यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स समारोह का आयोजन 30 अप्रैल को नई दिल्ली होगा
ब्रैकिंग : कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधान सभा सदस्यता से दिया त्याग पत्र
देहरादून, चंपावत विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंजूर कर लिया गया | इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे|
विधानसभा अध्यक्ष के यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर पहुंचकर विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा| इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कैलाश चंद्र गहतोड़ी के इस्तीफे को स्वीकार करने की घोषणा की|
विरासत का छठा दिन : आमिर अली खान की सरोद वादन प्रस्तुति से सराबोर हुये दर्शक
‘विरासत का मुख्य आकर्षण सेंट कबीर अकादमी के अक्षत जोशी थे जिन्होंने जाइलोफोन पर अपनी प्रस्तुति देकर मौजूद दर्शकों को आनंदित किया’
देहरादून, विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022 के छठा दिन की शुरुआत ’विरासत साधना’ कार्यक्रम के साथ हुआ। विरासत साधना कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून के 12 स्कूलों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 17 बच्चों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत, गायन और नृत्य पर अपनी प्रस्तुतियां दी। विरासत अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को उनकी जड़ों से जोड़ना और भारतीय शास्त्रीय संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास कर रहा है। शो का मुख्य आकर्षण सेंट कबीर अकादमी के अक्षत जोशी थे जिन्होने जाइलोफोन पर अपनी प्रस्तुति देकर मौजूद दर्शकों को आनंदित कर दिया। विरासत साधना कार्यक्रम में छात्रों ने भरतनाट्यम और कथक नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी वही स्वर गायन में राग बागेश्री और राम का गुण गान जैसे गायन से छात्रों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विरासत साधना में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों में आईटी चिल्ड्रन एकेडमी-नृत्य किंकीनी, झंकार डांस स्कूल, ओलंपस हाई स्कूल, द ओएसिस, स्वामी वीणा महाराज म्यूजिक एंड डांस एकेडमी, गली म्यूजिक एकेडमी, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट जूड्स स्कूल, हिल फाउंडेशन स्कूल, सेंट कबीर अकादमी और ग्राफिक एरा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ एवं कालू राम बमानिया द्वारा लोक संगीत प्रस्तुत किया गया। कालू राम बमानिया मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के एक लोक गायक हैं और वे सूफी, भक्ति और पारंपरिक लोक गीत को गाना पसंद करते है। वे अपने अनोखे तरीके से कबीर भजन, मीरा, सूरदास, गोरखनाथ कि रचना भी गाते हैं। उनका मानना है कि कबीर एक संपूर्ण दर्शन है और भगवान सभी के भीतर हैं जो दूसरों के प्रति अच्छाई भगवान को सदेव जगाये रखता है,
वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्य प्रस्तुतियों में शिंजिनी कुलकर्णी द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिंजिनी कुलकर्णी कालका बिंदादीन वंश की नौवीं पीढ़ी में जन्मी है एवं वे प्रसिद्ध कथक नर्तक स्व पं बिरजू महाराज की पोती हैं। उन्होंने कथक नृत्य का प्रशिक्षण अपने दादा से पांच साल की उम्र में सीखना शुरू किया था।
उन्होंने भारत में खजुराहो नृत्य महोत्सव, ताज महोत्सव, कालिदास महोत्सव, कथक महोत्सव आदि जैसे प्रतिष्ठित समारोहों में अपने नृत्य का प्रदर्शन किया है। वही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, ह्यूस्टन, मिनियापोलिस, बैंकॉक, तेहरान जैसे जगहो में भी अपनी प्रस्तुति दिए हैं। शिंजिनी कुलकर्णी को अपने दादाजी की नृत्यकलाओं जैसे नृत्य केली, होली उत्सव, कृष्णयन और लोहा का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। शिंजिनी कुलकर्णी ने आज के अपने प्रस्तुति को अपने गरू और नाना जी स्व प बिरजु महाराज को श्रद्धांजलि स्वरूप भेट किया जो 13 मातृ जैत ताला है। इस प्रस्तुति में सितार पर विशाल मिश्रा, वोकल में जकी खान, पदांत पर आर्यव आनंद एवं तबला पर शुभ महाराज थे।
आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुतियों में आमिर अली खान द्वारा सरोद वादन कि प्रस्तुतियां हुई। आमिर अली खान भोपाल के संगीतकारों के एक प्रसिद्ध परिवार से हैं और वे अपने परिवार की सातवीं पीढ़ी के संगीतकार हैं। उन्होंने अपने दादा उस्ताद अब्दुल लतीफ खान से सरोद बजाना शिखा जो एक प्रसिद्ध सारंगी वादक थे। उनके पिता नफीज अहमद खान, एक तबला वादक हैं और जो अक्सर अपने बेटे के साथ जाते हैं।
आमिर अली खान जी को सरोद से लगाव तब हुआ जब उनके पिता ने उन्हें उस्ताद अमजद अली खान के संगीत कार्यक्रम में ले गए, जिनसे वे सरोद वादन सीखना चाहते थे, लेकिन चूंकि वे अपनी प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थे, इसलिए आमिर ने अपने बड़े भाई उस्ताद के कुशल मार्गदर्शन में सरोद बजाना सीखा। आज के कार्यक्रम में उन्होंने जै उजाला, विलवत तीन ताल एवं मध्ले तीन ताल पर अपनी प्रस्तुति दी।
इस 15 दिवसीय महोत्सव में भारत के विभिन्न प्रांत से आए हुए संस्थाओं द्वारा स्टॉल भी लगाया गया है जहां पर आप भारत की विविधताओं का आनंद ले सकते हैं। मुख्य रूप से जो स्टाल लगाए गए हैं उनमें भारत के विभिन्न प्रकार के व्यंजन, हथकरघा एवं हस्तशिल्प के स्टॉल, अफगानी ड्राई फ्रूट, पारंपरिक क्रोकरी, भारतीय वुडन क्राफ्ट एवं नागालैंड के बंबू क्राफ्ट के साथ अन्य स्टॉल भी हैं।
जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद एमसीडी की तरफ से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हुई. हालांकि कुछ देर बाद ही कोर्ट की तरफ से रोकने का आदेश दे दिया गया , लेकिन उसके बावजूद तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है.
कोर्ट में फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। इस दौरान इलाके में लोग बुलडोज़र की कार्रवाई से बेहद परेशान दिखे। खासतौर पर महिलाओं का गुस्सा साफ देखने को मिला उन्होंने कहा- सब कुछ तोड़-फोड़ दिया गया है, अब बचा क्या है? .. इस दौरान एक महिला ने कहा उनके पति की पान की दुकान है जिसे आज अतिक्रमण की कार्रवाई में तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि यह दुकान 35 साल से इलाके में है जिससे उनकी रोजी-रोटी चल रही थी, लेकिन आज इस दुकान को भी तोड़ दिया गया.
कल फिर SC में होगी सुनवाई
बता दें कल सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर फिर सुनवाई होनी है. इससे पहले जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने देश के कई राज्यों में चल रहे बुलडोज़र एक्शन के खिलाफ अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी. कोर्ट में दुष्यंत दवे ने इस मामलें को रखा. उन्होंने कहा कि सरकार अवैध तरीके से कार्रवाई कर रही है और नोटिस भी नहीं दिया. इस पर CJI ने आदेश दिया गया कि यथास्थिति बरकरार रखी जाए.
एमसीडी 20 और 21 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने वाली थी. इसी के तहत जहांगीरपुरी इलाके में आज बुलडोजर चलाया गया. लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने कहा कि यथास्थिति बनी रहे.
बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस कार्रवाई में सड़क के पास पड़े कबाड़ और कचड़े को बुलडोजर से हटाया जाएगा. सूत्रों की मानें तो किसी के घर पर बुलडोजर चलने की संभावना कम है।
जहांगीरपुरी हिंसा में 23 लोग गिरफ्तार
जहांगीरपुरी में शनिवार को शुभरात्रि के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए । पुलिस के अनुसार झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। एनडीएमसी ने उत्तर पश्चिमी पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि एक विशेष संयुक्त अतिक्रमण विरोधी कार्यक्रम जहांगीरपुरी में निर्धारित है इसलिए इलाके में पुलिसबल की तैनाती की जाए. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और कई की धरपकड़ अभी भी वीडियो के आधार पर जारी है।
कोरोना वायरस को लेकर फिर बढ़ा खतरा, तीन महीने बाद आर वैल्यू 1 के पार पहुंची
नई दिल्ली, भारत में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चेन्नई में इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस की ओर से गई स्टडी में कहा गया है कि देश में कोविड की की प्रजनन दर यानी ‘आर’ वैल्यू करीब तीन महीने बाद 1 को पार कर गया है।
स्टडी में कहा गया है कि जनवरी के बाद पहली बार आर वैल्यू बढ़कर एक से ज्यादा हुआ है। जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
सीताभरा सिन्हा के अनुसार, देश का आर-वैल्यू पिछले कुछ हफ्तों में लगातार बढ़ रहा है। बीते हफ्ते (12-18 अप्रैल के बीच) ये 1.07 रहा है। सिन्हा ने कहा कि पिछली बार आर-वैल्यू 1 से ऊपर 16-22 जनवरी के बीच रहा था, तह ये 1.28 था। उन्होंने कहा है कि आर-वैल्यू में यह वृद्धि केवल दिल्ली बल्कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कारण भी है।
आर वैल्यू का एक से ऊपर जाना क्यों चिंता की बात
‘R वैल्यू’ से मतलब कोरोना वायरस की प्रजनन दर से है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति जितने लोगों को संक्रमित करता है, उसके ही ‘R वैल्यू’ कहते हैं। यानी कोविड-19 से संक्रमित एक शख्स एक व्यक्ति को संक्रमित करता है तो R वैल्यू 1 होगी और एक संक्रमित व्यक्ति से औसतन 2 लोगों में संक्रमण फैलता है तो वैल्यू दो होगी। इसी तरह 1 से कम का ‘R’ वैल्यू से पता चलता है कि कम से कम एक अकेला रोगी औसतन एक से कम व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है। इसलिए डॉक्टर चाहते हैं कि महामारी के समय में ‘R’ वैल्यू 1 से कम हो। ताकी यह सुनिश्चित हो कि वायरस अब बहुत कम फैल रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक, ‘R वैल्यू’ का 1 से अधिक होना कोरोना की नई लहर का भी एक संकेत होता है।
ओएनजीसी ने कंपोनेंट योजना के तहत मंदिर को समर्पित किया एक लाख रुपए का सामान
देहरादून, सामाजिक सरोकार को लेकर ओएनजीसी ने करनपुर स्थित श्री बाल्मीकि मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंदिर समिति को एक सौ कुर्सियां एवम् एक साउंड सिस्टम प्रदान किया गया। ओएनजीसी कंपोनेंट योजना के अंतर्गत एसटी/एससी एसोसिएशन के यह सामान सुरेन्द्र कटारिया और मुख्य वित्त प्रबंधक रनवीर सिंह तोमर ने नंदा फाउंडेशन के सहयोग से मंदिर समिति को भेंट किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कटारिया ने अपने संबोधन में बताया कि ओएनजीसी देश के नवरत्न कंपनी है जो सामाजिक दायित्व के तहत सीएसआर फंड से हर वर्ष 300 करोड रुपए इस तरह के सहायता के कार्यों में खर्च करती है, जिसमें उत्तराखंड के एससी, एसटी समुदाय के लिए ₹58 करोड़ का बजट है, जिसमें से आज करीब ₹1लाख का यह सामान मंदिर के प्रयोग हेतु मंदिर समिति को प्रदान किया जा रहा है। समिति ने इस अवसर पर नंदा फाउंडेशन का भी आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर मंदिर समिति ने ओएनजीसी के अधिकारियों एवम् अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया ।
IAS टॉपर टीना डाबी आज कर रहीं दूसरी शादी, प्रदीप गवांडे के साथ लेंगी 7 फेरे, जानें कौन होंगे
जयपुर. अपनी दूसरी शादी और हमसफर के लेकर पिछले एक महीने से चर्चा में आईं यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी आज दुल्हन बनने जा रही हैं। वह अपने नए लाइफ पार्टनर आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दोनों अफसर जयपुर के एक पांच सितारा होटल में सात फेरे लेंगे। जिसमें दोनों के इस विवाह समारोह में वर और वधू पक्ष के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल होंगे। इस शादी में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के साथ प्रदेशभर से जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। डाबी और गावंडे दोनों के परिवार के सदस्य इस शादी के लिए खासा उत्साहित हैं।
