Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 481

हर की पैड़ी पहुचे भाजपा अध्यक्ष ने की गंगा जी की पूजा अर्चना,देश की उन्नति,पार्टी के सफलता की कामना

0

हरिद्वार(कुलभूषण)। अपने एक दिवसीय दौरे पर तीर्थनगरी पहुचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडड्। जी ने सायंकाल हर की पैड़ी पहुचकर मॉ गंगा की पूजा अर्चना कर देश की उन्नत्रि के साथ साथ अगामी आम चुनाव में पार्टी के तीसरी बार सफलता की कामना की। हर की पैड़ी पहुचने पर श्रीगंगा सभा की ओर से उनका स्वागत करते हुए उन्हें सपत्नीक गंगा पूजन व गंगा जी की आरती कराया गया।उन्होंने माँ गंगा से देश की चहुमुंखी विकास तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत के विश्व को राह दिखाने वाला देश बनने की कामना की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पार्टी के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता मौजूद रहे। रविवार को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सायकाल हर की पैड़ी पहुचे,हर की पैड़ी पहुचकर जगत प्रकाश नड्डा ने सपत्नी मॉ गंगा की विध् विधन के साथ पूजा अर्चना तथा आरती कर देश के उन्नति की कामना की। इस दौरान श्रीगंगा सभा की ओर से मॉ गंगा का विधविधान से पूजन कराया गया। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट्,सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधयक मदन कौशिक,संगठन मंत्री अजय जी तथा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। गंगा जी की पूजा अर्चना के बाद भाजपा अध्यक्ष हर की पैड़ी स्थित श्रीगंगा सभा कार्यालय पहुचे, जहां पर श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,महामंत्राी तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मॉ गंगा से उनकी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। इस दौरान श्रीगंगा सभा की ओर से आर्शीवाद स्वरूप उन्हें गंगाजली,प्रसाद तथा स्मृति चिन्ह देकर उनके संकल्प को पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। श्रीगंगासभा कार्यालय पहुँचने पर स्वागत एवं आशीष प्रदान करने वालों में श्री गंगासभा उपाध्यक्ष मनोज झा,स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाजकल्याण मंत्री विकास प्रधान,कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय, सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव अवधेश कौशिक, सचिव उज्ज्वल पंडित, संपादक गंगपल्लवी वैभव विद्याकुल, शिवांश झा,अनमोल मल, अभय त्रिपाठी, विश्वास जी सरायवाले सहित अन्य शामिल रहे।

आर्मोनिया ने देहरादून में अपना नया स्टोर किया लॉन्च

0

देहरादून, प्रीमियम होम डेकॉर और गिफ्ट्स में विशेषज्ञता रखने वाले अग्रणी भारतीय ब्रांड आर्मोनिया ने आज गीता फर्निशर्स, मोती बाजार, देहरादून में अपने नवीनतम स्टोर का उद्घाटन किया। उद्घाटन द कपिल शर्मा शो के निर्देशक और लेखक भरत कुकरेती, आर्मोनिया के सह-संस्थापक विजयंत छाबड़ा और मनीष बंसल और फ्रैंचाइज़ी मालिक सीके डंग, गीता देवी, प्रशांत डंग और प्रतीक डंग द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग एथलीट और मिस इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट 2023 प्रतिभा थपलियाल, बॉलीवुड गायक और रैपर वायरस और फैशन इन्फ्लुएंसर आयुषी त्यागी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि भरत कुकरेती ने आर्मोनिया ब्रांड की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा, “लिविंग स्पेसेस को बेहतर बनाने के लिए आर्मोनिया का समर्पण वास्तव में सराहनीय है। देहरादून में ब्रांड का नया स्टोर शीर्ष स्तरीय सामान और डिजाइन प्रदान करने के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।”

लॉन्च समारोह के दौरान बोलते हुए, फ्रैंचाइज़ी के मालिक प्रशांत डंग ने कहा, “आर्मोनिया शीर्ष स्तरीय होम डेकॉर प्रोडक्ट्स की एक श्रृंखला पेश करने वाला एक समर्पित ब्रांड है। देहरादून शहर में एक समर्पित प्रीमियम होम डेकॉर ब्रांड की जरुरत हमेशा से थी, ख़ासकर एक ऐसा ब्रांड जो मध्यम और उच्च-मध्यम वर्गीय परिवारों की जरूरतों को पूरा कर सके। हम आशा करते हैं की आज खुला ये नया स्टोर इस कमी को बखूबी पूरा करेगा।”

आगे बोलते हुए, प्रशांत ने कहा, “देहरादून में आर्मोनिया का स्टोर भव्यता के रूप में होम डेकॉर और गिफ्ट्स के अद्भित विकल्पों का एक उत्कृष्ट वर्गीकरण पेश करेगा आर्मोनिया के कुछ बेस्टसेलर में अद्वितीय वॉल स्टोरीज़, फूलदान, भगवान की आकृतियां, टेबल लैंप, मोमबत्ती धारक, घड़ियां, अलंकृत आईने, 2डी और 3डी पेंटिंग और सुरुचिपूर्ण झूमर शामिल हैं। हम अपने नए खुले स्टोर में लिविंग स्पेसेस को बेहतर बनाने की कला का अनुभव करने के लिए सभी का स्वागत करते हैं।”

कार्यक्रम के दौरान, आर्मोनिया के सह-संस्थापक, विजयंत छाबड़ा ने कहा, “आर्मोनिया की शुरुआत वर्ष 2018 में मनीष बंसल, विजयंत छाबड़ा और कनु बंसल द्वारा की गयी थी। केवल 5 वर्षों में, आर्मोनिया देश भर में होम डेकॉर, फर्नीशिंग्स, और फर्नीचर के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ती फ्रेंचाइजी के रूप में विकसित हुआ है, और पूरे भारत के साथ-साथ विदेश में भी कुल 31 शोरूम सफलतापूर्वक स्थापित कर चुका है।”

वहीँ सह-संस्थापक मनीष बंसल ने आगे बताया, “आर्मोनिया की व्यापक पहुंच देश के विभिन्न शहरों, जैसे की दिल्ली, जबलपुर, पंचकुला, लुधियाना, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोहलापुर, आगरा, रांची, सूरत, भोपाल, जयपुर, मुंबई, पुणे, नोएडा, चेन्नई, हिसार, चंडीगढ़, और साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के ह्यूस्टन में है।”

“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंर्तगत अंतर्गत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम धामी ने किया पौधारोपण

0

हरिद्वार, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी नड्डा के साथ रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर, हरिद्वार में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंर्तगत अंतर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी एवं देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदानियों का स्मरण किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पं. श्री मदनमोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम, सांसद रेखा वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, विधायक मदन कौशिक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

जय कम्युनिकेशन की दुकान पर देर रात लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

0

उत्तरकाशी, जनपद के मुख्य बाजार में शनिवार देर रात को आग लगने से भारी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है सूचना पर पुलिस टीम फायर सर्विस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुटी है l
बाजार के मध्य गोल्ड टंकी के पास जय कम्युनिकेशन की दुकान पर अचानक रात्रि में आग लगने से शहर में अफरा तफरी का माहौल बन गया, रात्रि में अचानक लगी आग से आसपास के लोग अपने घरों को खाली कर बाहर निकल आए, देर रात तक दमकल कर्मचारी आग बुझाने में लग रहे, तब तक दुकान का काफी सामान जलकर नष्ट हो गया, समाचार लिखे जाने तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था | बड़ी मसशक्त के बाद फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाया |

यूट्यूब म्यूजिक ने एंड्रॉइड व आईओएस पर लाइव लिरिक्स फीचर किया लॉन्च

0

सैन फ्रांसिस्को । यूट्यूब म्यूजिक आखिरकार म्यूजिक लवर्स के लिए ग्लोबल लेवल पर एंड्रॉइड और आईओएस पर लाइव लिरिक्स फीचर शुरू कर रहा है।
लाइव लिरिक्स फीचर एप्पल म्यूजिक में पहले से ही उपलब्ध है और अब, यूट्यूब म्यूजिक का उपयोग करने वाले लोगों को भी यह मिलेगा।
9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, नाउ प्लेइंग में मौजूदा लिरिक्स टैब को एक नए डिजाइन और बड़े टेक्स्ट के साथ अपग्रेड किया गया है, जिसमें बेहतर स्पेसिंग देखी गई है।
जब गाना अगली लाइन पर जाएगा तो पेज रिफ्रेश हो जाएगा और आगे बढ़ जाएगा।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि बैकग्राउंड ब्लर कवर आर्ट का इस्तेमाल करता है, और यूट्यूब म्यूजिक सॉन्ग शुरू होने से पहले ऑडियो को इंगित करने के लिए एक नोट का उपयोग करता है।
एंड्रॉइड (वर्जन 6.15) और आईओएस (6.16) के लिए यूट्यूब म्यूजिक पर लाइव लिरिक्स जारी होने की कई रिपोर्ट हैं।
इस बीच गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह एंड्रॉइड पर एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को गुनगुनाकर प्लेटफॉर्म पर एक सॉन्ग सर्च करने की अनुमति देगा।
कंपनी ने ‘यूट्यूब टेस्ट फीचर्स एंड एक्सपेरिमेंट्स’ पेज पर कहा, हम लोगों के लिए वर्तमान में चल रहे गाने को गुनगुनाकर या रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर सॉन्ग सर्च करने की क्षमता का प्रयोग कर रहे हैं।
एक्सपेरिमेंट में यूजर्स यूट्यूब वॉयस सर्च से नए सॉन्ग सर्च फीचर पर टॉगल कर सकते हैं, और जिस सॉन्ग को वे सर्च रहे हैं उसे तीन सेकंड से अधिक समय तक गुनगुना सकते हैं या रिकॉर्ड कर सकते हैं ताकि गाने की पहचान की जा सके।

सीएम धामी ने दी जनपद चमोली को आजीविका संवर्धन की विभिन्न गतिविधियां हेतु स्कॉच अवार्ड मे सिल्वर श्रेणी प्राप्त होने पर बधाई

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद चमोली को आजीविका संवर्धन की विभिन्न गतिविधियां हेतु  स्कॉच अवार्ड मे सिल्वर श्रेणी प्राप्त होने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार का प्रोत्साहन मिलने से आजीविका संवर्धन के प्रयासों को बल मिलेगा तथा स्वयं सहायता समूह और अधिक स्वावलम्बी बनकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने में भी मददगार बनेंगे। इसमें हमारी आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना एवं मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ ललित नारायण मिश्र के प्रयासों की भी सराहना की। जनपद चमोली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह स्थानीय आधार पर कौशल विकास हेतु विभिन्न स्वरोजगार आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें मुख्य रूप से लेंटाना फर्नीचर निर्माण. फल संरक्षण  ( तिमला का अचार, लंगूड़े का अचार. विभिन्न प्रकार के जूस ) पिरुल से बने गृह उपयोगी सामान. धूप निर्माण/ अगरबत्ती निर्माण. कताई बुनाई प्रशिक्षण. डेयरी प्रशिक्षण. सुगंधित जड़ी बूटी प्रशिक्षण. भोजपत्र प्रशिक्षण  आदि मुख्य रूप से  समूह सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें जनपद को जिला गवर्नेंस अवार्ड के अंतर्गत सिल्वर श्रेणी का अवार्ड प्राप्त किया है राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच ग्रुप द्वारा जनपद चमोली को आजीविका गतिविधियां संवर्धन हेतु सिल्वर श्रेणी स्कॉच ग्रुप से प्राप्त दिया गया है। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूहों को बैंक लिंकेज के साथ व्यवसाय हेतु ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
जनपद चमोली में इस प्रकार के प्रशिक्षण से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार मिला है महिलाएं स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन रही है. समूह द्वारा उत्पादित इन सामग्रियों को स्थानीय स्तर पर उनकी आर्थिक की सुधार हो रहा है।
शनिवार को नई दिल्ली में 94 स्कॉच समिट कांस्टीट्यूशन क्लब इंडिया नई दिल्ली में स्कॉच ग्रुप इंडिया द्वारा यह अवार्ड प्रदान किया गया जिसमें जनपद चमोली को सिल्वर अवार्ड प्रदान किया गया। जनपद चमोली के प्रतिनिधि के रूप में डॉ महेश कोहली तत्कालीन जिला विकास अधिकारी चमोली एवं संजय पुरोहित ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक चमोली ग्रामीण विकास द्वारा यह अवार्ड प्राप्त किया गया।

सीएम धामी ने व्यासी जल विद्युत परियोजना प्रभावित कृषकों को मुआवजा धनराशि के चेक बाँटे

