Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 482

“ओखलकांडा ब्लॉक से 27 छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन- “सुलोहिता नेगी”

0

रामगढ़ : ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ में “आरोही बाल संसार” स्कूल के नौ बच्चों का चयन

‘राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव से एक बच्चे का हुआ चयन’

(चन्दन सिंह बिष्ट)

रामगढ़ (नैनीताल)। रामगढ़ स्थित आरोही बाल संसार स्कूल के नौ छात्र-छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में हुआ है। छात्रों के चयन पर आरोही बाल संसार विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है। आरोही बाल संसार के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने बताया कि 13 और 14 अगस्त को जिला स्तरीय खेलकूद एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में आरोही बाल संसार विद्यालय से 9 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें चयनित नवल नेगी ,कौशल नेगी ,रश्मि आर्या ,दीक्षा ,उज्जवल बिष्ट , योगिता कपिल ,प्रीति जोशी ज्योति एवं ध्रुव आर्या का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में हुआ है। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव से सचिन नौलिया और बालिका वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओखलकांडा मल्ला से मोनिका बिष्ट और राजकीय इंटर कॉलेज पैटना से गुंजन का मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना में चयन हुआ है। इन सभी चयनित छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से एक साल तक प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।वही खंड शिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी ने बताया कि ओखलकांडा ब्लॉक से 27 छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन हुआ है । खंडशिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी ने प्रधानाचार्यो एवं व्यायाम अध्यापकों और चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा एवं अनुकरण करने के साथ ही शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की भी युक्त कंठ से प्रशंसा की है ।और खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी व आरोही बाल संसार के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार और व्यायाम अध्यापक दीपक पांडे, राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव के प्रभारी प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा व्यायाम अध्यापक हयात सिंह नेगी एवं समस्त अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बच्चों और व्यायाम अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

खास खबर : प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर उच्च न्यायालय सख्त, तीन महीने के अंदर नियुक्ति करने के दिये निर्देश

0

नैनीताल, उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में अंतिम मोहलत देते हुए तीन महीने के अंदर लोकायुक्त की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने लोकायुक्त कार्यालय में तैनात 17 कर्मचारियों को लोकायुक्त मद से वेतन देने पर भी रोक लगा दी है।
हल्द्वानी गौलापार निवासी रवि शंकर जोशी की ओर से दायर जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल को युगलपीठ में सुनवाई हुई।
याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया है। अदालत के आदेश के बावजूद आज तक लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की गयी है।
दूसरी ओर सरकार से लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए अदालत से छह महीने की अतिरिक्त मोहलत मांगी गई जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है और तीन महीने के अंदर नियुक्ति करने की निर्देश दिए।
सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि लोकायुक्त कार्यालय में कुल 26 कर्मचारी तैनात हैं। इनमें से नौ कर्मचारी रेरा में काम कर रहे हैं। शेष 17 कर्मचारियों को लोकायुक्त फंड से वेतन दिया जा रहा है। इसके बाद अदालत में 17 कर्मचारियों के लोकायुक्त फंड से वेतन जारी करने पर भी रोक लगा दी।
अदालत ने कहा कि जब तक लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की जाती तब तक कर्मचारियों को लोकायुक्त फंड से वेतन न दिया जाए। अदालत ने कर्मचारियों को उनके मूल विभाग या अन्यत्र समायोजित करने के बात कही।
याचिका करता की ओर से वर्ष 2021 में इस मामले को चुनौती देते हुए कहा गया कि सरकार प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर रही है। लोकायुक्त के कार्यालय पर प्रतिवर्ष खर्च दो से तीन करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है।
सभी जांच एजेंसी सरकार के अधीन हैं और ऐसे में भ्रष्टाचार जैसे मामलों की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।

चमोली में भूकंप के झटकों से धरती डोली, नुकसान की कोई खबर नहीं

0

चमोली (जोशीमठ), प्रदेश के जनपद चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 2.8 मैग्नीट्यूड रही। जबकि भूकंप पृथ्वी की सतह से करीब 10 किलोमीटर गहराई पर दर्ज किया गया है। हालांकि भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। बीते दिन सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ में भी भूकंप की तीव्रता 2.7 मैग्नीट्यूड रही।
वहीं आज फिर सुबह 10.37 मिनट पर फिर उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल जिले में कहीं से भी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

उत्तराखंड को मिले 33 हजार ग्रामीण आवास : ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी

0

‘ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने जताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री धामी का आभार, बोले-यह है डबल इंजन सरकार’

देहरादून, बीते 7 अगस्त को सुबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट कर उत्तराखंड के लिए 26 हजार ग्रामीण आवास दिये जाने की माँग की गई थी। मंत्री ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने उत्तराखंड के 33 हजार आवास आवंटित कर दिये हैं।
शुक्रवार को प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 26 हजार आवास आवंटित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उत्तराखण्ड को कुल 73 हजार आवासों में से 46 हजार आवंटित हुए थे, जिसमें 35 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और अन्य पर कार्य चल रहा है। मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया कि राज्य को सभी 46 हजार आवासों की धनराशि प्राप्त हो गयी है और प्रदेश को 26 हजार आवास अतिशीघ्र आवंटित किये जाए। मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। मंत्री ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार का उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लिए तोहफा है।.

 

बागेश्वर में हार की आशंका से भ्रम फैला रही कांग्रेस : चौहान

देहरादून, भाजपा ने कहा कि बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस हार की आशंका से बौखलाकर आरोप प्रत्यारोप पर उतर गयी है और भ्रम फैलाने की असफल कोशिश में जुट गयी है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि बागेश्वर में किसी गिरफ्तारी से भाजपा का कोई लेना देना नही है। अगर, किसी मामले में जांच एजेंसी, एसटीएफ या अन्य कोई कार्यवाही करती है तो इसमें यह उनका मामला है। भाजपा का जाँच एजेंसियों के कार्य मे कोई दखल नही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व में हुए मामलों में यह साबित कर चुके हैं कि जाँच एजेंसियों को हमेशा खुली छुट रही है। उनके कार्य में कोई दखल नही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा बागेश्वर में विकास के बूते मैदान मे है और उसे जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। कांग्रेस इस गलतफहमी मे है कि दुष्प्रचार से उसकी नैया पार लग जायेगी, लेकिन यह आसान नही है। स्व चंदन राम दास ने बागेश्वर की बड़ी सेवा की और यही कारण है कि उनको हमेशा जनता ने जिताया है। जनता ने उनकी पत्नी को आशीर्वाद देकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का मन बनाया है। जनता कांग्रेस के किसी भी मंसूबे को पूरा नही होने देगी |

 

लोक सेवा आयोग सदस्यों की चयन प्रक्रिया में बदलाव भ्रष्टाचार की संभावना को खत्म करने वाला कदम :भट्ट

देहरादून, भाजपा ने धामी केबिनेट के लोक सेवा आयोग सदस्यों की चयन प्रक्रिया में बदलाव का स्वागत करते हुए, भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त करने वाला बताया है ।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कल कैबिनेट में लिए गए तमाम निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया गया है । लोक सेवा आयोग के सदस्यों के चयन में राजनैतिक व्यक्तियों की एंट्री बंद करने पर मुहर लगाने को उन्होंने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के प्रति भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता साबित करने वाला बताया। क्योंकि अमूमन देखा जाता है कि अक्सर पूर्ववर्ती सरकारों में राजनैतिक रसूख वाले व्यक्तियों को भी इसका सदस्य बना दिया जाता था जो बाद में इस पवित्र नियुक्ति संस्थानों में भ्रष्टाचार के बीज पनपाने और उसकी बेल को संरक्षण देने में लगे रहे । लेकिन धामी सरकार युवाओं के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए गंभीर है और अनियमितता या गड़बड़ी की किसी भी संभावना को जड़ से मिटाने के लिए कड़े से कड़े कदम उठा रही है । चाहे कठोरतम नकल कानून लाना हो, चाहे सभी आशंकित परीक्षाओं को दोबारा नई एवम ईमानदार व्यवस्तता के तहत पूर्ण कराना हो, चाहे भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना हो। इसी तरह सरकार का यह कदम भी नियुक्ति प्रक्रिया को और अधिक विश्वसनीय बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा ।

श्री भट्ट ने कैबिनेट में लिए अन्य निर्णयों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के दौरान युवाओं को नौकरी के अतिरिक्त स्वरोजगार के लिए तैयार करने की नीति के बेहतर परिणाम सामने आएंगे । उन्होंने खेलों में पदक लाने वाले युवाओं को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति मिलने की नियमावली को मंजूरी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह निर्णय युवाओं को निर्भीक होकर खेलों में देश प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगा ।

 

भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान वोटर चेतना अभियान के तहत डीएवी कालेज और नगर निगम टाउन हॉल में हुई कार्यशाला

May be an image of 7 people and text

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान वोटर चेतना अभियान के तहत डीएवी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूक अभियान एवं देहरादून नगर निगम टाउन हॉल में राजपुर विधानसभा की कार्यशाला आयोजित की गई।

डीएवी पीजी कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय अजेय जी एवं महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा वोटर चेतन अध्ययन के तहत मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया संगठन महामंत्री जी ने सभी युवाओं से आवाहन किया जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई है आप सभी अपना मतदान जरूर बनवा लें ताकि आने वाले समय में आप सभी युवाओं की भूमिका भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में कामगार सिद्ध हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रव्यापी अभियान जनता को समर्पित अभियान है भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर कार्यकर्ताओं को कार्यशाला के द्वारा सही तरीके से कार्य करने का पथ सुनिश्चित करती है। भाजपा में बूथ की समिति बहुत महत्वपूर्ण होती है मेरा बूथ सबसे मजबूत मानक को मानकर वोटर चेतना अभियान शुरू किया गया है हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हैं आपके नेतृत्व में इसरो के समस्त वैज्ञानिक एवं उनकी टीम के द्वारा जो गौरवपूर्ण उत्कृष्ट कार्य किया गया है आज देश का तिरंगा चंद्रमा पर लहराया है उसके लिए हम मोदी जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं।
हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि हम 18 वर्ष के पूर्ण कर रहे सभी व्यक्तियों का मतदान सुनिश्चित कर पहचान पत्र एवं सूची में दर्ज करने का काम करेंगे। साथ ही महानगर अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत होते हुए डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से अपने आप को सुरक्षित रखने को कहा साथ ही साफ सफाई रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान राकेश गिरी ने सभी कार्यकर्ताओं को चंद्रयान-3 की शुभकामनाएं दी साथ ही वोटर चेतना अभियान की पीपीटी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियों साझा किया।
साथ ही बताया कि यह वोटर चेतना अभियान 25 से 26 अगस्त तक चलाया जाएगा इस अभियान के तहत हम दो चरणों में इस अभियान को लेकर जाएंगे प्रथम चरण में कार्यशालाएं होगी एवं द्वितीय चरण में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा साथ ही मतदाता जागरूक अभियान के तहत कॉलेज व विश्वविद्यालय में अभियान को लेकर जाएंगे और सभी नए मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे। कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाता सूचियां की जानकारी प्राप्त करेंगे एवं जाली मतदाताओं को सूची से निरस्त करने का काम भी अपनी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता करेंगे।
क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता उत्कृष्ट कार्यकर्ता है।
हम प्रत्येक विधानसभा में नए युवाओं को 10 हजार से अधिक मतदाताओं को सूचीबद्ध करने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल जी अरविंद जैन महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों सुनील शर्मा संकेत नौटियाल संदीप मुखर्जी उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार अक्षत जैन विपिन खंडूरी बबीता सहोत्रा राजेश बडोनी आशीष शर्मा मंडल अध्यक्ष राहुल लारा पंकज शर्मा मंडल महामंत्री अवधेश तिवारी वैभव अग्रवाल अभिषेक नौटियाल सुमन अनुप रावत पासी सोनी कुलवंत सूद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

पहाड़ से पलायन खत्म करने में सहायक साबित होगी सृष्टि द्वारा निर्देशित एक था गांव फिल्म-अनिता ममगाई

May be an image of 9 people and people smiling

ऋषिकेश- राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार में सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म के लिए चुने जाने पर ऋषिकेश की बेटी सृष्टि लखेड़ा ने देश ओर दुनिया में तीर्थ नगरी को गौरवांवित किया है।उसकी उपलब्धि पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने उनके आवास पर पहुंचकर सृष्टि के पिता शहर के विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा के एन लखेड़ा व अन्य पारिवारिक सदस्यों को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

महापौर ने सृष्टि के पिता विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा के एन लखेड़ा की भी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि परिवार से मिले संस्कारो की भी बच्चों की उपल्बधियों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।डा लखेड़ा स्वयं हल चलाकर उत्तराखंड की मिट्टी से जुड़ाव का संदेश देते रहे हैं।उनसे मिले संस्कारो ने भी सृष्टि की कामयाबी में प्रेरक की भूमिका निभाई है जिसकी बदौलत वह एक बेहद कुशल निर्देशक के रूप में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ने में कामयाब हो सकी।

महापौर ने कहा कि ऋषिकेश की बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के सोपान तय कर देश ओर दूनिया में योग नगरी का नाम रोशन कर रही हैं।सृष्टि द्वारा निर्देशित एक था गांव का सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म के लिए चुना जाना एक बड़ी उपलब्धि है जिसपर हम सबको नाज है।कहा कि,हर उत्तराखंडी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने एवं सहेजने के लिए कुछ कुछ माह में अपने गांव में जरूर रहने आना चाहिए ।महापौर ने विश्वास जताया कि सृष्टि द्वारा निर्देशित हिंदी एवं गढ़वाली भाषा में बनी ये फिल्म पहाड़ से पलायन को खत्म करने में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगी। मौके पर पार्षद चेतन चौहान,अनिता रैना, विजय बडोनी,कमला गुनसोला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा,पूर्व सभासद राजकुमारी जुगलान,विजयलक्ष्मी भट्ट मण्डल महामंत्री ऋषिकेश पवन शर्मा, मण्डल महामंत्री वीरभद्र गौरव कैन्थोला, आदि मौजूद रहे।

 

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना  की जिला स्तरीय समन्वयन बैठक : रोजगार परक प्रशिक्षण के साथ ही महिलाओं की आर्थिकी बढाने की दिशा में करें कार्य : जिलाधिकारी

May be an image of 8 people, people studying and text that says 'उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) की जिला स्तरीय समन्वयन बैठक लेती मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान। दिनांक 25/08/2023'

देहरादून, जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में  ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति  अन्तर्गत गठित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP)   की जिला स्तरीय समन्वयन बैठक आहुत की गयी। बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न रेखीय विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार परक प्रशिक्षण के साथ ही महिलाओं की आर्थिकी बढाने की दिशा में कार्य करें तथा जरूरतमंद महिलाओं कों समूह के माध्यम से जोड़े। निर्देशित किया कि स्थानीय उत्पादों को राज्य के ब्रांड हिलांस के माध्यम से बाजार में उतारें साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता बनाये रखने तथ स्वंयसहायता समूहों को प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने बाजार मांग के अनुरूप उत्पाद बाजार में उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता एवं विशेषता का विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार करें ताकि उत्पादों का उचित बाजार मिल सके महिलाओं एवं ग्रामीण उद्यमियों की आर्थिकी मजबूत हों। उन्होंने  महिलाओं को कपडे़ ;जैसे- कुर्ता, शर्ट, आदिद्ध  का प्रशिक्षण देने तथा वृहद स्तर पर इसकी युनिट स्थापित करने हेतु संभावना तलाशने तथा  बेहतर पैकेजिंग आदि के सुझाव दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला परियोजना प्रबंधक, देहरादून एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों  को निर्देशित किया कि परियोजना गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु आपसी समन्वयन स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने बाजार की माँग के अनुरूप उत्पादों को तैयार करने तथा उद्यम स्थापना करने हेतु सुझाव दिया साथ ही उनके द्वारा ब्रांडिंग को और बेहतर बनाने एवं प्रमोशन करने के निर्देश दिए। महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता आदि को देखते हुए उन्हें नियमित बाजार उपलब्ध कराने एवं उनकी आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से परियोजना को विकास भवन सभागार अंतर्गत बनी दुकान को आवंटित करने हेतु कहा।
बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक, रीप, देहरादून द्वारा परियोजना अन्तर्गत प्रस्तावित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में परियोजना की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट का प्रस्तुतीकरण किया गया।  परियोजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्तमान तक किये गये कार्याे की प्रगति एवं उपलब्धियों से अवगत कराया गया। चर्चा के क्रम में जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना एवं रेखीय विभागों के साथ अभिसरण (Convergence) के माध्यम से प्रस्तावित गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है। जिला परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि परियोजना अंतर्गत समूह एवं संकुल स्तर पर विभिन्न उद्यमों को विभागों के साथ आपसी समन्वय एवं सहयोग से स्थापित किया जाना है, जिनका संचालन संकुल स्तरीय फेडरेशन के द्वारा किया जाएगा। जिससे महिलाओं की आय में वृद्धि होगी एवं उन्हें रोजगार भी प्राप्त होगा। साथ ही परियोजना अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण प्रस्तावित हैं, जिन्हें विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण किया जाना है। साथ ही वर्तमान तक इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किए गए प्रशिक्षणों से सम्बन्धित उद्यमों को स्थापित किया जाएगा।
बैठक में  परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी श्रीमती लतिका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी,  जिला परियोजना प्रबन्धक, जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई यूजीवीएस-रीप कैलाश चन्द्र भट्ट, एन.आर.एल.एम., उपासक एवं अन्य रेखीय विभागों के अधिकारीगण एवं प्रतिनिधियों व जिला परियोजना प्रबंधक, देहरादून एवं समस्त रीप स्टॉफ उपस्थिति रहें।

डॉ. अमित सुकोटी ने पांच साल के मासूम दिया नया जीवन : बच्चे का सफल रहा जटिल ऑपरेशन, हाइड्रोसिल से था पीड़ित

0

अल्मोड़ा, जनपद के जिलाचिकित्सालय में बीते दो रोज पूर्व 5 साल के मासूम असहल को वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. अमित सुकोटी ने नया जीवन दिया। नेपाली मूल के इस बच्चे को एक गंभीर बीमारी थी और व आर्थिक से अत्यंत गरीब था। आयुष्मान कार्ड जैसी किसी सुविधा से वंचित इस परिवार को सर्जन अमित ने करूणा भाव से भर्ती किया और उसकी बीमारी की गंभीरता को समझा और उसका ऑपरेशन करने का बीड़ा उठाया।

बच्चे का जन्म जात दांया अण्डाशय गायब था और उसकी नली भी बाधित थी। जिसे मोनोरचिजम या शुक्राणु रज्जू का हाइड्रोसील कहा जाता है , जिसमें बच्चे को एक जटिल इनग्यूनल हर्निया भी था। रेडियोलॉजिस्ट डॉ मोहित टम्टा जी ने अल्ट्रासाउण्ड के द्वारा इसका पता लगाया। इस प्रकार की जटिलता का उपचार पर्वतीय जनपदों में कोई सोच भी नहीं सकता। इस निर्धन श्रमिक नेपाली परिवार की दयनीय स्थिति ने सर्जन को हृदय को द्रवित किया और उन्होंने सफलतापूर्वक कर दिखाया।
उन्होंने अपनी टीम के साथ मात्र 3.5 इंच के कटाव के साथ बिना खून की हानि पहुंचाए बच्चे का ऑपरेशन किया और बच्चा बीते दो दिन से स्वस्थ है। इस कार्य में निश्चेतक चिकित्सक डॉ पल्लवी चौहान, स्टाफ नर्स नेहा, प्रियंका, ओटी स्टाफ गणेश और वार्डबॉय धर्मेंद्र ने उनका सहयोग किया। निर्धन नेपाली परिवार सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने इस पूरी टीम और शल्य चिकित्सक डॉ अमित सुकोटी को इस जटिल शल्य को सफलता पूर्वक करने के लिए बधाईयां दी है।
नेपाली सनजू सिंह और उनकी पत्नी हीरा मूल रूप से धनगढ़ी फूलबाड़ी नेपाल के निवासी हैं उनकी पत्नी भी बीमार है और वर्तमान में हवालबाग में मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पालते हैं। पिछले 8 सालों से भी अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले डॉ अमित मुख्य रूप से लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में दक्ष हैं। उनका कहना है कि अभी तो हम अस्थाई ओटी चला रहे हैं। लगभग 6 माह बाद हमें स्थाई ऑपरेशन थ्येटर तो अल्मोड़ा में दूरबीन से ऑपरेशन की सुविधा संभव है। बच्चे के परिजन तीन चार रोज में उसे घरले जाएंगे।
डॉ अमित ने बताया कि खानपान की अच्छी आदतों के साथ बच्चा एकल अण्डकोष के सहारे सामान्य जीवन जी सकता है और संतान उत्पत्ति में भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि यह बीमारी दुर्लभ है और करोड़ों लोगों के बीच 2 से 3 प्रतिशत को लोगों को जन्मजात इस प्रकार की जटिलताएं आती है। डॉ अमित द्वारा एक निर्धन परिवार के प्रति संवेदनशीलता और उनके बच्चे को जीवनदान देने का मामला नगर में चर्चाओं में है और सामाजिक कार्यकर्ता भुवन जोशी, संजय पांण्डे,हरेन्द्र वर्मा, सहित अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के जुनूनी चिकित्सक ही पहाड़ की चिकित्सा व्यवस्था को चाहिए जिन्होंने स्थाई ओटी न होने के बाद भी यह कार्य किया ।
ज्ञात हुआ कि इससे पूर्व भी हल्द्वानी से आर्थिक तंगी के कारण उपचार से वंचित लौटे शहरफाटक निवासी एक ऊतक संक्रमण से प्रभावित बच्चे के पैर का भी अपने खर्चे से डॉ अमित ने सफल ऑपरेशन कर उसे ठीक किया जो प्रकाश में नहीं आया। चिकित्सालय के पीएमएस डॉ एच0सी0 गड़कोटी सहित जनपदीय अधिकारियों ने डॉ अमित को बधाई दी है।

उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है : सीएम धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आईएसबीटी, के निकट एक होटल में आयोजित ‘स्टेट ऑफ द स्टेट – उत्तराखण्ड फर्स्ट’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। महिला सशक्तिकरण, रोजगार, वैलनेस, आयुर्वेद, आयुष, पर्यटन, इन्फ्रास्टक्चर के विकास, औद्यानिकी के क्षेत्र में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा केदार की धरती से कहा कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है। समिति ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 01 साल 03 माह में 02 लाख 35 हजार से अधिक लोगों के इसके लिए सुझाव लिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उत्तराखण्ड में हर स्थान एक नया डेस्टिनेशन है। राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में प्रबल संभावनाओं को देखते हुए अगले 25 सालों के प्लान पर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हुआ है। राज्य के पर्वतीय नगरों की धारण क्षमता का आकलन किया जा रहा है। गढ़वाल एवं कुमाँऊ मण्डल में एक-एक नये शहर बसाने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। राज्य सरकार इकोनॉमी और ईकोलॉजी में समन्वय के साथ आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। आपदा की दृष्टि से भी संवेदनशील राज्य है। अभी मानसून सक्रिय है, अभी तक इस वर्ष अतिवृष्टि से राज्य में 01 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है। नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में अभी तक राज्य को केन्द्र से डेढ़ लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। राज्य में पिछले साल जीएसटी में 25 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्ति हुई। इस वर्ष भी अभी तक जीएसटी से राजस्व प्राप्ति की स्थिति अच्छी है। राज्य में सख्ती से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना है। वन विभाग की भूमि से 2700 एकड़ की भूमि अतिक्रमण से मुक्त की गई। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है। नकल का अपराध काफी समय से चल रहा था। जन शिकायतों पर जब इसमें जाँच कराई गई तो इसमें सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गई। 80 से अधिक दोषियों को जेल भेजा गया। राज्य में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद अभी तक जो भी परीक्षाएं हुई हैं, सभी शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बाद राज्य में तेजी से रिवर्स माइग्रेशन हुआ है। लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि हमारे नौजवान सिर्फ रोजगार पाने वाले न बनें, बल्कि रोजगार देने वाले भी बनें।

 

भारतीय किसान यूनियन तोमर के अध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमण्डल ने की मुख्यमंत्री से की भेंट

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन तोमर के अध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में किसान यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार में अतिवृष्टि से हुए जल भराव के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि अभी कुछ लोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है, उनको जल्द मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का पूरा आकलन कर क्षतिपूर्ति करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के सभी हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। अतिवृष्टि से फसलों को हुई क्षति का पूरा आंकलन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार को भी अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए पत्र भेजा जा रहा है। केन्द्र सरकार की टीम द्वारा भी राज्य में हुए नुकसान का प्रारम्भिक तौर पर आकलन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। राज्य में मिलेट मिशन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जैविक खेती को भी तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री विजय कुमार यादव, श्री दीपेन्द्र चौधरी, किसान यूनियन प्रतिनिधिमण्डल से श्री पवन त्यागी, श्री अजब सिंह, श्री संदीप चौहान, श्री विकेश वालियान, श्री तालिब हसन एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

आजाद हिंद फौज के शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आजाद हिंद फौज के शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा  एवं चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ...

 

‘विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले गोरखा समुदाय के लोगों को किया सम्मानित’

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में आजाद हिंद फौज के शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले गोरखा समुदाय के लोगों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्प आयु में ही मेजर दुर्गा मल्ल ने देश की रक्षा के लिए अपने सभी सुख, सुविधाओं को त्याग कर अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने का जो दृढ़ साहस दिखाया था, उसे हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित होकर अपना सर्वस्व देश को अर्पण कर दिया। 1931 में दुर्गा मल्ल जी गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए और यहीं से उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में भी हिस्सा लिया। 1942 में वे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के आह्वान पर आजाद हिन्द फौज में भर्ती हो गये। 27 मार्च 1944 में अंग्रेज सैनिकों द्वारा दुर्गा मल्ल जी को युद्धबंदी बना लिया गया और सैनिक अदालत द्वारा उन्हें फांसी पर चढ़ाने का हुक्म दिया गया। 25 अगस्त 1944 को दिल्ली की तिहाड़ जेल में स्वाधीनता के इस दीवाने ने हंसते हंसते फांसी का फन्दा अपने गले में स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि एवं वीरों की भूमि है, बलिदानियों की भूमि है। यह बात हमारे सैनिकों ने आज तक हुए सभी युद्धों में सिद्ध भी की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से सेना ना केवल पहले से और अधिक सक्षम और सशक्त हो रही है बल्कि उसकी यश और कीर्ति पताका चारों ओर फहरा रही है। केन्द्र सरकार जहां एक ओर सेना के आधुनिकीकरण पर बल दे रही है, वहीं दूसरी ओर सैनिकों और उनके परिवारों को मिल रही सुख-सुविधाओं का भी ख्याल रख रही हैं। प्रधानमंत्री जी निरंतर सैनिकों के साहस और मनोबल को बढ़ा रहे है। राज्य सरकार भी नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सैनिकों एवं उनके परिवार को मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। सैनिकों या उनके आश्रितों को मिलने वाली अनुदान राशि बढ़ाने से लेकर शहीद सैनिकों के आश्रितों को राज्य सरकार के अधीन आने वाली नौकरियों में वरीयता के आधार पर नियुक्ति देने का निर्णय भी इसी आशय से राज्य सरकार ने लिया है।

कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें आजाद हिन्द फौज में गुप्तचर का कार्य दिया गया था। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को कर्तव्यनिष्ठा से पूरा किया और देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री गणेश जोशी ने कहा कि गुनियालगांव, देहरादून में हमारे शहीद सैनिकों की स्मृति में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गये ऑब्जर्वर

0

देहरादून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। हरक रावत राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा कांग्रेस पूरी रणनीति के साथ मैदान में है।
हरक रावत काफी अनुभवी नेता हैं ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें चुनाव मोर्चे पर उतारकर राजस्थान में जीत की बिसात बिछाने की जिम्मेदारी दी है। ऑब्जर्वर की टीम में कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन, हरक सिंह रावत, किरण चौधरी और शमशेर सिंह शामिल हैं। उत्तराखंड कांग्रेस की लीडरशिप के लिहाजा से हरक को नई जिम्मेदारी दिए जाने के कई मायने हैं।
2022 चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए हरक सिंह रावत ने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा। कई मुद्दों पर वो पार्टी के कार्यक्रमों में लगातार शामिल होते रहे साथ ही हरिद्वार से लोकसभा चुनाव की तैयारी में भी जुटे हैं। ऐसे में हरक को आलाकमान की ओर से राजस्थान में अहम जिम्मेदारी देना भविष्य की सियासत के लिहाजा से काफी अहम संकेत हैं। हरक सिंह रावत ने भी नई जिम्मेदारी मिलने पर सोनिया गांधी का आभार जताया है।

कांग्रेसी पार्षदों के भारी हंगामे के बीच नगर निगम बोर्ड बैठक सम्पन्न : वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1.58 अरब रुपये का बजट हुआ पास

0

-नगर आयुक्त ने मीडिया कर्मियों को बैठक से बाहर जाने को कहा, इससे कांग्रेसी पार्षदों में फैला रोष

-काग्रेसी पार्षदों का आरोप, निगम प्रशासन मीडिया के सामने बैठक करने से डरता है, जिससे घोटालों की खुल न जाये पोल

हल्द्वानी, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की बोर्ड बैठक में पार्षदों के हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1.58 अरब रुपये का बजट पास हो गया है। बैठक में कुल 14 प्रस्ताव रखे गये थे जिसमें से 12 प्रस्तावों को ध्वनिमत से सदन में पास किया गया। जबकि एक प्रस्ताव शासन को भेजने तथा दूसरे में समिति का गठन करने का निर्णय हुआ।
गुरुवार को नगर निगम सभागार में मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की अध्यक्षता में निगम की अंतिम बोर्ड बैठक हुई। इसका शुभारंभ वंदे मातरम् और पंचप्रण शपथ के साथ हुआ। बैठक की शुरुआत में सदन के सामने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एक अरब 58 करोड़ 89 लाख 8 हजार 735 रुपये के प्रस्तावित बजट पर चर्चा हुई।
कुल बजट एक अरब 78 करोड़ 79 लाख 50 हजार 214 रुपये पेश किया गया। जिसमें 19 करोड़ 90 लाख 41 हजार 479 रुपये 31 मार्च 2024 तक के लिए अवशेष है। बजट में 2022-23 वास्तविक आय विवरण में भवन कर में 1.43 करोड़, स्वच्छता कर में 1.56 करोड़ व दुकान किराया में 1.32 करोड़ दिखाई गई है। जबकि 2023-24 के लिए प्रस्तावित बजट में तहबाजारी 2 करोड़, राज्य वित्त से 45 करोड़, स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल से 20 करोड़ रुपये की आय शामिल है। बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल, सहा. नगर आयुक्त सरिता राना, वरिष्ठ वित्त अधिकारी एसपी सिंह समेत सभी पार्षद मौजूद रहे।
नगर निगम सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब सदन शुरू होने से पहले मंच से नगर आयुक्त ने मीडिया कर्मियों को बैठक से बाहर जाने को कहा। इससे कांग्रेसी पार्षदों में रोष फैल गया। उन्होंने मेयर और नगर आयुक्त के सामने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं पार्षद बैठक से उठकर बाहर आ गये। हंगामा बढ़ता देख सभागार का दरवाजा बंद कर दिया गया। जिससे पार्षद और भड़क गये। उन्होंने मेयर और नगर आयुक्त पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। कहा कि निगम प्रशासन मीडिया के सामने बैठक करने से डरता है, जिससे घोटालों की पोल न खुल जाये।

