Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowरोबोटिक्स पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रोबोटिक्स पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार 19 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में पांच दिवसीय एआईसीटी द्वारा प्रायोजित रोबोटिक्स कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें देश के 19 राज्यों उसके 170 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया कार्यशाला में देश के जानमाने विषेशज्ञ भाग ले रहे हैं जो प्रतिभागियों को रोबोटिक्स की बारीकियों के बारे में जानकारी देंगे  le विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने आत्मनिर्भर भारत में रोबोटिक्स का महत्व बताया एवं रोबोटिक्स से किस प्रकार शिक्षक आने वाले समय में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स की बारीकियों से अवगत करा सकते हैं जिससे भविष्य में छात्र अपना स्टार्टअप  शुरू कर उत्तम रोजगार देने में सक्षम हो सकें |

कार्यशाला के निदेशक प्रोफेसर (डॉ) पंकज मदान ने गुरुकुल की शिक्षा पद्धति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोबोटिक्स तकनीक से हम महिलाओं को किस प्रकार आत्मरक्षा के उपयोग कर सकते हैं |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपांशु गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर कंस्ट्रक्ट लर्निंग सलूशन प्राइवेट लिमिटेड एवं नरेश कंटूर  सीईओ सिस्टम इंटरनेशनल ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स रोबोटिक्स की कार्यशाला एवं भविष्य में रोबोटिक्स की अपार संभावनाओं के बारे में बताया |

कार्यक्रम के समन्वयक गजेंद्र सिंह रावत ने रोबोटिक्स को उपयोग में हमारी जीवन पद्धति में क्या सुधार हो सकता है इसके बारे में जानकारी दी |

अंत में अंकुर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यशाला में डॉ मयंक अग्रवाल, संजीव लांबा, डॉ शोभित श्रीवास्तव, योगेश कुमार, बृजेश कुमार, आशीष धमान्दा  आदि लोगों ने कार्यशाला में योगदान दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments