Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1733

फैशन डिजाइनिंग विभाग के छात्रों ने किया जीबीकेसी फैशन कंपनी का भ्रमण

0

देहरादून,  देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के फैशन डिजाइनिंग विभाग ने अपनी औद्योगिक यात्रा के एक भाग के रूप में जीबीकेसी फैशन कंपनी का भ्रमण किया। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में स्थित कंपनी पेशेवर दृष्टिकोण के साथ काम करती है।यह रेडीमेड कपड़ों की एक विशेष इकाई है, जो विशेष रूप से शीर्ष भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों जैसे ब्लैकबेरी, रेमंड्स, आदित्य बिड़ला ,फ्यूचर ग्रुप और यू.एस. पोलो एसोसिएशन के लिए उत्पादन करती है।

जीबीकेसी फैशन के जीएम, श्री सुजीत, और उप महाप्रबंधक श्री एस.दास, छात्रों को पूरी समनुक्रम का दौरा देने के लिए मौजूद थे।उन्होंने छात्रों को पूरी कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया। विभिन्न प्रक्रियां जैसे की फैब्रिक को प्राप्त करने से लेकर निरीक्षण एवं कपडे की कटाई के बारे मे भी विस्तारपूर्वक बताया, साथ ही उन्होंने धुलाई, प्रेस करना एवं पैकिंग के बारे मे भी बताया।
छात्रों ने सीएडी पेशेवरों और उनके विशेषज्ञता के क्षेत्र में 10 वर्षों से काम कर रहे अन्य विशेषज्ञों का भी साक्षात्कार लिया। सभी छात्रों के लिए यह एक अद्भुत सीखने का अनुभव था, क्योंकि इसने ब्रांडों के लिए परिधान निर्माण / बिक्री के दृश्यों के पीछे मुठभेड़ का अवसर प्रदान किया।

विभागाध्यक्ष, सुश्री दीपा आर्य ने कहा कि इस तरह की औद्योगिक यात्रा फैशन का अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इस तरह की औद्योगिक यात्रा छात्रों को निरंतर करनी चाहिये क्योंकि यह उन्हें एक वास्तविक जीवन का अनुभव प्रदान करता है कि वह क्या काम करना चाहते हैं। सहायक प्रोफेसर सुश्री बुशरा नूर और श्रीमती राखी विरमानी भी उपस्थित थी।
मानव संसाधन प्रबंधक, तुषार श्रीवास्तव, जिन्होंने छात्रों के लिए पूरी यात्रा का आयोजन किया।

भीषण अग्निकांड! फरीदाबाद में घर में लगी आग, महिला की जलकर मौत, आग पर काबू पाने के लिए बेसमेंट को भी तोड़ना पड़ा

0

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एनआईटी-1 में एक मकान में आग लग गई। आग की वजह से घर में रह रही महिला की जलकर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद के एनआईटी-1 में एक घर में आग लगने से महिला की जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं। आग पर काबू पाने के लिए बेसमेंट को तोड़ना पड़ा।

पुजारी निकला हैवान, महिला के साथ गैंगरेप, विपक्ष ने सरकार को घेरा

0

बदायूं: बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. सीएम योगी ने आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं, विपक्ष ने इस घटना पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है. बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा ने घटना को लेकर ट्वीट के जरिए सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट में कहा, “यूपी के बदायूं में पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनवाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप और फिर उसके बाद उसकी निर्मम हत्या ने संपूर्ण मानवता को शर्मसार कर दिया है. डूब मरें सत्ताधीश, जो महिला सुरक्षा के सिर्फ झूठे दावे करते हैं. दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिला कर न्याय किया जाए.”

ट्विटर पे भी ये खबर ट्रेंड कर रही है !

बसपा प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट में कहा, “उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति दुःखद व अति निन्दनीय है. राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो.”

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी योगी सरकार को घेरा. उन्होंने इस घटना की तुलना हाथरस कांड से करते हुए ट्वीट किया, “हाथरस में सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी. सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया. बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया.

 

सीएम योगी ने कहा है कि एसटीएफ बदायूं कांड की जांच करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्य आरोपी पुजारी सत्यनारायण पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

 

 

 

 

 

 

किसान संघ बातचीत के जरिए एक समाधान पर पहुंचने में करेंगे सरकार की मदद : कृषि मंत्री

0

नयी दिल्ली, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि देश भर से बड़ी संख्या में किसान तीन कृषि कानूनों के समर्थन में सामने आ रहे हैं। साथ ही मंत्री ने प्रदर्शनकारी किसान संघों से तीनों कानूनों के जरिये सुधारों की भावनाओं को समझने का आग्रह किया।

तोमर ने विश्वास जताया कि प्रदर्शनकारी संघ किसानों के हितों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और रचनात्मक बातचीत के जरिए एक समाधान पर पहुंचने में सरकार की मदद करेंगे। कानूनों का समर्थन करने वाले एक समूह के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तोमर ने कहा कि सरकार देश के किसानों और उनके हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। मंत्री ने कहा कि हम उन किसानों से मिलरहे हैं जो तीन कानूनों के समर्थन में आ रहे हैं। साथ में अधिनियमों का विरोध करने वालों के साथ वार्ता जारी रखे हुए हैं। तोमर ने कहा, पूरे देश से बड़ी संख्या में किसान कानूनों के समर्थन में आ रहे हैं।

हम उनसे मिल रहे हैं और उनके पत्र भी मिल रहे हैं और फोन भी आ रहे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं और आभार व्यक्त करते हैं। सितंबर में पारित कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार और किसानों के नुमाइंदों के बीच सात दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन ये आंदोलन को खत्म कराने में नाकाम रही हैं।

हाईवे पर चेकिंग, स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

0

देहरादून, कोतवाली की पुलिस ने मंगलवार को हरबर्टपुर में देहरादून पांवटा हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के पास से 6.20 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश को चलाए जा रहे ऑपरेशन सत्य के तहत प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीमें गठित कर जगह जगह चेकिंग कराई। हरबर्टपुर चौकी की टीम ने देहरादून पांवटा हाईवे पर बीडीएम स्कूल के पास चेकिंग की। इस दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ। पुलिस ने चेकिंग देखकर भाग रहे एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी में स्मैक बरामद की।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अकरम पुत्र सुलेमान निवासी सराय गली वार्ड नंबर 2 विकासनगर के रूप में बताई। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार आरोपित स्मैक नशा करने वालों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहा था। आरोपित का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

मोदी सरकार का बड़ा कदम: नई साइंस टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन पालिसी को जल्द मिलेगी मंजूरी

0

 नई दिल्ली। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के बाद सरकार अब जल्द ही नई साइंस टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन पालिसी (एसटीआइपी) भी लाने की तैयारी में है। फिलहाल इसका मसौदा तैयार हो गया है। जिसका फोकस भारत को दुनिया की तीन बड़ी वैज्ञानिक शक्तियों में से एक बनाने के साथ पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना भी है।

मंत्रालयों में अब वैज्ञानिकों की सीधी भर्ती का प्रस्ताव

फिलहाल इसे लेकर जो सुझाव दिए गए हैं, उनमें शोध को बढ़ावा देने के साथ विज्ञान और तकनीक पर आधारित काम करने वाले सभी मंत्रालयों व विभागों में 25 फीसद पदों पर वैज्ञानिकों की सीधी भर्ती करने का प्रस्ताव है। साथ ही उद्योगों के साथ जुड़ाव को भी मजबूत करने की बात कही गई है।

देश में वैज्ञानिकों और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कम हैं नौकरियां

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा समय में सरकार के मंत्रालयों में इनोवेशन और तकनीक से जुड़े काम खूब हो रहे हैं, लेकिन उनके पास कोई विशेषज्ञ नहीं हैं। ऐसे में यदि इस पर अमल किया जाता है, तो इसका फायदा देश को भी मिलेगा। साथ ही वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्र की ओर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित भी किया जा सकेगा। मौजूदा समय में देश में वैज्ञानिकों और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए नौकरियां कम हैं। उनके पास अभी सिर्फ प्रयोगशाला या शैक्षणिक संस्थानों में काम करने के अवसर हैं।

विज्ञान और तकनीक से जुड़ी पांचवी नीति

विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग के सचिव आशुतोष शर्मा ने ड्राफ्ट पर चर्चा के दौरान बताया कि वैसे तो यह विज्ञान और तकनीक से जुड़ी पांचवी नीति होगी, लेकिन इनमें नए भारत और आत्मनिर्भर भारत की पूरी संभावनाएं है। जरूरत है तो आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की। जैसा हाल ही में कोरोना काल के दौरान हमने कर दिखाया है। देश में पहले भी वेंटीलेटर और पीपीई किट का निर्माण हो सकता था, लेकिन कभी हमने इसे बनाने को सोचा ही नहीं। न ही हममें इसे लेकर आत्मविश्वास ही था, लेकिन देश ने यह कर दिखाया। नीति में इसे भी प्रमुखता से शामिल किया गया है।

महिलाओं की भागीदारी तीस फीसद तक बढ़ाने का प्रस्ताव

इसके साथ ही प्रस्तावित नीति में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। इसके तहत आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी कम से कम तीस फीसद तक करने का बात कही गई है। मौजूदा समय में देश भर में करीब 3.50 लाख वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञ शोध और इनोवेशन से जुड़े हैं। इनमें महिलाओं की संख्या करीब 56 हजार ही है। जो काफी कम है।

नीति के मसौदे को लेकर सुझाव देने की अंतिम तारीख 25 जनवरी

हालांकि यह अभी सिर्फ ड्राफ्ट है, लेकिन यदि इसे सरकार मंजूरी देती है, तो आने वाले दिनों में यह बदलाव भी दिखेंगे। अधिकारियों के मुताबिक अब तक नीति के मसौदे को लेकर एक लाख से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं। फिलहाल सुझाव देने की अंतिम तारीख 25 जनवरी है।

रात में पार्टी से लौटा पति कार में ही सो गया, सुबह चाय लेकर पहुंची पत्नी को मिला शव

0

भिंड, । आरटीओ बैरियर के पास रहने वाले युवक का शव घर के बाहर कार में मिला। युवक बुधवार देर रात दोस्तों के साथ पार्टी कर लौटा और कार में ही सो गया था। गुरवार सुबह पत्नी चाय देने पहुंची तो पति को मृत पाया। उसके मुंह पर खून लगा था। हत्या की आशंका जताते हुए स्वजन ने घर के बाहर नेशनल हाईवे–92 पर चक्काजाम भी किया। करीब एक घंटे बाद देहात थाना पुलिस और सीएसपी आनंद राय ने जाम खुलवाया।

आरटीओ बैरियर के पास रहने वाले 28 वषर्षीय बलवीर सिंह पुत्र जयराम सिंह यादव मंगलवार को कार लेकर चार दोस्तों के साथ दीनपुरा में पार्टी करने का कहकर गए थे। पत्नी रूबी ने बताया कि वे कुछ देर बाद लौट आए। फिर दीनपुरा की बजाए कहीं और गए। रात करीब 12 बजे लौटे तो कार की आवाज सुन पत्नी बुलाने गई, लेकिन बलवीर साथ नहीं आए। बलवीर अक्सर कार में ही सो जाते थे। ऐसे में पत्नी घर में जाकर सो गईं। सुबह वह चाय लेकर उन्हें जगाने पहुंची और कार का दरवाजा खोला तो पति को मृत पाया।

सीएसपी राय और देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो बलवीर का शव कार में पिछली सीट पर बैठी हुई अवस्था में मिला। दोनों हाथ ड्राइवर सीट की ओर इस तरह से थे कि वे किसी को पकड़े हुए हों। मुंह और सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी दिख रही है।

पुलिस ने बलवीर के साथ रहे दोस्तों की छानबीन शुरू की तो एक दोस्त खुद पुलिस के पास पहुंच गया। उसने बताया कि वह बलवीर के साथ था, लेकिन उसने एक स्थान पर कार टकरा दी, तब वह उतरकर भाग गया। घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

भिं‍ड के सीएसपी आनंद राय ने कहा कि हत्या की आशंका के चलते एफएसएल अधिकारी ने कार और घटनास्थल की पड़ताल की है। संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही वजह का राजफाश होगा। एक युवक से पूछताछ की जा रही है।(साभार – जागरण )

देहरादून : डाक में 24 घंटे से अधिक की देरी बर्दाश्त नही : जिलाधिकारी

0

देहरादून, जनपद के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट के अभिलेखागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की डाक में 24 घंटे से अधिक का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जो डाक प्राप्त हो रही हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए।

जिलाधिकारी मंगलवार को अचानक अभिलेखागार पहुंच गए। वहां उन्होंने डाक प्राप्ति और प्रेषण अनुभाग का भी दौरा किया। उन्होंने देखा कि राजस्व और विभिन्न न्यायालयों से संबंधित अभिलेख किस तरह रखे गए हैं। साथ ही जिन अभिलेखों को डिजिटल रूप में संरक्षित किया गया है, उनकी डिजिटल सत्यापित प्रति किस तरह आमजन को प्राप्त हो रही है।

उन्होंने नाजिर को निर्देश दिया कि भविष्य में हर अभिलेख की डिजिटल सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। डाक संबंधी कार्यों पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो डाक प्राप्त हो रही हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए, जिससे जरूरी डाक समय पर संबंधित पटल पर पहुंच सके,

इस काम में विलंब होने वाले पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी जिलाधिकारी ने दी। उन्होंने कहा, पिछले कुछ समय में देखने को मिल रहा है कि कलक्ट्रेट व तहसील सदर के बीच कई डाक समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इसलिए कलक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों के साथ ही तहसीलों में भी डाक समय पर भेजी जाए और इस तरह रखा जाए कि मांगने पर तुरंत उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में यह भी देखने को मिल रहा है कि कलक्ट्रेट और तहसील सदर के बीच कई डाक समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद कुमार पांडेय, नाजिर परमवीर सिंह असवाल आदि उपस्थित रहे।

नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेस आक्रोशित, फूंका पुतला

0

ऋषिकेश, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस में आक्रोस है। जगह-जगह कांग्रेसियों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के गुरूर में आकर अपनी मर्यादा खो रही है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। इससे प्रदेशभर में काग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। ऋषिकेश में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला फूंक आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान जिला महामंत्री एकांत गोयल ने कहा कि भाजपा सत्ता के गुरूर में आकर अपनी मर्यादा खो रही है और एक महिला पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी शर्मनाक है। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगे, नहीं तो समस्त कांग्रेसी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे। प्रदर्शन में पार्षद मनीष शर्मा, विवेक तिवाड़ी, हरिराम वर्मा, अजय धीमान, दीपक वर्मा, मधु जोशी, शकुंतला शर्मा, विशाल धीमान, राजू गुप्ता, सौनू पांडेय, कृष्ण पाल, पम्मी भाई, राजेश गोयल, अभिषेक शर्मा, गौरव यादव, इमरान, रमेश गौड़, गौरव, किशोर गोड, शारुख, हिमांशु कश्यप, अजय राजभर, रमेश कुमार, सोनू, रमेश वर्मा, विशाल धीमान, पंकज गौड़, उमेश, परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

छात्रवृत्ति घोटाला : समाज कल्याण विभाग से सांठगांठ कर 99 लाख का गबन, शिक्षा संस्थान चला रहे दो आरोपी गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में छात्रवृत्ति घोटाले में एक के बाद एक आरोपी पकड़ में आ रहे हैं, एससी एसटी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को यूपी के सहारनपुर में शिक्षा संस्थान चला रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर छात्रों के फर्जी दाखिल दिखाकर देहरादून के समाज कल्याण विभाग से साठगांठ कर करीब 99 लाख रुपए गबन का आरोप है। पुलिस ने दोनों को देहरादून से गिरफ्तार किया है,

एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शोभित यूनिवर्सिटी, आदर्श एरिया, गंगोह, सहारनपुर यूपी की जांच के दौरान ये पाया गया कि फर्जी तरीके से समाज कल्याण विभाग से 99 लाख रुपए की छात्रवृत्ति का गबन किया गया।जांच में छात्रों के दाखिले फर्जी तरीके से दर्शाए गए थे। साथ ही ये भी पाया गया कि शोभित यूनिवर्सिटी के छात्रों के नाम से प्रदान की गई छात्रवृत्ति की धनराशि छात्रों के बैंक खातों से सचिव शाकुंबरी पैरामेडिकल सहारनपुर के बैंक खातें भेजी गई थी। जिसके संचालक राकेश कुमार पुत्र समय सिंह निवासी बेहट, सहारनपुर की भूमिका सामने आई। छात्रों का पंजीकरण संबंधित विवि से नही पाया गया और कोई भी छात्र शोभित यूनिवर्सिटी से संबंधित नहीं पाया गया।

इस मामले में राकेश कुमार के अलावा सुनील तोमर पुत्र सरदार सिंह निवासी जनपद देहरादून की भूमिका भी सामने आई। लिहाजा दोनों को समाज कल्याण विभाग से फर्जी एडमिशन दिखाकर 99 लाख रुपए का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।