होटल को फूलों और लाइटिंग से पूरी तरह से सजा दिया गया है। आने वाले मेहमानों के रहने का खास इंतजाम भी किया जा चुका है। महिला गेस्ट के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। टीना और प्रदीप की शादी को काफी हाई प्रोफाइल (High Profile Marriage) माना जा रहा है इसलिए तैयारी भी एकदम शानदार की गई है।
शादी में राजस्थानी खाने के साथ ही चाइनीज, पंजाबी, मराठी, गुजराती व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे। इसके अलावा फास्ट फूड से लेकर और भी स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था होगी। होटल की आधिकारिक वेबसाइट ihg के मुताबिक यह होटल जयपुर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डे से कुछ ही मिनट की दूरी पर है।
प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र की एक मराठी फैमिली से संबंध रखते हैं। जानकारी के अनुसार आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे कोर्ट मैरिज या मराठी रीति-रिवाज से शादी कर सकते हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के 7 नए केस
देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 40 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.48% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,263 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,734 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.18% है। वहीं, इस साल अब तक 274 मरीजों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 3, हरिद्वार में 3 और अल्मोड़ा में 1 नया कोरोना मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 7,960 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 80,83,838 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,30,970 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 4,86,918 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 1,72,297 बच्चों को पहली डोज लगी है।
कैलाश खेर परमार्थ निकेतन पहुंचे,एकेडमी फॉर लर्निग आर्ट खोलने की बात कही
ऋषिकेश। विख्यात सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर बुधवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन में कैलाश खेर एकेडमी फॉर लर्निग आर्ट खोलने की बात कही। इसमें संगीत और अध्यात्म का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बुधवार को विख्यात सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि पावन कैलाश की धरती पर भगवान शिव विराजमान होते हैं। लेकिन आज शिव की धरती पर अपने कैलाश पधारे है। कैलाश खेर का स्वभाव, प्रभाव और प्रभुभाव अद्भुत है। सूफी गायक कैलाश खेर ने कहा कि बच्चों के अन्दर जो कलायें हैं, उन्हें निखारने में मदद करें। न कि उन पर परीक्षा में 99 प्रतिशत लाने हेतु दबाव बनायें। माता-पिता अपने ख्वाब को अपने बच्चों पर न थोपें, बल्कि बच्चों को अपने वेग के साथ आगे बढ़ने दें।
गोमांस मिलने पर बवाल: गुस्साए लोगों ने दुकानदार को पीटा, पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया
डोईवाला । डोईवाला कोतवाली अंतर्गत माजरी ग्रांट फन वैली के सामने एक कबाड़ी की दुकान में बोरे में गोमांस भरा मिला। जिसकी सूचना तेजी से क्षेत्र में फैली तो हंगामा खड़ा हो गया। हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। आरोप लगाया जा रहा है कि कबाड़ी की दुकान की आड़ में गोकशी का धंधा किया जा रहा है।
बुधवार को एक कबाड़ी की दुकान में गोमांस मिलने से क्षेत्र में बवाल मच गया। बात हाथापाई पर उतर आई। आक्रोश जताते हुए हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को अलग किया। भारी संख्या बल में पहुंची पुलिस ने लोगों को यहां से हटाया। संगठन के लोग दुकानदार को उनके हवाले करने की मांग पर अड़े थे। आक्रोशित भीड़ को संभालना पुलिस के लिए कठिन होता गया। सख्ती दिखाने के बाद पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लिया। सीओ अनिल शर्मा, प्रशिक्षु कोतवाल चंद्रशेखर, वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह, लाल टप्पर चौकी प्रभारी कविंद्र राणा काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत किया। आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। हिंदूवादी संगठन के लोग काफी देर तक हाईवे पर नारेबाजी कर हंगामा करते रहे। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से माहौल खराब हो रहा है। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद भी लोगों को गुस्सा शांत नहीं हुआ। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में प्रतिभाग करने के लिए गुरुकुल कांगड़ी की टीम रवाना
हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) खेलो इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी गेम्स मे भाग लेने के लिए गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की बाक्सिंग एवं कराटे इवेन्ट मे भाग लेने के लिए टीम रवाना हो गई। टीम के साथ कन्टीजेंट मैनेजर के रूप में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कनिक कौशल को भेजा गया है। बैंगलोर मे 24 अप्रैल से 3 मई तक खेलो इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभारी शारीरिक शिक्षा डॉ0 अजय मलिक ने बताया कि जिन विश्वविद्यालयों ने इन्टर यूनिवर्सिटी खेलों मे बेहतर प्रदर्शन किया है उन विश्वविद्यालयों की टीम ही खेलो इण्डिया मे प्रतिभाग कर रही है। जिसमे गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की महिला वर्ग की व्यक्तिगत इवेन्ट बाक्सिंग ;50.आयु वर्गद्ध एवं कराटे ;48.आयु वर्गद्ध में खेलो इण्डिया के लिए चयन हुआ है। महिला वर्ग की व्यक्तिगत इवेन्ट बाक्सिंग में शिवानी तथा कराटे में अंजली बिष्ट का चयन हुआ है।
कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि छात्रायें भी खेलो मे अब पीछे नही है। वह भी अपने बेहतर प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रही है। कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार ने प्रतिभाग करने वाली खिलाडी छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डॉ0 शिवकुमार चौहानए डॉ0 कपिल मिश्रा डॉ0 अनुज कुमार डॉ0 प्रणवीर सिंह सुनील कुमार दुष्यंत राणा अश्वनी कुमार संतोष रॉय राजेन्द्र सिंह आदि ने भी अग्रिम शुभकामनाये दी।
दिव्यांगों को ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी
हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) सक्षम संस्था के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि सक्षम उत्तराखंड प्रांत और हरिद्वार इकाई के संयोजन में एनआईवीएचए देहरादून के सहयोग से ऐसे दिव्यांग भाई बहनों को आवश्यक उपकरण बांटे गए जिन्हें 04 जनवरी को श्रीप्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित कैंप में उपकरण नहीं मिल पाया था। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर भविष्य में उपकरण देने का वादा किया गया था। इस कड़ी में दिव्यांग लोगो को मंगलवार ट्राइसाइकिलए व्हील चेयर और कान की मशीन दी गई। उन्होंने कहा कि आगे भी सक्षम द्वारा इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर प्रमोद शर्मा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को 40 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल सहित अन्य उपकरण दिए गए। इसके बाद मई माह में एक बार फिर शिविर लगाने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर ललित पंत रामकुमार मिश्रा प्रदीप सैनी विश्वास सक्सेना मानसी मिश्रा ओम प्रकाश दुदेजा रवि भूषण जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
महात्मा हंसराज की जयंती पर वेबिनार का आयोजन
हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चेप्टर द्वारा महात्मा हंसराज की जयंती पर वेबिनार आयोजित कर उनको नमन की गया इस अवसर पर राष्ट्रिय अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य ने नमन करते हुये कहा कि महात्मा हंसराज का योगदान भारतीय समाज में अमूल्य है। इन्होंने शिक्षा और दर्शन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। शिक्षा और समाज में किए गए उनके कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।
उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने नमन करते हुये कहा कि महात्मा हंसराज पंजाब ही नहीं देश के प्रसिद्ध आर्य समाज के अग्रणी नेता समाज सुधारक तथा शिक्षा शास्त्री के रूप में जाने जाते हैं। वे आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों से महात्मा हंसराज काफी प्रभावित हुए थे।
डॉ सुनील बत्रा ने कहा कि महात्मा हंसराज एक राष्ट्रभक्त भी थेए परंतु असहयोग आंदोलन के समय उन्होंने डी ए वी कॉलेजों को बन्द करने का घोर विरोध किया था। उनका कहना था कि इन कॉलेजों पर न तो विदेशी सरकार का कोई नियंत्रण है और न ही ये सरकार से किसी प्रकार की सहायता लेते हैं। महात्मा हंसराज जातिवाद के प्रबल विरोधी थे और इसे हिन्दू धर्म की उन्नति के मार्ग की बहुत बड़ी बाधा मानते थे। उन्होंने शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया था।
इस अवसर पर विमल कुमार गर्ग डॉ पवन सिंह डॉ विशाल कुमार गर्ग डॉ अतर सिंह विमल कुमार गर्ग प्रवीण वैदिक कमला जोशी डा0 पंकज कौशिक हेमंत सिंह नेगी नीलम रावत साधना रावत कंडारी नुपूर पाल अनिल कंसल प्रमोद शर्मा डॉक्टर मनीषा दीक्षित डॉ प्रेम प्रकाश अंजली माहेश्वरी सर्वेश गुप्ता लतिका आर्य करुणा माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे