Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Now सिरवाड़ी गांव मे बादल फटा आधा दर्जन आवासीय भवनो सहित कृषि भूमि...

 सिरवाड़ी गांव मे बादल फटा आधा दर्जन आवासीय भवनो सहित कृषि भूमि को भारी छति

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- कल रात जनपद के विभिन्न छैत्रो में हुई भारी वारिस आफत लेकर आयी । विकासखंड जखोली की बांगर पट्टी के सिरवाड़ी गांव में अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है। लगभग आधा दर्जन आवासीय भवनो को भारी नुकसान की सूचना है।
देर रात से हुई भारी वारिस से ग्राम पंचायत सिरवाड़ी-पूलन में‍ दो दर्जन के करीब आवासीय भवनों को भारी क्षति हुई है। गांव के पैदल रास्ते, पेय जल लाईने और घराट अतिबृष्टि की भेंट चढ़ गए है। जबकि कास्तकारों की कृषि भूमि को भी भारी नुकसान हुआ है। अतिबृष्टि से आये मलबा कई आवासीय भवनो के अंदर घुस गया जिससे आवासीय भवनो को भी भारी नुकसान हुआ है। राहत भरी खबर ये रही कि अतिबृष्टि के चलते में कोई जन हानि नहीं हुई । गांव के हुकुम सिंह का घर मलबे में पूरी तरह तहस नहस हो गया है। भारी वारिस ने आसपास के छैत्र में भी काफी तबाही मचाई है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रणधार का भवन भी पूरी तरह खतरे की जद मे आ गया है। वहीं मयाली रणधार मोटर मार्ग पर भी जहाँ तहां मलबा आया है। ग्रामीणों का कहना है कि कल रात हुई अतिबृष्टि से सिरवाड़ी में वर्षों पूर्व गांव मे हुई त्रासदी की यादें ताजा कर गयी वर्ष 1986 में सिरवाड़ी गांव को भीषण प्रकृति का कहर का सामना किया जिसमें 13 लोगों को जान गवानी पड़ी थी ग्रामीण अतिबृष्टि के बाद लोग काफी भयभीत है। रात को ही ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सूचना दे दी गई थी सुबह होते ही प्रशासन की टीम गांव में पहुंच चुकी है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments