Saturday, July 19, 2025
HomeStatesUttarakhandश्रीदेव सुमन उपजिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर को ओएनजीसी ने दिये चिकित्सा उपकरण

श्रीदेव सुमन उपजिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर को ओएनजीसी ने दिये चिकित्सा उपकरण

ॠषिकेश (नरेन्द्रनगर), पर्वतीय क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये ओएनजीसी ने सार्थक पहल की है, टिहरी जनपद के श्री देव सुमन उपजिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर को ओएनजीसी ने विवेकानंद फाउंडेशन के माध्यम से चिकित्सा उपकरण प्रदान किये, नरेन्द्रनगर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में जिसमें मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. श्याम विजय, विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार शर्मा एचसीए ओएनजीसी, अतिविशिष्ट अतिथि सचिन गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर ईएनटी के चिकित्सा उपकरणों को विधिवत् जनता को समर्पित किया ।
इस मौके पर ओएनजीसी के प्रधान मनाव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि ओएनजीसी सामाजिक सरोकार के तहत राज्य के पर्वतीय भूभाग में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, महिला सशक्तिकरण आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है और आगे भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु अपनी सहभागिता निभाता रहेगा, संस्था के संरक्षक सचिन गुप्ता ने बताया कि संस्था उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण को लेकर प्रयासरत रही है और भविष्य में भी आवश्यक्तानुसार संस्था अपना योगदान देते रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने कहा कि ओएनजीसी के सहयोग से संस्था द्वारा दिए गए उपकरणों की अस्पताल में अत्यधिक आवश्यकता थी जिनका लाभ अब आम जनमानस को मिल सकेगा, उन्होंने इसे स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के हेतु अनोखी पहल बताया।
इस मौके पर ओएनजीसी के उप महाप्रबंधक अवनीश कुमार यादव, डीजीएम विशाल कुमार शर्मा, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. सुनीता कुमारी, अनूप कृषाली फार्मेसी अधिकारी, आरएस मेहरा, सुनीता नेगी नर्सिंग अधिकारी, संस्था के सदस्य आयुष खोलिया, दीपक जोशी, प्रकाश खोलिया, वीरेंदर के साथ समस्त चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments