखण्ड की आध्यात्मिक भूमि अपने वैभव को पुनः प्राप्त करे और हमारी संस्कृति और संस्कृत का प्रचार प्रसार हो। इसके लिए यह विश्वविद्यालय उत्तराखंड ही नहीं वरन देश की महत्त्वपूर्ण धरोहर है। पहले उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चों को संस्कृत की उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए वाराणसी, जयपुर, केरल, हरिद्वार इत्यादि जैसे शहरों में जाना पड़ता था, इससे उनका समय और धन बहुत व्यय होता था। इस परिसर के खुलने से यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो गयी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का इस परिसर पर विशेष फोकस है। प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार इस परिसर के निर्माण और विकास कार्यों की निगरानी करता है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संस्कृत और उत्तराखंड के प्रति प्रेम का सबसे बड़ा उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि संस्कृत के माध्यम से रोजगार भी मिले। उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही वेदभूमि भी है। भारत ने विश्वभर में वेदों का ज्ञान दिया, इसी कारण हम विश्वगुरु कहलाये। वेद हमारी पहचान हैं। इस पहचान को हम तभी कायम रख पाएंगे जब संस्कृत का प्रचार और प्रसार पूरे भारत वर्ष में होगा। हम उत्तराखंड की शिक्षा में संस्कृत का समावेश करना चाहते हैं। संस्कृत का संरक्षण और प्रचार-प्रसार तभी हो सकता है, जब उसे रोजगार से जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हम संस्कृत को जानेंगे तो अपनी संस्कृति को भी जान पाएंगे और अपनी संस्कृति को प्रेम करने तथा अपनाने वाला व्यक्ति ही जीवन में प्रगति कर पाता है। सरकार उत्तराखंड की संस्कृति के साथ साथ देववाणी संस्कृति के प्रचार और प्रसार के लिए “विकल्प रहित संकल्प“ के साथ निरंतर कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर विधायक श्री विनोद कंडारी, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी , युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह , केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वाराखेड़ी , परिसर के निदेशक डा. पीवीबी सुब्रह्मण्यम एव अन्य गणमान्य उपस्थित थे

 

जागरुकता से होगा समय पर इलाज : महिलाओं में बढ़ रही मूत्र रोग संबन्धी समस्याएं

ॠषिकेश, महिलाओं में मूत्र रोग से संबंधी विभिन्न समस्याओं पर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से एम्स में कार्यशाला का आयोजन किया गया। यूरोलाॅजी विभाग तथा टेलिमेडिसिन सोसाईटी ऑफ इंडिया उत्तराखंड स्टेट चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में महिलाओं ने मूत्र रोग से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर खुलकर चर्चा की और यूरीन संबन्धी समस्याओं से बचने के लिए समय पर इलाज शुरू करने की सलाह दी।

इस कार्यक्रम में मोटिवेटर के तौर पर अधिकांशतः वह महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें पूर्व में मूत्र रोग से संबन्धित विभिन्न समस्याएं रही हैं और इलाज कराने के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। कार्यक्रम के पहले सत्र में मूत्र रोगों के प्रति महिलाओं का दृष्टिकोण, बीमारी के प्रति जागरूकता और उसके इलाज के बारे में विस्तार से समझाया गया। दूसरे सत्र में इलाज के बाद स्वस्थ हो चुकी महिलाओं द्वारा मूत्र रोग से ग्रसित अन्य महिलाओं को बीमारी के लक्षणों को पहचानने और ऐसी महिलाओं को सही समय पर इलाज करने को लेकर प्रेरित किया गया। काशीपुर की परमिन्दर कौर, बिजनौर के धर्मपुरा गांव की सुमन देवी, बिजनौर की ही सरिता देवी, सहारनपुर की प्रियंका, रूद्रपुर की डाॅ. पूजा जौहरी, नेशनल चिल्ड्रन एजुकेशन गुमानीवाला, ऋषिकेश की प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी, मुजफ्फरनगर की पुष्पा देवी और बिजनौर की लक्ष्मी देवी आदि महिलाओं ने पेशाब से संबंधी अपनी समस्याओं और इलाज के बाद मिले स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक अपने अनुभव साझा किए। इन महिलाओं ने बताया कि पेशाब से संबन्धित किसी भी समस्या का पता चलने पर समय रहते इलाज करा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि यूरोलाॅजिस्ट डाॅक्टर से बीमारी से संबन्धित बात करते समय किसी भी प्रकार की झिझक नहीं करें और यूरीन संबन्धी सभी बीमारियों का एम्स ऋषिकेश में इलाज संभव है। उनका कहना था कि इस प्रकार के मामलों में पहले एक्सरसाईज और फिर आवश्यकता पड़ने पर दवा या सर्जरी की तकनीक अपनाई जाती है।