0

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में व्यासी जल विद्युत परियोजना की 220 केवी लाईन निर्माण के दौरान पछवादून के विन्हर क्षेत्र, जाखन के प्रभावित कृषकों के क्षतिपूर्ति भूमि मुआवजे की धनराशि संबंधित किसानों को वितरित किये। मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर 17 किसानों को भूमि एवं वृक्षों के मुआवजे के रूप में कुल 11 लाख 88 हजार 70 रूपये के चेक प्रदान किये गये। मुआवजा प्राप्त करने वाले सभी किसानों ने उन्हें समय पर मुआवजा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को अतिवृष्टि और भूस्खलन की वजह से  जान-माल के नुकसान से बचने के लिए प्रशासन द्वारा शीघ्र व्यवस्था की गई और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इसके लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक पिटकुल श्री पी.सी. ध्यानी ने बताया कि 16 अगस्त 2023 को विन्हर क्षेत्र, जाखन में अतिवृष्टि कारण हुए भूस्खलन से परियोजना की पारेषण लाईन के एक टावर के क्षतिग्रस्त होने तथा एक अन्य टावर की फाउंडेशन के पास अत्याधिक भूमि कटान से खतरा उत्पन्न होने की सूचना पर मुख्यमंत्री से प्राप्त प्रेरणा व मार्गदर्शन के फलस्वरूप तत्काल अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर टावर पर एंकरिंग कर आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाते हुए झुके हुए टावर के एक सर्किट से विद्युत उत्पादन की निकासी बहाल करायी गयी। इसमें ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिला। प्रबंध निदेशक पिटकुल ने बताया कि पावर ग्रिड से ई0आर0एस टावर मंगाकर व्यासी परियोजना से उत्पादित 120 मेगावाट विद्युत की निकासी हेतु सुरक्षात्मक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। ई०आर०एस० टावर से ऊर्जा निकासी में 14-15 दिन का समय लगने की सम्भावना है। इस अवसर पर  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान,अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल उपस्थित थे।

अनशनकारी को जबरन उठाने पर हुआ बवाल : धक्का मुक्की के बीच कई को आयी हल्की फुल्की चोटें, संतोष राणा को किया अस्पताल में भर्ती

0

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, प्रदेश भर से नौकरी से निकाले गए कोविड कर्मचारियों का धरना पिछले 52 दिनों से सहस्त्रधारा रोड़ स्थित धरना स्थल पयर लगातार जारी है, धरने पर बैठे कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग मे समायोजन की मांग कर रहे है | इसी क्रम में पिछले 22 दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर है।

शनिवार को कोविड कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिलना हुआ, धरने बैठे इन कर्मचारियों ने अपनी नियुक्ति की मांग रखी | मुख्यमंत्री
धामी ने आश्वासन दिया कि कोविड कर्मचारियों का कार्य सचिवालय स्तर से जारी है। लेकिन इसके साथ सीएम द्वारा अपने प्रतिनिधि को अनशन तुड़वाने का आदेश दिया तथा आश्वासन दिया गया।
इस बीच पिछले सात दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे कोविड कर्मचारी संतोष राणा को आज मेडिकल जांच के बाद अस्पताल में भर्ती करने की एडवाइज़री जारी कर दी गयी | जिसके बाद सायं के समय तहसीलदर शादाब हुसैन पुलिस बल के साथ धरना स्थल पहुंचे, और अनशन पर बैठे संतोष राणा को जबरदस्ती उठाने लगे, जिसका संतोष के साथ धरने पर बैठे कर्मचारियों ने विरोध किया | इस दौरान पुलिस और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कोविड19 कर्मचारियों के धक्का मुक्की हुई इस दौरान पुलिस ने कई कर्मचारियों को खींच कर टेंट से बाहर किया, आखिर में पुलिस भारी विरोध के बीच संतोष राणा को उठाने में सफल रही, लेकिन धरना दे रहे कर्मचारियों ने एम्बुलेंस को जाने नहीं दिया और वे एम्बुलेंस के आगे लेट गये | काफी मशक्कत के बाद पुलिस धरना स्थल एम्बुलेंस निकालने में कामयाब रही | अनशनकारी संतोष राणा को जिला कोरोनाशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहीं धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी पुन: कार्य पर बहाली नहीं होती और सरकार द्वारा हमारे पक्ष में कोई सकारात्मक कारवाई नहीं की जाती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारियों ने कहा की हमारे बीच अभी तख प्रशासन की तरफ कोई भी अधिकारी वार्ता करने नहीं आया। वहीं अनशनकारी संतोष राणा उठाने आयी पुलिस के बल प्रयोग के दौरान काफी कर्मचारियों को चोट भी आयी जिसमे मंजू देवी, शर्मीला चौहान शामिल थे |
इस मौके पर समस्त कोविड 19 कर्मचारी यूनियन की जिलाध्यक्ष शर्मीला चौहान, मितलेश बलूनी, अमित नेगी, धनवीर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
दूसरी तरफ धरने स्थल पर चल रहे बेरोजगार संघ के युवा भी धरना स्थल पर नारेबाजी करने लगे | उन्होंने तहसीलदार और पुलिस के वाहनों को देर सायं तक रोके रखा | वे दून के लैन्सडाउन चौक पर सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के दौरान झड़प से क्षुब्ध थे और पुलिस से छीने गये पुतले को वापिस देने की मांग कर रहे थे, इन बेरोजगारों का कहना था कि हम यहां धरना स्थल पर पुतला फूंकेगे | इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के वाहनों भी धरना स्थल पर. रौके रखा | इस दौरान धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा | बड़ी जद्दोजहद के बाद बेरोजगारों ने सरकारी वाहनों का जाने दिया |

विभागीय बजट को समय पर खर्च करें अधिकारी: डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाय। निर्माण कार्यों में देरी पर संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग के साथ ही विभाग को आवंटित बजट को तय समय पर खर्च करें।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण देहरादून के सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विभाग के अंतर्गत राज्य सैक्टर के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली। डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये वह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की लगातार मॉनिटिरिंग कर तय समय पर निर्माण कार्यों को पूरा करायें। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों को अभी तक शुरू नहीं किया गया है उनकी सभी औचारिकाताओं को पूरी कर शीघ्र शुरू कराया जाय। इसके साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने को कहा। डॉ. रावत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सैक्टर के तहत विभाग में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। जिसमें ग्रामीण निर्माण विभाग के पास 13 विभिन्न निर्माण कार्य, ब्रिडकुल 06, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के पास 07, पेयजल निगम 09, कृषि उत्पदान एवं विपणन परिषद तथा सिंचाई विभाग के पास 06-06 और हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण एवं कुमाऊं मंडल विकास निगम को 01-01 निर्माण कार्य दिये गये हैं। जिसके लिये राज्य सरकार ने अब तक विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को अनुबंध के अनुरूप अनुमन्य धनराशि अवमुक्त कर दी है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को यदि तय समय पर पूरा नहीं किया जाएगा तो सम्बंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ. राजेश कुमार, अपर सचिव नमामी बंसल, संयुक्त सचिव एम.एस. चौहान, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. भागीरथी जंगपांगी, डॉ. मीतू साह, अधिशासी अभियंता स्वास्थ्य विभाग बी.एन. पाण्डे, मुख्य महाप्रबंधक पेयजल निगम कपिल सिंह, सहायक अभियंता परियोजना खंड सिंचाई विभाग आर.के. अग्रवाल, राजीव सोनी, सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश निर्माण निमग एन.एन बड़थ्वाल सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

सृष्टि लखेड़ा की उपलब्धि पर उसके परिजनों से मिलकर महापौर ने दी बधाई

0

पहाड़ से पलायन खत्म करने में सहायक साबित होगी सृष्टि द्वारा निर्देशित एक था गांव फिल्म-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार में सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म के लिए चुने जाने पर ऋषिकेश की बेटी सृष्टि लखेड़ा ने देश ओर दुनिया में तीर्थ नगरी को गौरवांवित किया है।उसकी उपलब्धि पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने उनके आवास पर पहुंचकर सृष्टि के पिता शहर के विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा के एन लखेड़ा व अन्य पारिवारिक सदस्यों को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

महापौर ने सृष्टि के पिता विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा के एन लखेड़ा की भी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि परिवार से मिले संस्कारो की भी बच्चों की उपल्बधियों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।डा लखेड़ा स्वयं हल चलाकर उत्तराखंड की मिट्टी से जुड़ाव का संदेश देते रहे हैं।उनसे मिले संस्कारो ने भी सृष्टि की कामयाबी में प्रेरक की भूमिका निभाई है जिसकी बदौलत वह एक बेहद कुशल निर्देशक के रूप में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ने में कामयाब हो सकी।

महापौर ने कहा कि ऋषिकेश की बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के सोपान तय कर देश ओर दूनिया में योग नगरी का नाम रोशन कर रही हैं।सृष्टि द्वारा निर्देशित एक था गांव का सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म के लिए चुना जाना एक बड़ी उपलब्धि है जिसपर हम सबको नाज है।कहा कि,हर उत्तराखंडी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने एवं सहेजने के लिए कुछ कुछ माह में अपने गांव में जरूर रहने आना चाहिए ।महापौर ने विश्वास जताया कि सृष्टि द्वारा निर्देशित हिंदी एवं गढ़वाली भाषा में बनी ये फिल्म पहाड़ से पलायन को खत्म करने में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगी। मौके पर पार्षद चेतन चौहान,अनिता रैना, विजय बडोनी,कमला गुनसोला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा,पूर्व सभासद राजकुमारी जुगलान,विजयलक्ष्मी भट्ट
मण्डल महामंत्री ऋषिकेश पवन शर्मा, मण्डल महामंत्री वीरभद्र गौरव कैन्थोला, आदि मौजूद रहे।