Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1073

यूक्रेन और रूसी सेना आमने-सामने : कीव में हो रहे भीषण धमाके, यूक्रेन का दावा- अबतक 6000 रूसी सैनिकों को किया ढ़ेर

0

कीव, यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों देश पीछे हटने को तैयार नहीं, इसी बीच रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव में हमले तेज कर दिए हैं। लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। तड़के सुबह खबर सामने आई कि रूस ने खारकीव में स्थित अस्पताल और टीवी टॉवर को निशाना बनाया। टीवी टॉवर पर हुए हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

कीव में हो रहे धमाके

कीव में लगातार धमाके हो रहे हैं। यूक्रेन और रूसी सेना आमने-सामने हैं। पश्चिमी देशों को आशंका है कि यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेनी सरकार को अपदस्थ करके रूसी समर्थक सत्ता की स्थापना करने की कोशिश है।

6,000 रूसी सैनिकों की हुई मौत

यूक्रेन में हुए युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि अब तक यूक्रेनी सेना ने 6000 रूसी सैनिकों को मार गिराया है। वहीं एक वरिष्ठ पश्चिमी खुफिया अधिकारी ने अनुमान जताया है कि 5,000 से अधिक रूसी सैनिक या तो कैद में हैं या मारे गए हैं। यूक्रेनी सेना को हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है।

 

युद्ध के सातवें दिन यूक्रेन ने रूस में स्थित यूक्रेनी दूतावास को बंद कर दिया है। सारा स्टाफ यूक्रेन के दूतावास से चला गया है और इमारत को पूरी तरह से बंद कर दिया है। खबर है कि यूक्रेनी दूतावास से यूक्रेन ने अपना झंडा तक उतार लिया है।

सपा कार्यकाल में अपराध और दंगों में अव्वल था उत्तर प्रदेश : अमित शाह

0

जौनपुर, यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता अमित शाह ने बुधवार को जौनपुर के मछलीशहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले 5 चरणों के सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है। अब छठे और सातवें चरण में 300 पार कराने के लिए आपको वोट करना है।
इसी बीच उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश अपराध और दंगों के अलावा किसी और चीज में अव्वल नहीं था। हमने दूध और मटर के उत्पादन और उत्पादन में नंबर एक और चावल उत्पादन में नंबर तीन पर बनाया।

गृह मंत्री ने कहा कि 5 साल में योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं को चुन चुन कर समाप्त कर दिया है। आज अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं। अगर आप चाहते हो कि वो जेल में ही रहें तो गलती से भी साइकिल या हाथी की सवारी मत करना।

उन्होंने कहा कि अभी हमारा उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन, हरी मटर, आंवला, गन्ना, चीनी और अदरक के उत्पादन में नंबर 1 पर है। अखिलेश जी के समय किसी भी चीज में उत्तर प्रदेश नंबर एक था क्या? गृह मंत्री ने कहा कि अखिलेश के समय यूपी डकैती में, महिलाओं के साथ अत्याचार में, अपहरण-फिरौती में, हत्या के मामलों में नंबर एक पर था। योगी जी की सरकार में यूपी में डकैती के मामलों में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और बहनों पर अत्याचार के मामलों में 50% की कमी आई है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को 2 साल तक प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त में देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। योगी जी ने साथ में दलहन, तेल और नमक भेजने का काम किया है। ताकि 15 करोड़ लोगों के घर का चूल्हा चलता रहे। उन्होंने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में आपने भाजपा को जिताया। ये अखिलेश बाबू हल्के गेंदबाज हैं, अब इन्होंने फुलटॉस गेंद डाली है। उस पर अब आपको जीत का चौका लगाना है।

अनुभाग अधिकारी डा. अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’ के भोजपुरी गीत ‘दिल तोहरे प्यार में’ की हुई लॉचिंग

0

देहरादून, भोजपुरी गीत “दिल तोहरे प्यार में” का विमोचन किया गया, जिसे लिखा तथा गाया है डॉ. अशोक कुमार मिश्र क्षितिज’ ने जो कि सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर सेवारत हैं। अपने शासकीय कार्यों के अलावा गीत लोक संगीत में भी काफी रूचि रखते है। डा. मिश्र ने इसके पूर्व में भी दो गीत गाये है, जिसमें एक गीत उत्तराखण्ड का पहाड़ी गीत, जो कि पलायन की पीड़ा को बखूबी व्यक्त करता है। जिसकी रचना गीतकार हरीश मेहरा ‘हरदा नैनोई’ ने पहाड़ी भाषा में किया है।
इस गीत को डॉ० अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’ एवं हरीश मेहरा ‘हरदा नैनोई’ ने साथ-साथ गाया है। इस गीत को काफी लोगों द्वारा सराहा गया है।

आज डा. अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’ का एक और धमाका गीत दिल तोहरे प्यार में, उत्तराखण्ड सचिवालय के उप सचिव श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी के द्वारा लांच किया गया है।
इस गीत के संगीतकार, श्री विनोद चौहान जी एवं गीत की रिकार्डिंग श्री पवन सिंह गुसांई के द्वारा केदार स्टूडियो, देहरादून में की गयी है। कलाकार- प्रशान्त जी, काशवी चौहान, कैमरा कैव वाला, कोरियोग्राफ व निर्देशन शिव कुमार लिफ्ट, विशेष सहयोग हरीश मेहरा ‘हरदा नैनोई’ का रहा है।

पुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गयी आई 20 कार व मोटर साइकिल बरामद

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, पुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में हल्द्वानी और बनभूलपुरा से चोरी आई20 कार व मोटरसाइकिल बरामद की गयी, जानकारी के मुताबिक दिनांक 24 फरवरी को वादिनी उपरोक्त के बृज विहार कालोनी स्थित किराये के मकान से अज्ञात चोरो द्वारा उसके वाहन यूके 04एजी-2722 आई -20 कार चोरी कर ली । इस सनसनी केस घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस व एसओजी टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों द्वारा वाहन चोरी के खुलासे हेतु घटना स्थल के आस पास व शहर हल्द्वानी के क्षेत्रों में पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया व पुलिस को वाहन चोरी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे । पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद मे रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में हरबन्स सिह एसपी (सीटी) हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा आज 2/3/22 को वाहन चोरी मे लिप्त दो लोगों के गिरफ्तार करने मे सफलाता प्राप्त हुई है, जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी गयी आई-20 कार बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त शादाब अली मुरादाबाद का निवासी है एंव मुस्कान उर्फ जारा उसकी पत्नी है शादाब हल्द्वानी में चोरगलिया रोड के पास अपने पिता की दुध डेयरी में काम करता था, इस दौरान उसने इन्द्रानगर निवासी मुस्कान के साथ विवाह किया जिस कारण उसके परिजनों ने उसको परिवार से अलग कर दिया । आर्थिक तंगी के कारण दोनों अभियुक्तों ने चोरी की योजना बनायी व उसे अंजाम दिया ।

 

बरामद माल :-आई -20 कार संख्या – यूके 04एजी-2722
पुलिस टीम : हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उनि. रविन्द्र सिह राणा, कानि. महोन जुकरिया, कानि.घनश्याम रौतेला, कानि0 वंशीधर जोशी

एसओजी टीम :उनि. नन्दन सिह रावत, एसओजी प्रभारी, कानि.त्रिलोक रौतेला, कानि. अशोक कुमार, कानि. कुन्दन कठायत आदि शामिल थे |

वहीं दूसरी वारदात में पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान अभि.गण क्रमशः मो. रफीक पुत्र मो. सईद उम्र 19 वर्ष निवासी ला.न. 17 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल , सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी तुलसीनगर टेढ़ी पुलिया पोलीशीट थाना काठगोदाम जिला नैनीताल को एक चोरी की मोटरसाइकिल HF Deluxe के साथ गिरफ्तार किया गया , जानकारी के मुताबिक एक मार्च को उनि विजय कुमार द्वारा मय हमराही कानि. 649 दिलशाद अहमद व कानि. 868 मुन्ना सिह पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान अभि. गण क्रमशः 1- मो. रफीक पुत्र मो. सईद उम्र 19 वर्ष, सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा उम्र 25 वर्ष को गोलापुल वनभूलपुरा के पास से मोटर साइकिल संख्या UK18D 2276 HF Deluxe रोक कर चेक किया गया

तो उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों के द्वारा वाहन के जायज कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ के दौरान व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि यह मोटर साईकिल चोरी की है। थाना पुलिस द्वारा जांच पडताल की गयी तो उक्त वाहन थाना बनभूलपुरा में चोरी के अभियोग में पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0-74/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित पायी गयी।
पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद की गयी।अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।
पुलिस टीम : उनि.विजय कुमार ,का. नि. मुन्ना सिंह |

May be an image of 8 people, beard, people standing and outdoors

May be an image of 6 people, people standing, military uniform and outdoors

खास खबर : राजकीय बाल गृह से बाथरूम जाने के बहाने तीन बाल अपराधी फरार

0

हरिद्वार(आरएनएस), जनपद के रोशनाबाद राजकीय बाल गृह से तीन बाल अपराधी निकल भागे हैं। बताया गया है कि तीनों बाल अपराधी को भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा गया था और उन्हें यहां राजकीय किशोर गृह में रखा गया था। इनमें से एक बाल अपराधी दो बार पहले भी किशोर गृह के अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो चुका है। मामले की सूचना सिडकुल थाना पुलिस को दी गई है। थाना पुलिस बाल अपराधियों की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय किशोर गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि सभी बाल अपराधी खाना खाने के बाद सोने के लिए जा रहे थे। इसी बीच तीन बाल अपराधियों ने बाथरूम जाने बात की और तीनों ही बाथरूम करने चले गए।
काफी देर तक भी वापस ना आने पर राजकीय किशोर गृह कर्मियों को चिंता हुई और उन्होंने जाकर देखा तो पता चला कि तीनों भाग निकलने में कामयाब हो गए।l

यह जानकारी जब राजकीय किशोर गृह के अधिकारियों को लगी तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने पहले अपने स्तर से तीनों बाल अधिकारियों को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन जब उनका कुछ पता नहीं चल पाया तो मामले की सूचना सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल को दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि बाल अपराधियों की तलाश के लिए कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। वहीं क्षेत्र में बाल अपराधियों के बार-बार फरार होने पर राजकीय किशोर ग्रह पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भवन में भीषण आग लगने से सनसनी, फायर सर्विस की टीम आग बुझाने में जुटी

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, रेलवे बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भवन में आग लग गई । आग की सूचना हल्द्वानी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई । दमकल विभाग और पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने बैंक भवन में लगी आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया । बैंक के भीतर से आग और गहरे काले धुएँ का गुबार बाहर निकलते दिखा । घने रिहायसी और व्यवसायिक इस क्षेत्र में आग लगने से आस पड़ोस के भवनों को भी खतरा हो गया । बैंक के ठीक बगल में होटल है जिसको सबसे ज्यादा खतरा बन गया है । आनन फानन में बगल के घरों को खाली कराया गया और सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त किये गए । बैंक के बाहर से उसका शक्तिशाली जनरेटर भी रखा हुआ है । धुएं को निकालने के लिए पुलिस जवानों ने बैंक के बोर्डों को हटाया । इसके अलावा बैंक के भीतर की आग को बुझाने के लिए पानी की तेज फुंहार छोड़ी गई । इस बीच क्षेत्र के तमाशबीन की भीड़ लग गई । वनभुलपुरा थाने में आने वाले इस क्षेत्र में कई बैंक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं ।

खास खबर : कालाढूंगी के जंगल में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पुलिस और वन विभाग ने किए खुलासे

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, नैनीताल पुलिस ने घने जंगल के भीतर अवैध तमंचा बनाने की एक फैक्ट्री पकड़कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस कप्तान ने कहा कि आरोपियों से अवैध तमंचों को बेचने की जानकारी जुटाई जा रही है और दो फरार आरोपियों को भी तलाश जा रहा है ।
सोमवार देर रात लगभग 11 बजे कालाढूंगी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम जंगल में 12 किलोमीटर अंदर घुस गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बरहनी रेन्ज जंगल में एक अवैध मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है । कप्तान पंकज भट्ट के मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही के आदेशों का पालन करते हुए अभियान चलाया गया । कालाढूंगी के बरहैनी रेन्ज के जंगल में अवैध कच्ची शराब की भट्टीयों की धरपकड के लिए संयुक्त रूप से टीम की काम्बिंग में अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ में आ गयी।पुलिस टीम ने 315 बोर के दो निर्मित तमंचे, एक अर्ध निर्मित तमंचा और तमंचा बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वापी उपकरणों को भी बरामद कर लिया । पुलिस के हत्थे दो आरोपी चढ़े जबकी एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया ।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 40/22 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम 30 वर्षीय गदरपुर निवासी गुरमीत सिंह और 34 वर्षीय गदरपुर निवासी अमरजीत सिंह बताया । पुलिस ने बताया कि अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भागने वाले आरोपी गदरपुर निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू की पहचान कर ली गई है । पुलिस टीम ने जंगल में खोजबीन की तो जंगल में कुछ सफेद प्लास्टिक के कट्टे मील और वहां भट्टी में आग जलायी गई थी । इसके अलावा तमंचे बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण भी पुलिस के हाथ लगे हैं । पुलिस कप्तान ने टीम के लिए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है ।

आम जनता को एक और बड़ा झटका, बढ़े इन तेलों के दाम

0

यूक्रेन-रूस से युद्ध की वजह से खाद्य तेल के दाम बढ गए है। जी हाँ, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि काफी लंबे समय तक लड़ाई चली तो अन्य वस्तुओं के भी दाम बढ़ जाएंगे। जी दरअसल ग्राहक भी दुकानदारों ने युद्ध को विश्व के लिए अहितकर बताया और सभी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के जल्द युद्ध समाप्ति के लिए प्रयास किए जाने की मांग की है। मिली जानकारी के तहत यूक्रेन -रूस युद्ध के बाद खााद्य रिफाइंड का दाम 180 रुपये लीटर हो गया है। जबकि सूरजमुखी का तेल 200 रुपये प्रति लीटर का भाव पार कर गया है।

वहीं सप्ताह भर पूर्व दाम 10 से 15 रुपये कम थे। कुछ दुकानदारों ने इसे सामान्य वृद्धि बताया। इसी के साथ खबर है कि रिफाइंड को छोड़ बाजार में अन्य कोई सामान अभी महंगा नहीं हुआ है। बात करें दाल के बारे में तो दाल 70 से 110 के रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही है। वहीं रिफाइंड तेल के दाम 10 से 15 रुपये प्रति लीटर बढ गए है। हालाँकि यूक्रेन -रूस की लड़ाई से बाजार पर अभी कोई असर नहीं पड़ा। लेकिन यह कहा जा रहा है कि लंबा युद्ध चला तो महंगाई बढ़ेगी। वहीं कुछ लोगों का कहना है युद्ध से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

तेल के दाम लगातार बढ रहे है। आपको बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई होने से काफी चीजें महंगी हो जाएगी। जी दरअसल रूस से कच्चा माल आता है और इससे तमाम वस्तुओं के दाम बढ सकते हैं।

उत्तराखंड में कोरोना के 47 ने केस, दो साल बाद आज से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

0

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर अब मंद पड़ चुकी है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 47 नए मामले मिले हैं। जबकि 38 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में फिलवक्त सक्रिय मामलों की संख्या 928 रह गई है। कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे आई है। यह दर 0.90 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से प्राप्‍त रिपोर्ट में 5163 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 22 लोग संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा में छह, चंपावत व ऊधम सिंह नगर में एक-एक, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में 10 और पौड़ी व उत्तरकाशी जिले में दो-दो नए मामले मिले हैं। बागेश्‍वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में कोई नया मामला नहीं मिला है। कोरोना की तीसरी लहर में राज्य में कोरोना संक्रमित 265 मरीजों की मौत हुई है। अब तक 91397 मामले आए हैं, जिनमें 87015 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना के घटते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोग से अपील की है कि वह कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।
दो साल बाद आज से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
केंद्रों में पहले की तरह ही तीन से छह साल तक के बच्चों को कुक्ड फूड दिया जाएगा। साथ ही अन्य सभी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र गत दो साल से बंद थे, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से दो मार्च से आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद बुधवार से आंगनबाड़ी केंद्रों को खोला जाएगा। उधर, केंद्रों में आने वाले तीन से छह साल तक के बच्चों को कोरोना महामारी के कारण अभी तक कुक्ड फूड टेक होम राशन की तरह घर पर दिया जा रहा था, लेकिन अब बच्चों को कुक्ड फूड केंद्र में ही दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र में होने वाली अन्य गतिविधियां भी बच्चों को करवाई जाएंगी। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने से पहले वहां पर साफ-सफाई कर दी गई है। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त कर दिया गया है।
बाल विकास परियोजना रुड़की शहर के बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप अरोड़ा ने बताया कि बुधवार से आंगनबाड़ी केंद्र खुल जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए ही केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि सभी केंद्रों की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है।

नीलकंठ मार्ग पर लगा 7 किलोमीटर जाम, कई घंटों फंसे रहे श्रद्धालु

0

यमकेश्वर, नीलकंठ महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्त नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि गरुड़ चट्टी से लेकर नीलकंठ महादेव तक लंबा जाम लग गया जाम खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । बताया जा रहा है कि जाम लगभग 7 घंटे तक रहा पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के के बाद जाम खोला।

बता दें कि गरुड़ चट्टी से लेकर नीलकंठ तक सड़क से सकरी होने के कारण गाड़ियां पास नहीं हो पाती हैं इस वजह से लंबा जाम लग जाता है स्थानीय लोग बहुत समय पहले से नीलकंठ बायपास मार्ग की मांग कर रहे हैं लेकिन मार्ग अभी तक अधूरा है बता दें कि नीलकंठ बायपास मार्ग गरुड़ चट्टी से पटना होते हुए भादसी नीलकंठ बनना था भादसी से पटना की ओर लगभग आधा निर्माण हो चुका है लेकिन वाद होने के कारण अवशेष मार्ग बचा है यदि उक्त मार्ग का निर्माण हो जाता है तो यात्रियों को काफी सुविधा मिल जाएगी साथ ही स्थानीय व्यक्तियों को आवाजाही में काफी सुविधा मिलेगी ।

 

बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हुई देवभूमि, अराध्य देव शिव को जलाभिषेक को लगी लंबी कतारें

 

“मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) तथा राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने भी जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि तथा खुशहाली हेतु प्रार्थना की”

देहरादून, महाशिवरॎत्रि के पावन पर्व पर बम-बम भोले के जयकारों से उत्तराखण्ड़ का हर कोना सुबह से ही गुंजायमान होने लगा। लोग अपने आराध्य देव शिव को जलाभिषेक करने के लिये सुबह से ही मंदिरों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे | भगवान शिव के ससुराल हरिद्वार सहित, पूरे गढ़वाल और कुमाऊं में भोले के जलाभिषेक का दौर दिनभर जारी रहा । देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्‍वर मंदिर में तो देर रात 12 बजे से ही भक्‍तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) तथा राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने भी जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि तथा खुशहाली हेतु प्रार्थना की। दून के टपकेश्वर महादेव में हफ्ते भर चलने वाला मेला आज से शुरू हो गया, बूढ़े बच्चे, जवान सभी ने मेले का आनन्द उठाया, मेले में झूले, मौत का कुआं के साथ साथ कई आकर्षक दुकानें भी लगी हैं |May be an image of 3 people

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चकरपुर, खटीमा में स्थित बनखंडी महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस शुभ अवसर पर उन्‍होंने प्रभु शिव से समस्त देशवासियों हेतु सुख-समृद्धि, मंगल एवं कल्याण की कामना की।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) तथा राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने भी जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि तथा खुशहाली हेतु प्रार्थना की। महाशिवरात्रि के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में भगवान शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर के प्रबंधक विश्वेश्वर पुरी बाबा ने बताया कि आज के दिन भगवान शिव और माता सती का विवाह हुआ था |

May be an image of 2 people and people standing
देहरादून में श्रद्धालु भोलेनाथ को जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर उन्हें बेलपत्र, भांग, दूध, धतूरा, आदि का भोग लगा रहे हैं। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की लंबी कतारें लगीं हैं। मंदिरों में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस और सेवादार व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, जंगम शिवालय पलटन बाजार, पंचमुखी हनुमान मंदिर आराघर चौक, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, शिव मंदिर जाखन, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, नर्वदेश्वर मंदिर डानलवाला, आदर्श मंदिर पटेलनगर, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर समेत विभिन्न मंदिर समितियों की ओर से विशेष तैयारी की गई। पंडितों द्वारा शिवालयों में महामृत्युंजय मंत्र के पाठ किए जा रहे हैं |

देहरादून जिले के विभिन्न मंदिरों में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इसी के साथ डोईवाला के ही ग्रामीण क्षेत्र कुड़कवाला, बुल्लावाला, भानियावाला, नागल बुलंदावाला, दूधली, थानो, भोगपुर, रानीपोखरी, इठारना आदि विभिन्न गांव में भी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही और उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

लच्छीवाला में आयोजित मेले में भी ग्रामीणों ने झूलों का लुफ्त उठाया। मेले में खूब भांग भी घोटी गई। महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार अलसुबह से ही लच्छीवाला स्थित लक्षेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। यहां भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही लच्छीवाला में आयोजित मेले का लुफ्त उठाते हुए बच्चों ने झूला झूल कर अपना मनोरंजन भी किया। तो वहीं कुछ युवा भांग से निर्मित ठंडाई का भी आनंद लेते दिखे।

जौनसार बावर के पांडव कालीन शिव मंदिर लाखामंडल में धौरा गांव के पास पांच दिन पहले पर्यटन विकास कार्य के चलते खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से मिले अद्भुत शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। इसके अलावा सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर हनोल के अलावा क्षेत्र के अन्य मंदिरों में देव दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा |

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उत्तरकाशी में विश्वनाथ मंदिर, कालेश्वर मंदिर, गोपेश्वर मंदिर और धौंतरी क्षेत्र के तामेश्वर मंदिर में तड़के से ही जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है। मंदिरों के आसपास जय भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। उमंदिर में भी भीड़ उमड़ी। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने उचित इंतजाम किए गए हैं। बड़े हर्ष उल्लास के साथ यहां पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है, चमोली जिले के गोपेश्वर में गोपीनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दोपहर तक मंदिर में ‌भक्तों की भीड़ लगी रही।
नीलकंठ महादेव मंदिर ॠषिकेश में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं में उत्‍साह दिखाई दे रहा है। नीलकंठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी हुई है। यहां श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मत्था टेका। यहां मंगलवार दोपहर तक श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर चुकी थी। उत्तराखण्ड़ के पौड़ी, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा सहित प्रदेश के सभी जगह लोग शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाने के लंबी लाइनों में लगे रहे | सुबह से ही मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे लगने शुरू हो गये थे |

 

पौड़ी के क्यूंकालेश्वर मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए भक्‍तों की लंबी लाइन लगी रही। कोविड काल के बाद यह पहला मौका है, जिसमें इस बार प्रशासन ने मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए कोई रोक नहीं लगाई है। रुड़की के श्रीजीवन मुक्त प्रेम मंदिर में शिवरात्रि पर भक्‍तों ने जलाभिषेक किया। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।

कुमाऊं मंडल के शिव मंदिरों में भी शिव भक्‍तों की उत्‍साह देखने को मिला। बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में भक्‍तों की भीड़ उमड़ी। शिव के जयकारों से बागेश्‍वर नहीं गूंज उठी।