इन प्रस्तावों को मिली बोर्ड की मंजूरी
– नवगठित बैंणी सेना के कार्यकाल को अग्रिम आदेशों तक के लिए बढ़ाया।
– आईटीआई स्थित क्रियाशाला के विस्तार के लिए 1.5 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग से नगर निगम में हस्तांतरण पर मंथन
– रानीबाग कत्यूरी समाज के तीर्थ स्थल के निर्माण के लिए 48 लाख का बजट स्वीकृत।
– जिला प्रशासन से गौशाला के लिए भूमि मिलने के बाद गौशाला निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत।

– तीन तास चौराहे का नाम बदला जायेगा। इसके लिए समिति का गठन किया गया।

– शहर में स्व. एनडी तिवारी और अटल विहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापना को स्वीकृति, मेयर ढूंढेंगे जगह
– पीएम मोदी के 2250 करोड़ की घोषणा के अनुरूप प्रस्तावित प्रशासनिक भवन नामकरण की स्वीकृति।
– हल्द्वानी-रुद्रपुर कलस्टर योजना की गवर्निंग कमेटी से स्वीकृत कराते हुए कार्रवाई करने पर स्वीकृति।

– नई ट्रेड लाइसेंस मद एवं अन्य मदों के शुल्क में वृद्धि के लिए समिति का गठन किया।

विजिलेंस की टीम ने 1लाख की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगे हाथ दबोचा, मचा हड़कंप

0

ऊधम सिंह नगर, जनपद मुख्यालय में जिला पंचायत राज अधिकारी को एक लाख की रिश्वत लेते विजिलेंस ने गिरफ्तार किया, अधिकारी ने रिंकू नामक व्यक्ति से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी,
विजिलेंस टीम ने रुद्रपुर स्थित मेट्रोपोलिश मॉल के पास पैसे लेते जिला पंचायत राज अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया |
अधिकारी ने अपने आप को गिरफ्तार होता देख भागने की कोशिश, टीम ने उसे घसीटकर बैठाया कार, इस घटना के बाद मॉल में कुछ देर हड़कंप मचा रहा, विजिलेंस की पुष्टि होने के बाद मामला शांत हुआ।

महाराज ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निलंबित करने के दिये आदेश :

प्रदेश के पंचायतीराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने यूएसनगर के जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। गौरतरलब है कि ‍ऊधमसिंह नगर के डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी को विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया था, जिसको देखते हुए मंत्री ने विभागीय उच्च अधिकारियों को उन्हें तत्काल निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

पंचायतीराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर के आरोपी डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये हैं। इसलिए उन्होंने विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

मामा और बुआ का स्नेहप्रेम हमेशा बच्चों के साथ : बुआ रेखा आर्या

0

‘महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने किया PFMS के माध्यम से माह जून में 6172 लाभार्थी एवं जुलाई, 2023 में 6144 लाभार्थियों को कुल रू0 369.48 लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण’

‘बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत जून एवं जुलाई 2023 के लाभार्थियों के खातों में किया धनराशि का किया हस्तांतरण’

देहरादून, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” के अंतर्गत पीएफएमएस के माध्यम से माह जून में 6172 लाभार्थी एवं जुलाई, 2023 में 6144 लाभार्थियों को कुल रू0 369.48 लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।बता दे कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता/पिता/संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 तक के प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। वही माह जून 2023 में 23 एवं जुलाई 2023 में 28 लाभार्थियों को 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने के कारण योजना से विमुक्त किया गया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे बच्चों को यह चिंता करने की जरूरत नही है कि अब उनका क्या होगा क्योंकि वह स्वयं एक अभिवावक के रूप में उनके साथ और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मामा के रूप में और मैं बुआ के रूप में उनके साथ खड़े है। उनका प्रयास रहेगा कि हर बच्चे को इसका लाभ मिले इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है और सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन करने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अनाथ बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के जरिये दी जा रही है, साथ ही ऐसे बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, खाद्य सामग्री, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधा, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य प्रविधान भी किए गए हैं। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

इस अवसर पर सचिव श्री हरि चंद सेमवाल,निदेशक श्री प्रशांत आर्य, मुख्य परीवीक्षा अधिकारी श्री मोहित चौधरी,उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।