तीसरे सत्र में ओपन हाउस के माध्यम से उल्लिखित विषय पर खुली चर्चा की गई। यूरोलाॅजी विभाग की एसआर डाॅ. सुरभि अग्रवाल ने प्रोजेक्टर द्वारा महिलाओं को यूरीन संबन्धी विभिन्न बीमारियों और उनके इलाज के बारे में बताया। इस दौरान महिलाओं ने यूरोलाॅजी विभाग के चिकित्सा विशेषज्ञों केे सम्मुख अपनी समस्याओं को रखा और सवाल-जबाव के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थान की कार्यकारी निदेशक और टेलिमेडिसिन सोसाईटी ऑफ इन्डिया, उत्तराखण्ड चैप्टर की अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने कहा कि बीमारियों को छिपाने से बीमारी जटिल होने लगती है और विलम्ब होने पर इलाज में कठिनाई पैदा होती है। समय पर इलाज शुरू नहीं करने पर इसका असर मरीज के स्वास्थ्य पर पड़़ता है। इसलिए जरूरी है कि यूरीन से संबंधी बीमारियों के प्रति प्रत्येक महिला जागरूक रहे। उन्होंने कहा कि यह दौर जागरूकता का दौर है और प्रत्येक महिला को झिझक त्यागकर यूरोलाॅजिस्ट से यूरीन संबन्धी अपनी परेशानी साझा करनी चाहिए। प्रोफेसर (डाॅ. ) मीनू सिंह ने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वह अपने यूरोलाॅजिस्ट के सम्मुख बीमारी के बावत खुलकर बात करें और समाज की अन्य महिलाओं को भी इस मामले में जागरूक करें।

कार्यक्रम को प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक और जेरेटिक विभाग की हेड प्रो. मीनाक्षी धर, टीएसआई के राष्ट्रीय सचिव मूर्थि रेमिला और आयोजन समिति के अध्यक्ष व एम्स के यूरोलाॅजिस्ट प्रो. ए.के. मंडल आदि ने भी संबोधित किया। राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के सहयोग से डिजिटिल व ऑनलाइन माध्यम सहित कार्यक्रम में 150 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

आयोजन सचिव और एम्स यूरोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. अंकुर मित्तल ने बताया कि महिलाओं में यूरीन संबन्धी एक ही बीमारी के कई स्वरूप हो सकते हैं। लेकिन बीमारी के स्वरूप के अनुसार प्रत्येक मरीज के लिए इलाज व सर्जरी के तरीके अलग-अलग होते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को चाहिए कि वह यूरीन संबन्धी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए प्रत्येक मंगलवार को फीमेल पेल्विक मेडिसिन क्लीनिक एम्स के यूरोलाॅजी विभाग की ओपीडी में संपर्क करें। कार्यक्रम के दौरान रियल हीरो के रूप में यूरीन संबन्धी समस्याओं और उनके निदान के बारे में अपने अनुभव साझा करने वाली 8 महिलाओं को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में यूरोलाॅजी विभाग के डाॅ.विकास पंवार, डाॅ. पीयूष गुप्ता सहित विभाग के एस.आर. व जे.आर. के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची महिलाएं भी शामिल थीं।

महिलाओं की यूरीन संबंधी प्रमुख समस्याएं :

एम्स के यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. अंकुर मित्तल ने बताया कि खांसी करते समय या उठते -बैठते समय पेशाब का निकल जाना (एसयूआई), पेशाब में बार-बार संक्रमण होना (रिक्रेंट यूटीआई), बच्चेदानी के रास्ते शरीर का बाहर आना (वाॅल्ट प्रोलेप्स), पेशाब को नियंत्रित नहीं कर पाना और बार-बार पेशाब करने जाना (ओवर एक्टिव ब्लेडर) तथा प्रत्येक समय बच्चेदानी के रास्ते पेशाब का निकलते रहना (वीवीएफ) जैसी समस्याएं महिलाओं की यूरीन संबन्धी प्रमुख समस्याएं हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी बीमारियों का एम्स के यूरोलाॅजी विभाग में आधुनिक मेडिकल तकनीक आधारित बेहतर इलाज संभव है।

 

देवदूत बनकर आए रमेश अरोड़ा बचाई बच्चे की जान

ॠषिकेश, जी 20 समिट के कारण त्रिवेणी घाट पर निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं जिस कारण से दत्तात्रेय घाट पर गंगा बंद कर रखी है तथा गंगा स्नान करने आने वाले लोगों को दत्तात्रेय घाट पर ही स्नान करना पड़ रहा है जहां गंगा नदी गहरी तथा बेग के साथ बहती है जिस कारण से स्नानार्थियों को पता नहीं चल पाता कि गहराई कितनी है।
आज दत्तात्रेय घाट पर बाहर से आए हुए परिवार का बच्चा गंगा की तेज धार में फस कर बहने लगा तथा मदद के लिए अपने परिजनों से अग्राह्य करने लगा बच्चे के पिता ने प्रयास किया लेकिन तेज जलधारा में उनकी हिम्मत जवाब दे गई ऐसे में देवदूत बनकर आए सोमेश्वर महादेव एवं मां गंगा मैया के अनन्य भक्त श्री रमेश अरोड़ा जो प्रतिदिन की भांति मां गंगा मैया की आराधना कर रहे थे बच्चे की मदद आवाज सुनाई उनको सुनाई दी तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना गंगा में छलांग लगा दी तथा बच्चे को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया।
रमेश अरोड़ा के इस अदम्य साहस की तारीफ हर किसी ने की।