Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowकॉर्बेट नेशनल पार्क : 15 अक्तूबर से कर सकेंगे रात्रि विश्राम, ढिकाला...

कॉर्बेट नेशनल पार्क : 15 अक्तूबर से कर सकेंगे रात्रि विश्राम, ढिकाला जोन 15 नवम्बर को पर्यटकों के लिये खुलेगा

रामनगर (नैनीताल),उत्तराखण्ड़ के नैनीताल जनपद में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम सुविधा 15 अक्तूबर से शुरू होगी। इसके लिए पार्क प्रशासन ने गेस्ट हाउसों का रंगरोगन और सैलानियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। हालांकि ढिकाला जोन को तय समय पर 15 नवंबर को ही पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

वैसे तो आमतौर पर कॉर्बेट पार्क हर साल 15 नवंबर को रात्रि विश्राम के लिए खुलता है, जबकि 15 अक्तूबर से बिजरानी जोन में डे विजिट शुरू हो जाती है। ढेला और झिरना जोन में पूरे साल डे विजिट रहती है।
मगर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च को पार्क बंद कर दिया था। इससे कॉर्बेट प्रशासन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। कॉर्बेट के आसपास के पर्यटन कारोबार पर भी गहरा असर पड़ा है। इसे देखते हुए वन विभाग ने 15 अक्तूबर से बिजरानी, ढेला, झिरना में नाइट स्टे शुरू करने का निर्णय लिया है। पार्क निदेशक राहुल ने बताया कि 15 अक्तूबर से पर्यटक रात्रि विश्राम कर सकेंगे। ढिकाला जोन को 15 नवंबर से खोलने की तैयारियां पूरी हैं। कॉर्बेट में एक माह पहले रात्रि विश्राम की व्यवस्था होने से पर्यटक खासे उत्साहित हैं |
बिजरानी जोन में बाघ देखने के अधिक उम्मीद होती है। वहां पर रात्रि विश्राम होने से पर्यटक बाघों का दीदार कर सकेंगे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments