Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowगंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत एनएसएस ने किए गये कार्यक्रम आयोजित

गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत एनएसएस ने किए गये कार्यक्रम आयोजित

मसूरी। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज ने गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जिसका समापन स्वतंत्रता दिवस पर किया गया। इस मौके पर विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवी छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ स्वच्छता के लिए सेवा कार्य किए व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति नीरज ने बताया कि एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं ने पूरे सप्ताह 8 अगस्त से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां की जिसके तहत विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों मे ंसफाई अभियान चलाया, वृक्षारोपण किया, व गुगल मीट पर गंदगी मुक्त मेरा गांव नामक विषय पर ऑन लाइन निंबंध एंव पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें प्रथम स्थान पर कुमकुम, द्वितीय स्थान पर करिश्मा राणा एवं तृतीय स्थान पर मीनाक्षी रावत रही। इसी कड़ी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसके तहत प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया गया व लोगों को जागरूक किया गया तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ ही अभियान का समापन किया गया। सभी कार्यों में एनएसएस की छात्राओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या रितु रतूड़ी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति नीरज सहित शिक्षिकाएं मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments