Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowओएनजीसी और पीसीआरए ने निकाली साईकिल रैली : स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण...

ओएनजीसी और पीसीआरए ने निकाली साईकिल रैली : स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए साईकिल चलाना महत्वपूर्ण : मेयर

देहरादून, ओएनजीसी और पेट्रोलियम कंजर्वेसन एंड रिसर्च एसोशियेसन द्वारा रविवार 31 जनवरी को ओएनजीसी केन्द्रीय विद्यालय के ग्राउंड से साईकिल रैली निकाली गई । मुख्य अतिथि मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा ने स्टेडियम से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

स्वास्थ्य पर्यावरण और ईधन संरक्षण का संदेश प्रचारित और प्रसारित करने के लिए साइकिल रैली के लिए लोग प्रातःकाल 6.30 बजे से ही ग्राउंड में एकत्र होना प्रारंभ हो गए थे और उनमें गजब का उत्साह दिखाई पड़ रहा था। मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, प्रधान निगमित प्रशासन विपुल कुमार जैन, मनोज बड़थ्वाल ईडी एवं हैड ओएनजीसी अकादमी, तरूण शाह बेसिन मैनेजर फ्रंटियर बेसिन, नीरज गुप्ता पीसीआरए, रैली समन्वयक रजनीश बडोनी आदि ने प्रारंभ में ग्राउंड में सभी लोगों को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण की प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि हमें अपने सभी कार्यालयों में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सके।

इसके लिए लोगों को जागरूक करें जिससे भावी पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिशिचित कर एक नए व स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकें। इस अवसर पर मेयर  सुनील उनियाल गामा ने कहा कि ओएनजीसी और पीसीआरए ने रैली का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी शहर के विकास के लिये हमेशा सकारात्मक पहल करने के साथ निगम को आर्थिक मदद भी समय समय पर करती रहती है, इस अवसर पर प्रधान निगमित प्रशासन विपुल कुमार जैन ने कहा हमें सिर्फ एक दिन की रैली तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि ईधन की बचत के लिए लगातार कार्य करना होगा, हैड ओएनजीसी अकादमी मनोज बड़थ्वाल ने स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए साईकल चलाने को महत्वपूर्ण बताया।  बड़थ्वाल ने इस अवसर पर 2015 में हुये पेरिस एग्रीमेंट का भी जिक्र किया जिसमें कार्बन एमीनेशन को हटाना मुख्य उद्देश्य था |

इस अवसर पर ओएनजीसी के प्रधान निगमित प्रशासन विपुल कुमार जैन ने मुख्य अतिथि गामा का स्वागत और अभिनन्दन किया। रैली में कोरोना संक्रमण की वजह से कम प्रतिभागिता निभायी गई, फिर भी 400 से ज्यादा लोगों ने साईकिल रैली में भाग लिया, जिसमें ओएनजीसी कार्मिक और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया | साईकिल रैली केन्द्रीय विद्यालय ग्राउंड से शुरू हो कर चकराता रोड, बिंदाल पुल, घंटाघर, राजपुर रोड, दिलारम चौक, गढ़ी कैंट केडीएमआईपीई चौक से होते हुए वापस केन्द्रीए विद्यालय ग्राउंड पहुंची।

इस अवसर पर पीसीआरए देहरादून के उप निदेशक और राज्य समन्वयक श्री नीरज गुप्ता, ओएनजीसी के प्रधान निगमित प्रशासन विपुल कुमार जैन, सक्षम रैली के समन्वयक महाप्रबंधक (ईएंडटी) रजनीश बडोनी, महाप्रबंधक/प्रभारी सीएसआर रामराज द्विवेदी और महाप्रबंधक(ईएंडटी) कमलेश डोभाल, महाप्रबंधक अजय कलसी आदि सहित बड़ी संख्या ओएनजीसी अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे। अंत में रैली से वापस आकर अनेक प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए और स्वस्थ रहने के लिए साईकिल चलाने को आवश्यक बताया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments